Sunday, 31 May 2020

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग: 6 कोरोना पॉजिटिव नागरिक हुए ठीक

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग: 6 कोरोना पॉजिटिव नागरिक हुए ठीक
रेवाड़ी 31 मई (नवीन शर्मा) कोरोना से ठीक हुए रेवाड़ी के  छः नागरिक। मेडिकल कॉलेज से मिली छुट्टी। बड़ी राहत की बात यह है कि इनमे पांच एक ही परिवार के हैं |पाँच  नागरिक बीकानेर गाँव तथा एक मायन गाँव से है। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला के शेष 13 कोविड पॉजिटिव भी रिकवर कर रहे हैं।

Thursday, 28 May 2020

रेवाड़ी में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

रेवाड़ी ब्रेकिंग: जिला रेवाड़ी में पांच और नागरिक कोविड पॉजिटिव मिले
 है। 2 भालकी,1 खालेटा, 1 गोकलगढ़ व 1 सहरणवास में मिला कोरोना पॉजिटिव ।जिला में कुल 23 कोविड पॉजिटिव केस कन्फर्म हुए हैं । नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमे से चार ठीक हो 
 है। अब कुल 19 कोविड पॉजिटिव के एक्टिव केस है। 

सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश का किसान बर्बादी की कगार पर :-रजवन्त डहीनवाल

सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश का किसान बर्बादी की कगार पर :-रजवन्त डहीनवाल
रेवाड़ी 28 मई(नवीन शर्मा) वैश्विक महामारी कोरोना के कारण चल रहे लोग डाउन के समय बीजेपी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों को हो रहे नुकसान व परेशानी को लेकर प्रेस नोट जारी करते हुए इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवंत सिंह डहीनवाल ने कहा कि आज सरकार की  किसान विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश का किसान बर्बादी के कगार पर खड़ा है! सरकार की बिना सोची-समझी नीतियों के कारण किसान दिन-रात परेशान रहता है "मेरा पानी मेरी विरासत" योजना के नाम पर भी किसानों को धान की खेती के लिए रोकना सरासर गलत है इतने साल तक सत्ता सुख भोग चुकी बीजेपी सरकार को पानी की किल्लत नजर नही आई जबकि पूरे प्रदेश में जल स्तर गिर रहा है ! इनेलो पार्टी द्वारा समय समय पर सरकार को इस समस्या के बारे में अवगत कराया जिसके लिए धरना, प्रदर्शन आदि भी किया लेकिन सरकार ने इस मामले में कोई पहल नही की!हरियाणा में पानी की किल्लत कोई आज नहीं हुई है इसी की कारण इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने हरियाणा में पानी की कमी के लिए एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए लंबा संघर्ष किया था और उस नहर निर्माण को पूरा कराने के लिए इनेलो नेताओं ने हर प्रकार से धरना प्रदर्शन अनशन किया लेकिन हरियाणा की गूंगी बहरी सरकार ने एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए कोई भी कठोर कदम नहीं उठाया! इसके साथ ही दादूपुर नलवी नहर को भी बंद कर भी करके भी हरियाणा के किसानों के साथ बड़ा धोखा किया है अब पानी बचाओ योजना के तहत किसानों पर नया नियम थोपना कहां की समझदारी है रही बात आज जिस प्रकार प्रदेश के किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं उससे यह बात बिल्कुल स्पष्ट हो चुकी है कि सरकार कोई भी नियम बनाती है वह बगैर सोचे-समझे बनाती है! आज हर व्यक्ति पानी बचाने की कोशिश करता है! कोई भी व्यक्ति है नहीं चाहता कि पानी की किल्लत रहे! धान की खेती पर रोक लगाकर लगाने से किसानों को कितना नुकसान होगा यह तो जिसका नुकसान हो वही बता सकता है  और धान के फसल से अगर पानी का दोहन ज्यादा होता है तो इसकी वैकल्पिक फसल मक्का ,दलहन,बागवानी वगैरह की खेती की जा सकती है लेकिन इसके लिए उन किसानों से विचार-विमर्श कर उचित सब्सिडी आर्थिक सहायता के साथ-साथ कम दर पर ऋण फसल खरीद का आश्वासन देना बेहद जरूरी था क्योंकि जब तक किसानों को मानसिक, शारीरिक मानसिक व आर्थिक रूप से तैयार नहीं किया जा सकता तब तक यह प्रयास विफल है और इसी वजह से ही सरकार की नाकामी की वजह से ही किसानों में आज असंतोष है! रतिया का आंदोलन इसका बड़ा उदाहरण है कि जिस प्रकार इतनी भीषण गर्मी में हजारों की संख्या में किसान सड़कों पर ले काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं यह बड़ा सोचनीय विषय है! सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोच कर किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए यही नहीं अगर सरकार पानी की समस्या को लेकर इतनी संवेदनशील है तो दादुपुर नलवी नहर को क्यों पाटा गया !एसवाईएल नहर का निर्माण आज तक क्यों नहीं किया गया जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इसका फैसला हरियाणा के हक़ में दे दिया था! इसके साथ ही बीजेपी जेजेपी गठबंधन में भी आपसे तालमेल की कमी है जो जनता को उसका हक दिलाने की बात करते थे किसानों की बात करते थे आज वह इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं! इनकी आपसी तालमेल न होने का भुगतान जनता को करना पड़ रहा है!इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना के बढ़ते हुए केस पर सरकार को गंभीरता से कदम उठाकर रोकना चाहिए!

