Wednesday, 13 May 2020

रेवाड़ी पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक//जाने किन बातों को लेकर हुई चर्चा

मास्क, स्वच्छता और दो गज की दूरी को आदतों में शुमार करना होगा: डॉ बनवारी लाल 
-- फसल खरीद की पेमेंट समय पर करने और सभी किसानों की फसल खरीद सुनिश्चित करने के दिए निर्देश 
-- सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने कोरोना से बचाव व फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक 
रेवाड़ी, 13 मई(नवीन शर्मा)प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में कोविड-19 की रोकथाम और फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि कोविड-19 के ईलाज की अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है, इसलिए मास्क पहनना, स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दो गज की दूरी बनाए रखना ही कोरोना से बचाव का मूलमंत्र है । इसी मूल मंत्र को हमें अपनी आदतों में शुमार करना होगा। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आमजन को इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। 
   डॉ बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी जिला में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने के साथ-साथ जिला की सीमाओं पर और चौकसी बढ़ाने की जरूरत है ताकि रेवाड़ी को एक बार फिर ग्रीन जोन में शामिल हो सके। सहकारिता मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग को अन्य बिमारियों की रोकथाम के लिए ओपीडी, मलेरिया,डेंगू ,टीकाकरण जैसी अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी फोकस करना होगा।  बैठक में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिला में अभी तक कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों की विस्तार से जानकारी बैठक में रखी। उन्होंने सहकारिता मंत्री को बताया कि जिला में पांच कोविड-19 पॉजिटिव केस हैं और तीन कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी उपाय किए गए हैं। 
     डॉ बनवारी लाल ने फसल खरीद की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद की पेमेंट किसानों को समय पर करें। खरीद एजेंसियां यह भी सुनिश्चित करें कि सभी किसानों की फसल बिना किसी परेशानी के खरीदी जाए। बैठक में खरीद एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि गेहूं व सरसों की खरीद की पेमेंट समय पर की जा रही है। सरसों की अब तक 80 हजार मीट्रिक टन हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष एक लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई थी। उन्होंने बतया कि  गेंहू की अब तक 37 हजार मीट्रिक टन की खरीद हुई है जबकि पिछले वर्ष 62 हजार मीट्रिक टन की खरीद हुई थी। मंत्री ने बैठक में खरीद एजेंसियों को उठान कार्य में भी तेजी लाने को कहा। उपायुक्त ने बताया कि कु ंड कन्टेनमेंट जोन की समय सीमा पूरी हो गई है इसलिए उन गांवों की खरीद भी शुरू हो जाएगी। 
        सहकारिता मंत्री ने बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों को जिला में ओला वृष्टि व बरसात से खराब हुई फसलों की मुआवजा प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसान हित  सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। फसल खरीद और मुआवजा राशि वितरण की प्रक्रिया में कोताही बर्दास्त नहीं होगी। 

बैठक में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने सहकारिता मंत्री को आश्वासन दिया और  कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की  रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी संभव प्रयास किए जाएंगे और हमारा प्रयास रहेगा कि रेवाड़ी जल्द से जल्द कोरोना मुक्त जिला की श्रेणी में शामिल हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन, एडीसी राहुल हुड्डïा, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, सीएमओ डॉ सुशील माही सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।