रेवाड़ी 24 मई (नवीन शर्मा)
-हमला करने पहुंचे दो आरोपी गिरफ्तार
-आरोपियों से एक चाकू बरामद
गांव बिहारीपुर में शनिवार की शाम को मोटरसाइकिलों पर पहुंचे करीब दस-बारह युवकों में से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के गांव बाबेपुर निवासी सन्नी उर्फ सनेश व सादतनगर निवासी निलेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बिहारीपुर निवासी अंकित यादव ने बताया था कि शनिवार वह अपने दोस्त रवि व अमन के साथ अपने ट्यूबवेल की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में राहुल व विनय के साथ विवाद हो गया। दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए थे। शाम को जब वह दोबारा अपने ट्यूबवेल पर जा रहा था तो मोटरसइाकिलो पर 10/12 युवक डंडों व हथियारों के साथ वहां पहुंच गए। युवकों को देख कर अंकित वहां से भाग गया तथा शोर मचा दिया। शोर सुन कर ग्रामीणों को मौके पर पहुंच गए और हमलावरों में शामिल सन्नी व निलेश को पकड़ लिया। ग्रामीणों को देख हमलावर मौके पर अपनी एक मोटरसाइकिल भी छोड़ फरार हो गए थे। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों से एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अंकित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
-पड़ोसी की दुकान में चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
-चोरी किया हुआ सामान बरामद
शहर के झज्जर रोड पर हनुमान मंदिर के निकट एक परचून की दुकान में चोरी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी करने का आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। आरोपी की पहचान बतरा कालोनी निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया हुआ पर परचून का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव गोकलगढ़ निवासी राजेंद्र ने कहा है कि उन्होंने हनुमान मंदिर के निकट परचून की दुकान की हुई है। बीती रात किसी ने उनकी दुकान में सेंध लगा दी तथा सामान चोरी कर लिया। चोरी का आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे दुकानदार ने पहचान लिया। सदर थाना पुलिस ने शिकायत पर आरोपी रमेश कुमार के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर गत दिवस उसे गिरफ्तार कर लिया। कोरोना जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
-महिला से अभद्रता करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
बावल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में बावल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी पीड़िता के ही गांव का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया था कि वह शनिवार को अपने प्लाट में जा रही थी। रास्ते में गांव निवासी युवक ने उसका रास्ता रोक लिया तथा अभद्रता शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया तथा कपड़े फाड़ दिए। महिला ने परिजनों से युवक की शिकायत करने की चेतावनी दी तो वह धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। महिला ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने परिजनों काे दी, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रास्ता रोकने व अभद्रता करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गत दिवस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।