टीम दीपेन्द्र ने उठाया रेवाड़ी के गरीबों की मदद का बीड़ा

-सांसद दीपेन्द्र हुड्डा टीम की खास कड़ी महाबीर मसानी के नेतृत्व में उनके साथियों ने गरीबों के घर-घर पहुंचानी शुरू की राशन की कीट
-महाबीर मसानी ने राशन से भरी गाड़ियों को किया रवाना
रेवाड़ी 28 मई (नवीन शर्मा)
गरीबों की मदद और उनकी आवाज उठाने के लिए हमेशा अग्रणी पंक्ति में खड़े होने वाले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की टीम ने कोरोना महामारी के बीच परेशानी का सामना कर रहे गरीबों को मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। रेवाड़ी में टीम दीपेन्द्र की अहम कड़ी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महाबीर यादव मसानी व टीम के साथियों ने लॉकडाउन के चलते तंगी में जीवन यापन कर रहे गरीबों की मदद के लिए राशन की कीट तैयार कराई है। इसमें आटा, दाल, चावल, तेल, चीनी, चाय पत्ती, नमक आदि सभी सामान उपलब्ध कराया है, जिससे गरीब परिवार को संकट की घड़ी में कुछ राहत मिल सके। इसके साथ ही आलू व प्याज के भी पैकेट तैयार किए गए है। गुरूवार को कांग्रेसी नेता महाबीर यादव मसानी ने राशन से भरी गाड़ियों को टीम के साथियों के जरिए गरीबों तक पहुंचाने के लिए रवाना किया।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महाबीर यादव मसानी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते आज हर कोई परेशान है। पिछले काफी समय से लागू लॉकडाउन में सबसे ज्यादा संकट गरीबों पर आया है। गरीबों की मदद के लिए राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा लगातार मार्गदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि टीम दीपेन्द्र का एक-एक साथी लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही गरीबों की मदद में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह समय मानवता दिखाने का है और इस संकट के समय में हम सब मिलकर गरीबों की मदद के लिए वचनबद्ध है। महाबीर यादव मसानी ने कहा कि कोरोना से जंग लड़ने के लिए सामाजिक दूरी अहम है। हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी चाहिए। साथ ही मास्क या गमच्छे का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के लोगों की मदद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा हर समय तैयार है। महाबीर यादव मसानी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई परिवार राशन के बगैर भूखा ना सोए। इसी सोच के साथ हम रेवाड़ी में रहने वाले हर उस गरीब व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश करेंगे, जिसे आज के समय में मदद की जरूरत है।

Wednesday, 27 May 2020

हैल्थ बुलेटिन 27 मई 2020

रेवाड़ी, 27 मई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2546 सैंपल लिए गए हैं। 18 कोविड- पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चार कोविड पॉजिटिव ठीक होकर अपने घर पंहुच गए हैं। अब जिला में कोविड पॉजिटिव के 14 केस रह गए हैं। जबकि 2388 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 140 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 1212 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं।

रेवाड़ी में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक घर से निकलने पर पाबंदी

रेवाडी बिग ब्रेकिंग
रेवाड़ी 27 मई (नवीन शर्मा )डीसी यशेन्द्र सिंह ने गर्मी व लू से बचाने के लिए रेवाड़ी में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक घर से निकलने पर रोक लगा दी है।
 रेवाड़ी में धारा 144 दोपहर 12:00  से 3:00 बजे तक लागू रहेगी।

Monday, 25 May 2020

रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस फिर आये सामने

रेवाड़ी 26 मई :- ब्रेकिंग न्यूज़
रेवाड़ी में 2 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले,
एक दीवाना गांव का रहने वाला हरियाणा पुलिस का जवान व 1 जुडी गांव की महिला शामिल

Sunday, 24 May 2020

CRIME BULLETIN 24 MAY 2020

रेवाड़ी 24 मई (नवीन शर्मा)
-हमला करने पहुंचे दो आरोपी गिरफ्तार
-आरोपियों से एक चाकू बरामद
गांव बिहारीपुर में शनिवार की शाम को मोटरसाइकिलों पर पहुंचे करीब दस-बारह युवकों में से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के गांव बाबेपुर निवासी सन्नी उर्फ सनेश व सादतनगर निवासी निलेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बिहारीपुर निवासी अंकित यादव ने बताया था कि शनिवार वह अपने दोस्त रवि व अमन के साथ अपने ट्यूबवेल की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में राहुल व विनय के साथ विवाद हो गया। दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए थे। शाम को जब वह दोबारा अपने ट्यूबवेल पर जा रहा था तो मोटरसइाकिलो पर 10/12 युवक डंडों व हथियारों के साथ वहां पहुंच गए। युवकों को देख कर अंकित वहां से भाग गया तथा शोर मचा दिया। शोर सुन कर ग्रामीणों को मौके पर पहुंच गए और  हमलावरों में शामिल सन्नी व निलेश को पकड़ लिया। ग्रामीणों को देख हमलावर मौके पर अपनी एक मोटरसाइकिल भी छोड़ फरार हो गए थे। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों से एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अंकित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

-पड़ोसी की दुकान में चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
-चोरी किया हुआ सामान बरामद
शहर के झज्जर रोड पर हनुमान मंदिर के निकट एक परचून की दुकान में चोरी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी करने का आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। आरोपी की पहचान बतरा कालोनी निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया हुआ पर परचून का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव गोकलगढ़ निवासी राजेंद्र ने कहा है कि उन्होंने हनुमान मंदिर के निकट परचून की दुकान की हुई है। बीती रात किसी ने उनकी दुकान में सेंध लगा दी तथा सामान चोरी कर लिया। चोरी का आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे दुकानदार ने पहचान लिया। सदर थाना पुलिस ने शिकायत पर आरोपी रमेश कुमार के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर गत दिवस उसे गिरफ्तार कर लिया। कोरोना जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

-महिला से अभद्रता करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
बावल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में बावल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी पीड़िता के ही गांव का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया था कि वह शनिवार को अपने प्लाट में जा रही थी। रास्ते में गांव निवासी युवक ने उसका रास्ता रोक लिया तथा अभद्रता शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया तथा कपड़े फाड़ दिए। महिला ने परिजनों से युवक की शिकायत करने की चेतावनी दी तो वह धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। महिला ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने परिजनों काे दी, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रास्ता रोकने व अभद्रता करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गत दिवस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अनुसूचित जाति समाज का बंटवारा सहन नही: डहीनवाल

एससी समाज की जातियों को विशेष भर्ती अभियान द्वारा दे प्रतिनिधित्व
रेवाड़ी 24 मई(नवीन शर्मा)माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन एससी ए और बी वर्गीकरण को लेकर जिस तरह से पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए शैक्षणिक संस्थानो में दाखिलों में अनुसूचित जाति में वंचित अनुसूचित जाति समाज का निर्माण के नाम पर  वर्गीकरण किया गया  जो अनुसूचित जाति समाज को बांटने का काम किया है वो सरासर असंवैधानिक है। क्योंकि माननीय संविधान के तहत वर्गीकरण में से वर्गीकरण नहीं किया जा सकता। ऐसा फैसला पूर्व की भजनलाल सरकार में भी किया था जिसके बाद एससी संगठनों के मजबूत वोट बैंक  के बलबूते चौ.भजनलाल को कभी भी सत्ता सुख नहीं मिला था यदि वर्तमान सरकार  ने भी समय रहते इस तुगलकी फैसले को वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह बात आज एससी वर्ग में शैक्षणिक वर्गीकरण को लेकर किये गये फैसले के विरोध में सेवा स्तम्ब के प्रधान जगदीश प्रसाद डहीनवाल ने फोन से कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक कर सेवा स्तम्ब के पदाधिकारियों से उक्त मामले में विचार विमर्श किया जिन्होंने एकमत विचार व्यक्त करते हुए हरियाणा सरकार को चेतावनी भरे लहजे में  कहा की यह फैसला गलत है जब मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है तो फिर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने के प्रयास के साथ हरियाणा सरकार इस तरह के फैसले कैसे लागू कर सकती हैं। अतः इस फैसले की कड़े शब्दों में निन्दा कर फैसले का विरोध किया। 
श्री डहीनवाल ने कहा अगर सरकार हकीकत में अनुसूचित जाति समाज की कुछ जातियों के लिए कुछ करने की मंशा है तो वो विशेष भर्ती अभियान चलाकर उनको प्रतिनिधित्व दे ताकि अनुसूचित जाति समाज का भाईचारा टूटे ना! डहीनवाल ने कहा इस तरह के नोटिफिकेशन जारी कर सरकार अनुसूचित जाति समाज का ध्यान बैकलॉग की भर्ती से भटकाना चाहती है! सेवा स्तम्ब प्रधान ने सरकार से माँग की कि अगर सही मायने में सरकार अनुसूचित जाति समाज के लिए कुछ करना चाहती है तो वो 1992 से अब तक कि बैकलॉग की भर्ती को पूरा करे! ताकि समाज मे फैली असमानता को दूर किया जा सके व उनके प्रतिनिधित्व को पूरा किया जा सके!   जगदीश प्रसाद डहीनवाल ने कहा की इससे पूर्व माननीय  उच्च न्यायालय पंजाब व हरियाणा चण्डीगढ़ में सन् 2006 में एस सी ए और बी वर्ग खत्म कर दिया गया था। यही नहीं पूर्व में तत्कालिन हरियाणा सरकार ने  माननीय सुप्रीम कोर्ट में दिये गये  हल्फनामे में यह कहा गया था की जब तक यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है तब तक सरकार एससी ए और बी वर्गीकरण कहीं भी लागू नहीं किया जाऐगा। यहां तक की यह फैसला शैक्षणिक संस्थानों में भी लागू नहीं किया जाऐगा।  इस बारे में सरकार ने नोटिफिकेशन  22/8/2004-3GS-111 दिनाँक 7.6.2007 को भी जारी किया गया था। यदि सरकार ने समय रहते इस फैसले को वापिस नहीं लिया तो सेवा स्तम्ब सहित अन्य संगठन  मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने से  परहेज़ नहीं करेंगे। जिसकी जिम्मेदार स्वम् सरकार होगी!बैठक में ओमप्रकाश नाहरवाल, फूल सिंह नाहरवाल,धारे सिंह पूनिया, महेश दत्त,भगत सिंह सांभरिया, रामपाल मेहरा,काशी राम आचार्य, अभय सिंह डहीनवाल, रामप्रकाश तोंदवाल,वीडी मेहरा,जगदीश चन्द्र दहिया,आरपी जिनागल,पी डी  मेहरा, सुरजीत सिंह,एडवोकेट मोतीलाल नैनावत,एडवोकेट करण सिंह,एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल,एडवोकेट सतीश कुमार, एडवोकेट,एडवोकेट मुकेश कुमार, सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर सरकार के फैसले के खिलाफ रोष व्यक्त किया।

Saturday, 23 May 2020

रेवाड़ी में 4 कोरोना पॉजिटिव और मिले


रेेवाड़ी बिग ब्रेकिंग 24 मई
बीकानेर गांव में मिले चार और कोरोना पॉजिटिव
बीते दिन मिले पॉजिटिव सख्श के परिवार के सदस्य हैं चारों पॉजिटिव लोग
 रेवाड़ी में अब 16 हुई कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या

रेवाड़ी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव केस

रेवाड़ी ब्रेकिंग: जिला नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने बताया है कि बीकानेर गांव का एक नागरिक कोविड-19 पॉजिटिव मिला है। कोविड पॉजिटिव रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में भर्ती है। नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के आदेशों की अनुपालना में बीकानेर  गांव के एरिया को कोविड -19  प्रोटोकॉल के तहत कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने कार्य
 शुरू कर दिया है। जिला में अब 12 कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। इनमे से एक ठीक हो गया है। जिला में 11 कोविड -19 पॉजिटिव एक्टिव केस है। 

कल हुए गोलीकांड के तीनों आरोपी 24 घंटे के भीतर काबू

-मैडिकल स्टोर पर बैठे युवक को शुक्रवार की शाम मारी थी गोली
-आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई रिवाल्वर भी बरामद
-पैरोल व जमानत पर छूटे अपराधियों पर भी रेवाड़ी पुलिस की है पैनी नजर
रेवाड़ी 23 मई (नवीन शर्मा)सीआईए रेवाड़ी व शहर थाना पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में अथक प्रयासों से शुक्रवार की देर शाम आजाद चौक स्थित मैडिकल स्टोर पर बैठे युवक को गोली मारने की वारदात को सुलझा लिया है। पुलिस टीमों ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मुक्तिवाड़ा निवासी रूचिन, शक्ति नगर निवासी दीपांशु उर्फ मेसी व बंजारवाड़ा निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीआईए रेवाड़ी व शहर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव कालका निवासी मोनू फार्मेसिस्ट है। शुक्रवार की शाम वह आजाद चौक स्थित श्री मैडिकल स्टोर पर आया हुआ था। इसी दौरान एक सप्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने पहले मैडिकल स्टोर का शीशे का दरवाजा तोड़ा और फिर सीधे अंदर दाखिल होते ही वहां बैठे मोनू को गोली मार दी थी। गोली लगने से मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। उसके बाद पूछताछ करने पर 24 घंटे से भी कम समय में वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई रिवाल्वर बरामद कर ली गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
-रेवाड़ी पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर: एसपी
एसपी नाजनीन भसीन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पैरोल व जमानत पर जेल से बाहर आए एक-एक अपराधी पर रेवाड़ी पुलिस पैनी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि कुछ समय के दौरान हमने कई अपराधियों को पकड़ा है। अपराधियों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अगर किसी अपराधी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

रेवाड़ी में राहत की ख़बर एक कोरोना पॉजिटिव केस हुआ ठीक

रेवाड़ी, 23 मई(नवीन शर्मा) स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2380 सैंपल लिए गए हैं। 11 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक कोविड पॉजिटिव ठीक होकर अपने घर पंहुच गया है। अब जिला में दस एक्टिव कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि 2292 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, तथा शेष 77 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 1412 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं।

जिला प्रशासन ने दी बाजारों को 6:00 बजे तक खोलने की अनुमति

रेवाड़ी ब्रेकिंग: जिला प्रशासन ने  बाजार में दुकानों को आज शनिवार से शाम छः बजे तक खोलने की छूट दी है। 
 ज़िलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सोमवार को होगी बाज़ार खोलने को लेकर नई गाइडलाइन जारी दुकानदार कोरोना की रोकथाम के लिए दो गज की दूरी बनाए रखें व फेस मास्क पहने। प्रशासन सोमवार से दुकानदारों को और ज्यादा छूट देने को तैयार। दुकानदार व ग्राहक करें सहयोग।

Friday, 22 May 2020

रेवाड़ी कोरोना अपडेट

रेवाड़ी 22 मई(नवीन शर्मा)
रेवाड़ी में आज मिले 2 नए कोरोना केस
सेक्टर 4 में तीन कोरोना पॉजिटिव में से एक महिला हुई ठीक, जिसे आज मिल जाएगी छुट्टी
 जिला में अभी तक 11 कोविड-19 पॉजिटिव, सीआईएसएफ के 2 जवानों को सैंपल के लिए अस्पताल बुलाया,कल लिए जाएंगे इनके सैंपल

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग:-चली गोली

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग:-चली गोली 
रेवाड़ी के आजाद चौक पर अज्ञात व्यक्ति ने की फायरिंग
मेडिकल पर आए वयक्ति के लगी गोली
व्यक्ति गोली लगने से घायल
पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी
घायल को कराया गया ट्रामा सेंटर भर्ती
घायल व्यक्ति अभी खतरे से बाहर

जानिए डीसी ने क्यों दिए आगामी आदेशों तक गुड बाजार बंद करने के आदेश

रेवाड़ी ब्रेकिंग 22 मई (नवीन शर्मा) लॉककडाउन के दौरान सोशल डिस्टेन्स की अनुपालना न होने की शिकायत की जांच उपरांत शहर का गुड़ बाजार आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि लोगों की स्वास्थ्य  सुरक्षा सर्वोपरि है। दूसरे स्थानों से भी अगर ऐसी शिकायत मिली और जांच में तथ्य सही मिलने पर उन स्थानो की दुकानों को बंद करवा दिया जएगा। धन्यवाद।

