-रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल में रोस्टर अनुसार खुलेंगे बुक स्टोर : जिलाधीश
--बुक शॉप संचालकों को करना होगा सरकार की हिदायतों व गाइडलाइन का पालन- बोले जिलाधीश यशेन्द्र सिंह
रेवाड़ी, 3 मई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। रेवाड़ी में किताबों की दुकान खोलने के लिए रोस्टर जारी किया गया है। बुक स्टोर निर्धारित रोस्टर के अनुसार खुलेंगे। उन्होंने स्पष्टï किया कि किताबों की दुकान संचालकों को सरकार की हिदायतों व गाइडलाइन का पालन करना होगा।
इस प्रकार रहेगा रोस्टर
रेवाड़ी के लिए रोस्टर
जिलाधीश ने कहा कि रेवाड़ी में कि ताबों की दुकानें प्रतिदिन रोस्टर के हिसाब से खुलेंगी। रेवाड़ी में दास पुस्तक भंडार, कुमार बुक डिपो, अनू बुक डिपो, सांई किताब घर, नानक पुस्तक भंडार, अरिहंत इंटरप्राइजिज, पूनम बुक डिपो, आर्य बुक सैंटर, राव पुस्तक भंडार, पीपी बुक शॉप, गोयल पुस्तक भंडार, कपूर बुक डिपो सोमवार व मंगलवार को, सोना बुक डिपो, सोल्यूशन दि स्टेशनरी हब, यादव बुक डिपो, भारती पुस्तक भंडार, दिनेश बुक डिपो, आदर्श पुस्तक भंडार, शर्मा बुक डिपो भारत, लक्ष्मी बुक डिपो, श्री श्याम बुक डिपो, सुरेश पुस्तक भंडार, जैन पुस्तक भंडार बुधवार व वीरवार को, केके बुक शॉप, शर्मा बुक डिपो दीपक, सचदेवा बुक डिपो, दिव्या बुक डिपो, यादव ब्रादर्स बुक डिपो, पूरन संस बुक शॉप, आशिष बुक डिपो, श्याम पुस्तक भंडार, रूस्तगी बुक डिपो, शंकर बुक डिपो, दीपक बुक डिपो शुक्रवार व शनिवार को खुलेंगे।
बावल रोस्टर
बावल में सैनी बुक डिपो व मंगला बुक डिपो सोमवार, मंगलवार व बुधवार तथा अरोड़ा बुक डिपो व महलावत बुक डिपो वीरवार, शुक्रवार व शनिवार को खुलेंगे।
धारूहेड़ा रोस्टर
धारूहेड़ा में रोहित बुक्स, रोहित बुक डिपो, शिव शक्ति स्टेशनरी, बालाजी स्टेशनर्स एंड हाउस कीपिंग, पूनम बुक डिपो सोमवार, मंगलवार व बुधवार, श्री श्याम बुक स्टोरर्स एंड स्टेशनरर्स मंगलवार, वीरवार व शनिवार को तथा बाला जी स्टेशनर्स, सोमेश स्टेशनर्स, स्वामी बुक डिपो, सरस्वती बुक डिपो, विद्या पुस्तक भंडार वीरवार, शुक्रवार व शनिवार को खुलेंगे।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि स्टेशनरी शॉप संचालक रोस्टर अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें। यदि कोई रोस्टर के बिना स्टेशनरी की दुकान खोले हुए पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। स्टेशनरी संचालकों को लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा।