Saturday, 9 May 2020

कंटेनमेंट जोन में दूध, किरयाणा सामान, फल व सब्जियों की सप्लाई के लिए सप्लायर्स के नाम ,मोबाइल नम्बर व गाड़ी संख्या सहित सूची जारी

कंटेनमेंट जोन में दूध, किरयाणा सामान, फल व सब्जियों की सप्लाई के लिए सप्लायर्स के नाम ,मोबाइल नम्बर व गाड़ी संख्या सहित सूची जारी
रेवाड़ी, 9 मई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रेवाड़ी शहर में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में दूध सप्लाई, किरयाणा सामान सप्लाई, फल व सब्जियों की सप्लाई के लिए विभिन्न सप्लायर्स को अधिकृत किया गया है। 
ये करेंगे दूध, किरयाणा सामान, फल व सब्जियों की सप्लाई
जिलाधीश ने बताया कि केंटेनमेंट जोन में दूध की सप्लाई के लिए अमित सांगवान मोबाइल नंबर 9991122211 व 8569992888 तथा गाडी नंबर एचआर-47बी-8797, किरयाणा सामान के लिए हेमंत कुमार मोबाइल नंबर 9416445411 व 7027302711 व गाडी नंबर एचआर-66-9070 व एचआर-47डी-5145 व मैसर्ज एमएस केशव एजेंसीज कपूर सिंह चालक पुत्र रामचंद्र गाडी नंबर एचआर-47डी-8391 को अधिकृत किया गया है। फल एवं सब्जियों की सप्लाई के लिए प्रदीप कुमार मोबाइल नंबर 9728932590, अंगद मोबाइल नंबर 978102698, मुन्ना मोबाइल नंबर 9996647769, पवन मोबाइल नंबर 9896955939 व करण सिंह मोबाइल नंबर 9817432335 व मनीष सैनी गाडी नंबर एचआर-47डी-8146 को अधिकृत किया गया है।
ये हैं केंटेनमेंट जोन
कंटेनमेंट जोन में 1. पायलेट चौक से जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय मार्स हास्पिटल तक 2. मार्स हास्पिटल से महावीर सैनी के घर तक, कमला नगर कोनसीवास रोड पक्का नाला के साथ 3. महावीर सैनी के घर, कमला नगर, कोनसीवास रोड से पोसवाल चौक 4. पोसवाल चौक से पायलेट चौक तक, इस क्षेत्र में तीनों रोड के बीच का पूरा क्षेत्र व पक्का नाला, सेक्टर चार, शक्ति नगर, कृष्णा नगर का हिस्सा, कमला नगर का हिस्सा व पीवरा की ढाणी का हिस्सा शामिल है।