हत्या का प्रयास करने के मामले में एक ओर आरोपी काबू

-रंजिश के चलते दो साल पहले हुई थी वारदात
रेवाड़ी 22 मई(नवीन शर्मा)बावल रोड स्थित चांदपुर की ढाणी में एक घर के भीतर घुसकर तोड़फोड़ करते हुए परिवार पर हमला कर फायरिंग करने की वारदात में शामिल एक और आरोपी को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला बास सिताबराय बड़ा तालाब निवासी मुकेश के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस वारदात में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उक्त मामले की जानकारी देते हुये मॉडल टाउन थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को बास सिताबराय में एक युवक की हत्या हो गई थी। इस वारदात का बदला लेने के लिए उसी समय एक दर्जन से अधिक लोगों ने पहले बस स्टैंड के साईकिल स्टैंड पर एक युवक की हत्या की और उसके बाद बावल रोड स्थित चांदपुर की ढाणी में विक्की गुर्जर के घर पर 20 से ज्यादा लोगों ने धावा बोल दिया था। आरोपियों ने विक्की की पत्नी सुनीता के साथ मारपीट करते हुए उस पर फायरिंग भी की थी। इतना ही नहीं घर में रखा सारा सामान भी तोड़ दिया था। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मामले में नामजद मुकेश फरार चल रहा था। देर शाम पुलिस ने मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज सेवा में कार्यरत है

भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज सेवा में कार्यरत :पालीवाल
रेवाड़ी 22 मई(नवीन शर्मा)शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष रेवाड़ी पंडित योगेंद्र पालीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा जिला पदाधिकारियों एवं मोर्चा के अध्यक्षों की एक विशेष बैठक ली जिला अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि निरंतर भाजपा पदाधिकारी कोरोना महामारी के दौरान लोक डाउन में सामाजिक सेवा के कार्यक्रमों में लगे रहे सर्वप्रथम उन्होंने अनेकों स्थान पर राशन वितरित किया व जिले में कोई भी व्यक्ति ,कोई भी परिवार भूखा ना सोए उसके लिए निरंतर रोजाना खाना वितरित भी किया उन्होंने बताया कि भाजपा जिला रेवाड़ी के कार्यकर्ताओं ने 42000 मास्क घर पर बनाएं वह आमजन में वितरित किए उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता लगातार लोगों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवा रहे हैं ताकि महामारी से बचा जाए और समय-समय पर उचित जानकारियां उनको घर बैठे मिल सके जिलाध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि जिला रेवाड़ी के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री केयर फंड ,मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ  फंड व जिला राहत फंड में भी सहयोग किया है उन्होंने बताया कि निरंतर हर एक कार्यकर्ता हर संभव प्रयास सामाजिक हित हेतु कर रहा है ताकि झूठे प्रचार से बचा जा सके और हर एक व्यक्ति सतर्क रहें उन्होंने बताया कि आगे भी निरंतर इसी प्रकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला प्रभारी अजीत कलवाड़ी भी विशेष रूप से मौजूद थे|

बारबर शॉप खोलने हेतु सैन समाज ने उपायुक्त को भेजा ज्ञापन

बारबर शॉप खोलने हेतु सैन समाज ने उपायुक्त को भेजा ज्ञापन
रेवाड़ी, 22 मई (नवीन शर्मा)  लॉकडाउन के दौरान पिछले दो माह से बंद पड़ी बारबर की दुकानों को खोलने के लिए सैन समाज ने उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को पत्र भेजा है। जिसमें सैन समाज ने अन्य प्रतिष्ठानों की तरह बारबार शॉप खोलने की भी अनुमति देने की मांग की है। सैन समाज बोलनी के सुरेश कुमार सैन, ब्रह्मप्रकाश सैन, हरीश कुमार, धर्मेेन्द्र, सुरेन्द्र, सुनील, मनोज, संजय, नरेश कुमार, अनिल आदि ने कहा कि प्रशासन ने लॉकडाउन-3 व 4 में अनेक दुकानें खोलने के आदेश दे दिये हैं। लेकिन बारबर की शॉप नहीं खोली गई। उन्होंने कहा कि नाई समाज गरीब तबके के लोग होते हैं और बारबर की शॉप से ही उनका घर चलता है। दो माह के लॉकडाउन ने उनकी आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह खराब कर दी है। अखिल भारतीय सेन समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पूजा सैन ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार अन्य प्रतिष्ठानों को खोला गया है, उसी प्रकार बारबर शॉप को भी खोलने के आदेश जल्द दिये जाए।

Thursday, 21 May 2020

रेवाड़ी कोरोना पॉजिटिव बिग ब्रेकिंग

रेवाड़ी में एक और शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव
 मायन गांव का रहने वाला है पॉजिटिव सख्श
रेवाड़ी 22 मई(नवीन शर्मा):- मायन गांव का एक युवा नागरिक कोविड- 19 पॉजिटिव कंफर्म हुआ है। नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि मामंडिया अहीर में मिले कोविड पॉजिटिव की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर इस युवा नागरिक का सैम्पल लिया गया था । जिला रेवाड़ी में अब 10 कोविड पॉजिटिव एक्टिव केस हो गए हैं। 

जिला प्रशासन ने जारी की लॉकडाउन-4 की गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व गाइडलाइन की अनुपालना करना जरूरी: जिलाधीश
-- विस्तृत गाइड लाइन जिला की वेबसाइट  https://rewari.gov.in/    पर पढ़े
-- सावर्जनिक स्थानों पर थूकने पर 500 रूपये का जुर्माना
रेवाड़ी, 21 मई(नवीन शर्मा)सरकार द्वारा  लॉकडाउन -4 की घोषणा के तहत जारी गाइडलाइन के अनुपालना में जिला प्रशासन ने जिला में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। जिलाधीश यशेन्द्र ङ्क्षसंह ने कहा कि जिला को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी नागरिक गाइडलाइन की अनुपालना करें। यह आदेश 31 मई 2020 तक प्रभावी होंगे और अनुपालना न करने पर आरोपी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत दंड का भागी  होगा। वहीं सावर्जनिक स्थानों पर थूकने पर 500 रूपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। जिला के सभी राजपत्रित अधिकारी जुर्माना करनेे के लिए अधिकृत किए गए हैं। सावर्जनिक स्थान पर शराब, पान, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन पर प्रतिबंद रहेगा।
      स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल जिमनाजिम, स्वीमिंग पूल, थियेटर, बार, ओडिटोरियम, ऐसमबेली हॉल, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, अकेडमिक, धार्मिक कार्यक्रम, धार्मिक स्थान, पूजा स्थल आदि बंद रहेंगे तथा  कंटेनमेंट जोन में सभी गतिविधियों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत प्रतिबंद रहेंगे। बारबर शॉप, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा बंद रहेंगे। रहेड़ी, जूस की दुकान व रेहड़ी, रेडी टू इट इटेबल, चाय की दुकान आदि को खोलने की अनुमति नहीं है।  
--रात्रि कफ्र्यू
शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक केवल अतिआवश्यक को छोडक़र आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति व दस वर्ष तक  के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और क्रॉनिक बिमारियों से पीडि़त व्यक्ति को भी घर के अंदर ही रहना होगा , केवल चिकित्सा व अतिआवश्यक होने को छोडक़र।  कोरोना के संभावित खतरे की अग्रिम पहचान के लिए आरोज्य सेतू एप सभी को अपने फोन में डाउन लोड करना चाहिए।
बाजार इस तरह खुलेगा
जिलाधीश ने कहा कि व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से व्यापक विचार विमर्श करने उपरांत बाजार को खोलने के लिए नियमावली तय की गई है। दुकान खोलने के लिए शहर व कलर कोडिंग व नंबरिंग 1,2,3.1,2,3 पहले की भांति खुलेंगी यानि प्रत्येक दुकान को सप्ताह दो बार खोलने का अवसर मिलेगा। नंबर एक सोमवार व वीरवार, दो नंबर  मंगलवार व शुक्रवार, तीन नंबर बुधवार व शनिवार को खुलेंगी। नंबरिंग संबधित नप व पंचायत विभाग द्वारा पहले ही की जा चुकी हैं।
जिलाधीश ने बताया कि मिल्क बूथ, डेयरी शॉप सोमवार से रविवार को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक, फार्मेसिज एंड कैमिस्ट शॉप सोमवार से रविवार समय सीमा नहीं। हॉल सेल सब्जी मंडी, न्यूज पेपर वेंडर व न्यूज पेपर हॉक्र्स सोमवार से रविवार प्रात: 4 बजे से प्रात: 9 बजे तक । खाद, बीज, दवाई व कृषि यंत्र की दुकानें सोमवार से शनिवार प्रात 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुलेंगी।
   जिलाधीश ने बताया कि रेस्टोरेंट, बेकरी, स्वीट्स शॉप व हल्वाई शॉप केवल होम डिलवरी के लिए सोमवार से शनिवार प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक (खाना परोसने की अनुमति नहीं)। स्टैण्ड अलॉन (सिंगल शॉप) नेबरहुड शॉप सोमवार से शनिवार तक प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुलेंगी। राष्टï्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबों के लिए  समय सीमा संबधित एसडीएम द्वारा निर्धारित की जाएगी,ढ़ाबें सोमवार से रविवार (केवल खाना देने के लिए )खुलेंगें। खाना बैठाकर खिलाने की अनुमति नहीं होगी। जो दुकान व प्रतिष्ठïान उपरोक्त में शामिल नहीं है, वह दुकानें सप्ताह में केवल दो दिन नंबरिंग व कलर कोडिंग के अनुसार  प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक खुलेंगी।
जिलाधीश ने कहा कि रेस्ट्रा, बेकरीज, स्वीट शॉप, हलवाई, ढाबें एवं इसी प्रकार की दुकानों को कीचन की स्वच्छता बनाए रखनी होगी। कार्य स्थल, दुकान, प्रतिष्ठïान, कार्यालयों आदि में सोशल डिस्टेसिंग यानि दो गज की दूरी बनाए  रखनी होगी, मास्क पहनना अनिवार्य, दुकान के अंदर पांच से अधिक व्यक्ति दुकानदार को मिलाकर नहीं हो सकते।
जिलाधीश ने कहा कि  नंबरिंग व कलर कोडिंग के बिना दुकान नहीं खोल सकते, मैडिकल स्टोर, दूध व डेयरी शॉप को छोडक़र सभी दुकानें रविवार को बंद रहेंगी। अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, फार्मेसी,कैमिस्ट शॉप व होलसेल सब्जी मंडी पर कलरिंग व नंबरिंग व खुलने की समयसीमा लागू नहीं होगी। लॉकडाउन -4 के तहत जिलाधीश द्वारा जारी किए आदेशों को विस्तृत रूप से जिला की वेबसाइट https://rewari.gov.in/  पर पढ़ सकते है।

सामने आ रहा है का कांग्रेस असली चेहरा-वंदना पोपली

करनाल में कांग्रेसी नेता द्वारा जिस तरह से भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की गई है वह कहीं ना कहीं कांग्रेस का असली चेहरा सामने ला देती है
रेवाड़ी 21 मई(नवीन शर्मा)भाजपा प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली ने कहा  की कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दमखम उनकी बुलंद इच्छाशक्ति कठिन से कठिन समय में निर्णय लेने की उनकी क्षमता और जोखिम उठाने का उनका मादा विपत्ति के इस काल में भारत के लिए सबसे बड़ा वरदान साबित हुए हैं उसी प्रकार हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में जिस तरह से इस आपदा के समय हरियाणा अनूठी मिसाल बनकर उभरा है विपक्षी पार्टियों के पास कुछ भी कहने के लिए समाप्त हो गया है देश और प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री मोदी जी में अपना पूर्ण विश्वास जता चुकी है देश में मास्क, वेंटीलेटर, पी पीई किट, टेस्टिंग मशीन, हस्पताल मैं सुविधाएं देने की बात हो या देशवासियों से सीधा संवाद स्थापित करने में प्रधानमंत्री मोदी जी ने कभी भी कोई कसर नहीं रहने दी और देशवासियों ने भी हर बार उत्साह पूर्ण प्रतिक्रिया दी है और इन सब से विपक्षी पार्टी खासकर कांग्रेस बुरी तरह बौखला चुके हैं बसों वाले मामले में कांग्रेस पहले से ही बैकफुट पर है रायबरेली से कांग्रेस की एमएलए आदिति सिंह भी विरोध जता चुकी है ऐसे में लगता है हर तरफ से विरोध का सामना कर रही कांग्रेस किसी भी स्तर पर जा सकती है चाहे वह गाली गलौज करना हो या अभद्र टिप्पणी करना हो।

इस वैश्विक महामारी के समय में भारत का एक नया रूप दिखाई दे रहा है। सर्वोच्च नेतृत्व के साथ आम जनता के इस अद्भुत तालमेल से हम आपदा से अवसर की तरफ तथा संकट से सलामती की ओर बढ़ रहे हैं। आर्थिक तौर पर भी 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज अपने आप में उदाहरण है और इस सब की तकलीफ कहीं ना कहीं विपक्षी नेताओं के बयान में दिखाई दे रही है।

जनता कर्फ्यू की सफलता, ताली बजाने, दिया जलाने और पुष्प वर्षा करने जैसे कार्यक्रमों की सफलता तथा जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी जी को भारतवर्ष की जनता प्रतिक्रिया दें रही है उससे ऐसे लगता है कई पार्टियों को अपना अस्तित्व खत्म होता दिखाई दे रहा है

Wednesday, 20 May 2020

बाजार खोलने की छूट को लेकर हुई बैठक,जानिए क्या बोले एडीसी राहुल हुड्डा

लॉकडाउन-4: जिला प्रशासन व व्यापारिक संगठनों की बाजार खोलने की छूट को लेकर हुई बैठक 
-- व्यापारिक संगठनों ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम अहम, प्रशासन के निर्णय का स्वागत करेंगे
रेवाड़ी, 20 मई(नवीन शर्मा)अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बुधवार को व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ लॉकडाउन- 4 के दौरान बाजार में मार्केट खोलने की छूट को लेकर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पिछली बार जब लॉकडाउन -3 के दौरान बाजार को छूट देने बैठक हुई थी,तब जिला रेवाड़ी ग्रीन जोन में था, और यह सभी के सहयोग से संभव हुआ था। आज परिस्थितियां विपरित हैं और कोरोना अपने जिले में आ चुका है। जिला में नौ नागरिक कोरोना पॉजिटिव है, इसलिए ज्यादा एहतिहात बरतने की जरूरत है। कोरोनो के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इसलिए सोशल डिस्टेसिंग ही एकमात्र ऐसा उपाय है जिससे हम कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ सकते हैं। 
  व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि शहर का  प्रत्येक व्यापारी और दुकानदार कोरोना की रोकथाम में जिला प्रशासन के साथ है। व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रशासन बाजार को खोलने में और छूट देने की जो भी गाइडलाइन जारी करेगा। सभी दुकानदार और व्यापारी उसका स्वागत व अनुपालना करते हुए प्रशासन का हर तरह से सहयोग करेंगे। 
  एडीसी हुड्डा ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि आपके सुझावों को मध्यनजर रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बाजार खोलने को लेकर छूट देने की नई गाइडलाइन जारी की जाएगी । बैठक में नप ईओ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कुछ दुकानदारों ने सोशल डिस्टेसिंग व नंबरिंग की अनुपालना नहीं की,जिस कारण नगर परिषद को 65 दुकानदारों के चालान करने पड़े और कई दुकानों को सील करना  पड़ा। एडीसी ने प्रतिनिधियों से कहा कि गाइडलाइन लॉकडाउन के  दौरान कोरोना से सभी के बचाव के लिए बनाई गई हैं ताकि सोशल डिस्टेसिंग की नियमों की अनुपालना हो सके । दुकानदार गाइडलाइन की पालना करें,  यह सभी के स्वास्थ्य सुरक्षा के हित में है। सभी नई गाइडलाइन जारी होने तक वर्तमान गाइडलाइन की अनुपालना करें । प्रशासन जल्द ही नई गाइडलाइन जारी कर  देगा। इस अवसर पर एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, नप ईओ डॉ विजय यादव सहित व्यापार मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
..

