जिले में केवल 11 केस एक्टिव ,12 हुए ठीक
रेवाड़ी 1जून (नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2735 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 23 कोविड-पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 12 कोविड पॉजिटिव ठीक होकर अपने घर पंहुच गए हैं। अब जिला में कोविड पॉजिटिव के 11 केस रह गए हैं। जबकि 2562 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 150 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 1122 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं।