Sunday, 31 May 2020
रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग: 6 कोरोना पॉजिटिव नागरिक हुए ठीक
Thursday, 28 May 2020
रेवाड़ी में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिले
सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश का किसान बर्बादी की कगार पर :-रजवन्त डहीनवाल
टीम दीपेन्द्र ने उठाया रेवाड़ी के गरीबों की मदद का बीड़ा
Wednesday, 27 May 2020
हैल्थ बुलेटिन 27 मई 2020
Monday, 25 May 2020
रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस फिर आये सामने
Sunday, 24 May 2020
CRIME BULLETIN 24 MAY 2020
अनुसूचित जाति समाज का बंटवारा सहन नही: डहीनवाल
Saturday, 23 May 2020
रेवाड़ी में 4 कोरोना पॉजिटिव और मिले
रेवाड़ी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव केस
कल हुए गोलीकांड के तीनों आरोपी 24 घंटे के भीतर काबू
रेवाड़ी में राहत की ख़बर एक कोरोना पॉजिटिव केस हुआ ठीक
जिला प्रशासन ने दी बाजारों को 6:00 बजे तक खोलने की अनुमति
Friday, 22 May 2020
रेवाड़ी कोरोना अपडेट
रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग:-चली गोली
जानिए डीसी ने क्यों दिए आगामी आदेशों तक गुड बाजार बंद करने के आदेश
हत्या का प्रयास करने के मामले में एक ओर आरोपी काबू
जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज सेवा में कार्यरत है
बारबर शॉप खोलने हेतु सैन समाज ने उपायुक्त को भेजा ज्ञापन
Thursday, 21 May 2020
रेवाड़ी कोरोना पॉजिटिव बिग ब्रेकिंग
जिला प्रशासन ने जारी की लॉकडाउन-4 की गाइडलाइन
सामने आ रहा है का कांग्रेस असली चेहरा-वंदना पोपली
Wednesday, 20 May 2020
बाजार खोलने की छूट को लेकर हुई बैठक,जानिए क्या बोले एडीसी राहुल हुड्डा
Tuesday, 19 May 2020
लॉकडाउन -4 को लेकर कल डीसी करेंगे व्यापारिक संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक
Health Bulletin 19 May
कोरोना के संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत
--सहयोगी बनें, घबराए नहीं, लॉकडाउन की पालना करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें
-- राहत की बात: सभी नौ पॉजिटिव के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार
राज्यपाल ने डीसी यशेन्द्र सिंह की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए की प्रंशसा
Monday, 18 May 2020
शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक आवागमन पर रोक : जिलाधीश
Sunday, 17 May 2020
आगामी आदेशों तक यथास्थिति बनी रहेगी, सरकार के आदेशानुसार तय होगी नई गाइडलाइन : जिलाधीश
रेवाड़ी कोविड-19 हैल्थ बुलेटिन 17 मई
रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मामला
Saturday, 16 May 2020
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन :16 मई 2020
पहले लव मैरिज, फिर तलाक और अब चाकुओं से गोंदकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
Friday, 15 May 2020
रेवाड़ी के लिए एक और बुरी खबर
जिला में कोई नया कोविड-19 पॉजिटिव केस नहीं
Thursday, 14 May 2020
रेवाड़ी हेल्थ बुलेटिन 14 मई 2020
रेवाड़ी जिला के 6 गांव कंटेनमेंट व 21 गांव बफर जोन में शामिल
Wednesday, 13 May 2020
रेवाड़ी के लिए एक और बुरी खबर// मिला एक और कोरोना पॉजिटिव केस
रेवाड़ी पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक//जाने किन बातों को लेकर हुई चर्चा
Tuesday, 12 May 2020
रेवाड़ी जिला के गांव खटावली में मिला कोविड -19 पॉज़िटिव
रेवाड़ी में अभी तक कोरोना के 4 पॉजीटिव केस //113 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार
Monday, 11 May 2020
