Friday, 8 May 2020

बिग ब्रेकिंग:- रेवाड़ी सेक्टर 4 की महिला की जाँच रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

बिग ब्रेकिंग:- रेवाड़ी सेक्टर 4 की महिला की जाँच रिपोर्ट आयी पॉजिटिव 
रेवाड़ी 8 मई(नवीन शर्मा)
-हरियाणा का अब एक भी जिला नही कोरोना से अछूत
- रेवाड़ी के सेक्टर 4 की महिला की  कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव
-कल लिया गया था महिला व उसके बेटे व बेटी के सैंपल
-महिला के परिजन को हुआ था कोरोना
-कल सेक्टर 4 के कुछ घर व गलियां की गयी थी सील
-आसपास के एरिया को भी किया गया था सैनिटाइज
-हाल ही में परिजन से मिलकर गुरुग्राम से लौटी थी महिला
-बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जिले में पहली बार कोरोना के मरीज सामने आए हैं। रेवाड़ी के सेक्टर-चार की उस महिला व उसकी बेटी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसे बृहस्पतिवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके अलावा इस महिला की पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। महिला को उसके बेटे व बेटी के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

रेवाड़ी में पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही अब हरियाणा का एक भी जिला ऐसा नहीं बचा है जहां इस वायरस का संक्रमण ना फैला हो। गुरुवार को महेंद्रगढ़ जिले में कोरोना वायरस की एंट्री हुई थी।