रेवाड़ी में राहत की ख़बर एक कोरोना पॉजिटिव केस हुआ ठीक
रेवाड़ी, 23 मई(नवीन शर्मा) स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2380 सैंपल लिए गए हैं। 11 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक कोविड पॉजिटिव ठीक होकर अपने घर पंहुच गया है। अब जिला में दस एक्टिव कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि 2292 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, तथा शेष 77 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 1412 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं।