कल डीसी करेंगे व्यापारिक संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक
लॉकडाउन-4 के दौरान बाजार खोलने की गाइडलाइन पर होगा विचार विमर्श
रेवाड़ी, 19 मई(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह लॉकडाउन-4 के दौरान बाजार को खोलने को लेकर 20 मई बुधवार को शहर के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में व्यापारियों के साथ बाजार खोलने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श होगा। उपायुक्त ने कहा कि बुधवार दोहपर 12 बजे कैंप कार्यालय में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों को विचार विमर्श के लिए आमंत्रित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने उपरांत लॉकडाउन -4 के दौरान बाजार खोलने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।