-चार जुआरियों को काबू कर एक लाख तीन हजार के करीब नकदी की बरामद
-अलग-2 जगह से करीब तीन किलोग्राम गांजा सहित दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
रेवाड़ी 2 मई (नवीन शर्मा)गत दिवस धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास से सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने चार आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नंदरामपुर बास निवासी अजय, दयानंद, अरविंद कुमार व राजस्थान के खुशखेड़ा निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 1हजार तीन सौ रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ धारूहेड़ा थाना पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। गत दिवस सीआईए धारूहेड़ा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नंदरामपुर बास में जुआ खेल रहे है। सूचना के बाद सीआईए टीम ने मौके पर रेड की तथा आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए काबू कर लिया। मौके से ताश के पत्ते व एक लाख एक हजार तीन सौ रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिये धारूहेड़ा थाना पुलिस के हवाले किया गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
दूसरी ओर गत दिवस ही सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने ही अलग-2 जगहो पर कार्रवाई करते हुये नशा बेचते हुए दो लोगो को काबू किया है। टीम ने आरोपियो के पास से दो किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियो की पहचान गरीब नगर धारूहेड़ा निवासी कृष्ण उर्फ काली व बाम्बड़ निवासी सोनू के रूप में हुई है। दोनों आरोपियो के खिलाफ संबंधित थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी देते हुये सीआईए धारूहेड़ा प्रभारी कबूल सिंह ने बताया कि गत दिवस सूचना मिली थी कि गांव बाम्बड़ निवासी सोनू गांजा पत्ती बेचने का काम करता है। सूचना के बाद गांव में रेड की तथा आरोपी सोनू को रंगे हाथों गांजा बेचते हुए काबू किया गया है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 किलो 440 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को कसौला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। कसौला थाना पुलसि ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ धारूहेड़ा सीआईए की टीम ने ही वाल्मिकी बस्ती धारूहेड़ा में कार्रवाई करते हुए गरीब नगर निवासी कृष्ण उर्फ काली को 360 ग्राम गांजा के साथ काबू किया गया है। सीआईए धारूहेड़ा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारूहेड़ा थाना पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू की है।