-- लॉकडाउन के दौरान मानवतावादी सोच के साथ कर रहे कार्यों का किया प्रंशसा पत्र में उल्लेख
रेवाड़ी, 19 मई(नवीन शर्मा)हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्येदव नारायण आर्य ने उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास समिति रेवाड़ी यशेन्द्र सिंह को लाकॅडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रंशसा पत्र भेजा है। राज्यपाल महोदय ने प्रंशसा पत्र में जिला रेवाड़ी में मानवता की सेवा और इस कोविड जैसी वैश्विक महामारी के उन्मूलन के लिए हो रहे सार्थक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में मानवतावादी सोच के साथ सराहनीय कार्य हो रहे हैं, इससे यह प्रतीत होता है कि हरियाणा प्रदेश आप जैसे कुशल अधिकारियों के हाथों में सुरक्षित है।
राज्यपाल महोदय ने लॉकडाउन के दौरान रेडक्रॉस शाखाओं,सहयोगी संस्थाओं व स्वयं सेवकों द्वारा गरीब,बेसहारा व जरूरतमंद लोगों तक सूखा राशन, भोजन के पैकेट अन्य आवश्यक सामग्री पंहुचाना, सामाजिक दूरी व लॉकडाउन के बारे में आमजन को जागरूक करना, फेस मास्क, हैंड सैनिटाईजर, सुरक्षा दस्तानों , जरूरी दवाईयों का सुव्यस्थित ढंग से वितरण व रक्तदान सेवा का कार्य जारी रखना आदि सराहनीय कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय राष्टï्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं चेयरमैन भारतीय रेडक्रास द्वारा भी जिला में हो रहे कार्यो की सराहना की गई है, जो कि गर्व का विषय है।
श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि रेडक्रास मानवतावादी संस्था है और आपात्तकालीन परिस्थितियों में इस संस्था का सैदव अग्रणी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में जिला रेवाड़ी में कोविड महामारी के उन्मूलन के लिए सभी पदाअधिकारियों व रेडक्रॉस से जुड़े सभी स्वयं सेवकों व सहयोगी संस्थाओं द्वारा सही दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी में आपके द्वारा मानवता की सेवा व इस महामारी के उन्मूलन के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की मैं पुन: सहारना करते हुए उम्मीद करता हूं कि इस संकट की घड़ी से जल्दी ही बाहर निकलेंगे तथा नई स्फूर्ति एवं उत्साह के साथ राष्टनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
---- हरियाणा के राज्यपाल महोदय ने इस संकट की घड़ी में जिला रेवाड़ी में हो रहे मानवतावादी कार्यों की प्रंशसा की। हम उनके आभारी है। लॉकडाउन के दौरान अधिकारी-कर्मचारी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। राज्यपाल महोदय से मिली प्रंशसा उपरांत रेवाड़ी प्रशासन और बेहतर कार्य करेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि रेवाड़ी प्रशासन और जिलावासी मिलकर इस संकट की घड़ी में राज्यपाल महोदय की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। मैं राज्यपाल महोदय का पुन: आभार प्रकट करता हूं।