Wednesday, 20 May 2020

बाजार खोलने की छूट को लेकर हुई बैठक,जानिए क्या बोले एडीसी राहुल हुड्डा

लॉकडाउन-4: जिला प्रशासन व व्यापारिक संगठनों की बाजार खोलने की छूट को लेकर हुई बैठक 
-- व्यापारिक संगठनों ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम अहम, प्रशासन के निर्णय का स्वागत करेंगे
रेवाड़ी, 20 मई(नवीन शर्मा)अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बुधवार को व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ लॉकडाउन- 4 के दौरान बाजार में मार्केट खोलने की छूट को लेकर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पिछली बार जब लॉकडाउन -3 के दौरान बाजार को छूट देने बैठक हुई थी,तब जिला रेवाड़ी ग्रीन जोन में था, और यह सभी के सहयोग से संभव हुआ था। आज परिस्थितियां विपरित हैं और कोरोना अपने जिले में आ चुका है। जिला में नौ नागरिक कोरोना पॉजिटिव है, इसलिए ज्यादा एहतिहात बरतने की जरूरत है। कोरोनो के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इसलिए सोशल डिस्टेसिंग ही एकमात्र ऐसा उपाय है जिससे हम कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ सकते हैं। 
  व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि शहर का  प्रत्येक व्यापारी और दुकानदार कोरोना की रोकथाम में जिला प्रशासन के साथ है। व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रशासन बाजार को खोलने में और छूट देने की जो भी गाइडलाइन जारी करेगा। सभी दुकानदार और व्यापारी उसका स्वागत व अनुपालना करते हुए प्रशासन का हर तरह से सहयोग करेंगे। 
  एडीसी हुड्डा ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि आपके सुझावों को मध्यनजर रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बाजार खोलने को लेकर छूट देने की नई गाइडलाइन जारी की जाएगी । बैठक में नप ईओ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कुछ दुकानदारों ने सोशल डिस्टेसिंग व नंबरिंग की अनुपालना नहीं की,जिस कारण नगर परिषद को 65 दुकानदारों के चालान करने पड़े और कई दुकानों को सील करना  पड़ा। एडीसी ने प्रतिनिधियों से कहा कि गाइडलाइन लॉकडाउन के  दौरान कोरोना से सभी के बचाव के लिए बनाई गई हैं ताकि सोशल डिस्टेसिंग की नियमों की अनुपालना हो सके । दुकानदार गाइडलाइन की पालना करें,  यह सभी के स्वास्थ्य सुरक्षा के हित में है। सभी नई गाइडलाइन जारी होने तक वर्तमान गाइडलाइन की अनुपालना करें । प्रशासन जल्द ही नई गाइडलाइन जारी कर  देगा। इस अवसर पर एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, नप ईओ डॉ विजय यादव सहित व्यापार मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
..