बिग ब्रेकिंग:-रेवाड़ी में एक और कोरोना का पॉजिटिव केस मिला
कोरोना पॉजिटिव की अफवाह फैलाने वाला काबू
निजी स्थान पर भी प्लास्टिक कचरा जलाने पर लगेगा पांच सौ रूपए जुर्माना
मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता को साजिश बताना कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता -वंदना पोपली
जिस प्रकार कांग्रेस की तरफ से कुतर्क दिए जा रहे हैं वहीं कुतर्क कांग्रेस के नेताओ की पोल खोल देते हैं साथ ही साथ बताते हैं कि कांग्रेस की नीति और नीयत क्या है कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि 19 ब्लॉक में धान की खेती पर रोक क्यों लगाई जा रही है प्रदेश मीडिया पैनेलिस्ट वंदना पोपली ने आरोप का जवाब देते हुए कहाँ है कि 2014 से पहले जब हुड्डा सरकार थी तब गिरते भूजल स्तर पर कोई एक्शन नहीं लिया गया लेकिन अब भाजपा की सरकार है और माननीय मुख्यमंत्री जी बहुत दूरदर्शी हैं उनको मालूम है कि अगर आज गिरते भूजल स्तर के लिए कोई एक्शन नहीं लिया गया तो आने वाले समय में किसानों को बहुत मुश्किल हो जाएगी अगर कांग्रेस ने अपने समय में ऐसा कोई एक्शन ले लिया होता तो हमारी सरकार को ऐसा नहीं करना पड़ता लेकिन हुड्डा सरकार का ध्यान कभी भी किसानों की तरफ रहा ही नहीं हमारी भाजपा सरकार किसानों को मौका दे रही है कि वह नई फसलों की तरफ आए। हमारी सरकार खरीद की भी गारंटी दे रही है। साथ ही साथ ₹7000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है जिससे किसानों को आर्थिक तौर पर तो फायदा होगा ही साथ ही साथ पानी की बचत भी होगी आने वाले समय में हमारी पीढ़ियां कोई मुश्किल ना झेले उसके लिए आज से कदम उठाने पड़ेंगे और वह हमारी सरकार बहुत अच्छे से कर रही है।
वंदना पोपली ने प्रेस नोट के माध्यम से रणदीप सुरजेवाला के आरोप को पूर्णतया निराधार तथा राजनीति से प्रेरित बताया की 19 ब्लॉकों में अगर धान पैदा करेंगे किसान तो उनको एमएसपी पर नहीं ख़रीदा जाएगा चूँकि कांग्रेस को वैसे भी झूठ फैलाने में महारत हासिल है जब सरकार में थे तब कुछ किया नहीं आज हमारी सरकार किसानों के भले के लिए कुछ करने जा रही है तो लोगों को गुमराह कर रहे है भाजपा सरकार किसानों का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदेगी इसलिए कांग्रेस से अनुरोध है कि झूठ फैलाना बंद कर दीजिए यही कारण है कि लोगों ने आप को नकारा है
दादूपुर नलवी रिचार्ज नहर परियोजना को बंद करने को लेकर खट्टर सरकार को घेरने में लगे कांग्रेस नेता सुरजेवाला शायद भूल गए है कि दादुपुर नलवी नहर के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया आपकी ही हुड्डा सरकार के दौरान शुरु हुई हुड्डा सरकार ने किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जिसका नतीजा मामला कोर्ट में गया और नहर का निर्माण अटका रहा 10 साल तक सरकार रही लेकिन आप लोग नहर नहीं तैयार करवा पाए। हमारी सरकार द्वारा दादुपुर नलवी परियोजना को रद्द करने के बाद किसानों को उनकी जमीन वापिस मिल गई है वो उस पर फिर से खेती कर पा रहे हैं। जहाँ तक पानी की बात है भाजपा सरकार जल्दी ही प्रदेश में SYL का पानी लेकर आएगी। लखवार और किशाऊ डैम पर भी हमने सार्थक काम शुरू करवाया है।
झूठ फ़ैलाने में माहिर कांग्रेस नेता शायद भूल गए जितना किसानों को MSP बीजेपी सरकार द्वारा दिया गया है,उतना पहले कभी नहीं दिया गया। ‘मेरा पानी, मेरी विरासत’ योजना मौका हैं किसानों के लिए पिछले कई दशकों से चले आ रहे चक्र से निकलने का । हमारी सरकार इसको लेकर किसानों की पूरी मदद कर रही हैं । माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर किसानो का किसी भी प्रकार से नुक्सान नहीं होने देंगे ।