Tuesday, 5 May 2020

CRIME BULLETIN 5 MAY

-शराब ठेकेदार से फिरौती मांगने के मामले में एक ओर आरोपी काबू
-देसी कट्टे के बल पर आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम
रेवाड़ी 5 मई ,(नवीन शर्मा)
बावल थाना पुलिस ने एक शराब ठेकेदार से देसी पिस्तौल के बल पर फिरौती मांगने के मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव शाहपुर निवासी अशोक के रूप में हुई है। सोमवार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उक्त वारदात में शामिल कई आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी देते हुए बावल थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि गांव आसलवास निवासी सीताराम ने गांव खेड़ा मुरार के पास ठेका लिया हुआ है। वारदात के दिन वह अपने एक साथी के साथ अपनी स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर ठेके के पास जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बुलेरो गाड़ी में सवार अशोक व अन्य ने उसे रास्ते में रोक लिया था। बदमाशों ने देसी पिस्तौल के बल पर हर रोज 10 हजार रुपए देने की डिमांड की थी। उस समय तो सीताराम वहां से निकल गया, लेकिन बाद में उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की थी और इसी कड़ी में बीती देर रात उक्त आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया वहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

-दहेज हत्या के मामले में आरोपी ससुर गिरफ्तार

कोसली थाना पुलिस ने पिछले दिनों एक विवाहिता द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपी पति को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान कोसली निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है। कोसली थाना प्रभारी ने बताया कि कोसली निवासी मंजू देवी ने 21 अप्रैल को घर में ही आत्महत्या कर ली थी। विवाहिता के पिता दादरी निवासी दिलबाग ने शिकायत दर्ज कराते हुए ससुरालियों पर मंजू को दहेज को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया था। मृतिका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी पति प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया था। देर शाम मामले में आरोपी ससुर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है।

-घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपी काबू

गांव मायण में घर में घुसकर एक परिवार पर हमला करने के मामले में खोल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मायण निवासी बाबूखान, मोनू खान व साजिद खान के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार मायण निवासी संतोष देवी ने शिकायत दर्ज कराते हुए दो दर्जन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया था कि आरोपी उसके घर में घुस आए और उसके व परिवार के साथ जमकर मारपीट की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

-ट्राली चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

बास रोड अलावलपुर में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान का ताला तोड़कर अंदर खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने के मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पटौदा निवासी गब्बर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार गांव भटसाना निवासी देवेन्द्र ने बास रोड अलावलपुर में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान खोली हुई है। लॉकडाउन के चलते उसकी दुकान बंद है। 27 अप्रैल को चोरों ने ताला तोड़कर अंदर खड़े ट्रैक्टर की ट्राली चोरी कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। देर रात पुलिस ने एक आरोपी गब्बर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया वहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।