-वारदात के कुछ घण्टो के भीतर ही पुलिस ने आरोपियो को किया गिरफ्तार
रेवाड़ी 2 मई (नवीन शर्मा)शहर से एक नाबालिग का अपहरण कर पास के ही एक गांव में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कुछ घण्टो के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी भी नाबिलग है। आरोपी को ज्युनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया गया वहाँ से उसे बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है। वही इस वारदात में सहयोग करने वाले तीनो आरोपियों को शनिवार कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार नाबालिग के पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बेटी घर के बाहर घूम रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवक उसे उठाकर ले गए और फिर पास के ही गांव में बने कोठरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबिलग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने ना केवल मामला दर्ज किया बल्कि वारदात के चंद घण्टो के भीतर ही चारो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।