Friday, 22 May 2020

जानिए डीसी ने क्यों दिए आगामी आदेशों तक गुड बाजार बंद करने के आदेश

रेवाड़ी ब्रेकिंग 22 मई (नवीन शर्मा) लॉककडाउन के दौरान सोशल डिस्टेन्स की अनुपालना न होने की शिकायत की जांच उपरांत शहर का गुड़ बाजार आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि लोगों की स्वास्थ्य  सुरक्षा सर्वोपरि है। दूसरे स्थानों से भी अगर ऐसी शिकायत मिली और जांच में तथ्य सही मिलने पर उन स्थानो की दुकानों को बंद करवा दिया जएगा। धन्यवाद।