Tuesday, 19 May 2020

लॉकडाउन -4 को लेकर कल डीसी करेंगे व्यापारिक संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक

कल डीसी करेंगे व्यापारिक संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक
लॉकडाउन-4 के दौरान बाजार खोलने की गाइडलाइन पर होगा विचार विमर्श
रेवाड़ी, 19 मई(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह लॉकडाउन-4 के दौरान बाजार को खोलने को लेकर 20 मई बुधवार को शहर के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।  बैठक में व्यापारियों के साथ बाजार खोलने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श होगा। उपायुक्त ने कहा कि बुधवार दोहपर 12 बजे कैंप कार्यालय में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों को विचार विमर्श के लिए आमंत्रित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि व्यापारिक संगठनों के  पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने उपरांत लॉकडाउन -4 के दौरान बाजार खोलने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।

Health Bulletin 19 May


कोरोना के संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत       
--सहयोगी बनें, घबराए नहीं, लॉकडाउन की पालना करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें
-- राहत की बात: सभी नौ पॉजिटिव के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार
रेवाड़ी, 19 मई(नवीन शर्मा) स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2262 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें नौ कोविड-19 पॉजिटिव हैं। जबकि 2170 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकि 83 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 1731 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं

राज्यपाल ने डीसी यशेन्द्र सिंह की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए की प्रंशसा

-- लॉकडाउन के दौरान मानवतावादी सोच के साथ कर रहे कार्यों का किया प्रंशसा पत्र में उल्लेख
रेवाड़ी, 19 मई(नवीन शर्मा)हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्येदव नारायण आर्य ने उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास समिति रेवाड़ी यशेन्द्र सिंह को लाकॅडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रंशसा पत्र भेजा है। राज्यपाल महोदय ने प्रंशसा पत्र में जिला रेवाड़ी में मानवता की सेवा और इस कोविड जैसी वैश्विक महामारी के उन्मूलन के लिए हो रहे सार्थक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में मानवतावादी सोच के साथ सराहनीय कार्य हो रहे हैं, इससे यह प्रतीत होता है कि हरियाणा प्रदेश आप जैसे कुशल अधिकारियों के हाथों में सुरक्षित है।
राज्यपाल महोदय ने लॉकडाउन के दौरान रेडक्रॉस शाखाओं,सहयोगी संस्थाओं व स्वयं सेवकों द्वारा गरीब,बेसहारा व जरूरतमंद लोगों तक सूखा राशन, भोजन के पैकेट अन्य आवश्यक सामग्री पंहुचाना, सामाजिक दूरी व लॉकडाउन के बारे में आमजन को जागरूक करना, फेस मास्क, हैंड सैनिटाईजर, सुरक्षा दस्तानों , जरूरी दवाईयों का सुव्यस्थित ढंग से वितरण व रक्तदान सेवा का कार्य जारी रखना आदि  सराहनीय कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय राष्टï्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं चेयरमैन भारतीय रेडक्रास द्वारा भी जिला में हो रहे   कार्यो की सराहना की गई है, जो कि गर्व का विषय है।
श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि रेडक्रास मानवतावादी संस्था है और आपात्तकालीन परिस्थितियों में इस संस्था का सैदव अग्रणी योगदान रहा है।  उन्होंने कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में जिला रेवाड़ी में कोविड महामारी के उन्मूलन के लिए सभी पदाअधिकारियों व रेडक्रॉस से जुड़े सभी स्वयं सेवकों व सहयोगी संस्थाओं द्वारा सही दिशा में सार्थक प्रयास किया जा  रहा है। उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी में आपके द्वारा मानवता की सेवा  व इस महामारी के उन्मूलन के लिए किए जा  रहे उत्कृष्ट कार्यों की मैं पुन: सहारना करते हुए उम्मीद करता हूं कि इस संकट की घड़ी से जल्दी ही बाहर निकलेंगे तथा नई स्फूर्ति एवं उत्साह के साथ राष्टनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
 ---- हरियाणा के राज्यपाल महोदय ने इस संकट की घड़ी में जिला रेवाड़ी में हो रहे मानवतावादी कार्यों की प्रंशसा की। हम उनके आभारी है। लॉकडाउन के दौरान अधिकारी-कर्मचारी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। राज्यपाल महोदय से मिली प्रंशसा उपरांत रेवाड़ी प्रशासन और बेहतर कार्य करेगा।  मुझे पूरी उम्मीद है कि रेवाड़ी प्रशासन और जिलावासी मिलकर इस संकट की घड़ी में राज्यपाल महोदय की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। मैं राज्यपाल महोदय का पुन: आभार प्रकट करता हूं। 

Monday, 18 May 2020

शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक आवागमन पर रोक : जिलाधीश

शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक आवागमन पर रोक : जिलाधीश
रेवाड़ी, 18 मई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार जिला की राजस्व सीमा में 31 मई 2020 तक लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाई गई है। दा क्रिमिनल कोड ऑफ प्रोसिजर 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों के तहत कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से बचाव, आमजन के स्वास्थ्य के प्रति सजगता, स्वच्छता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक जिला की राजस्व सीमा में अनावश्यक आवागमन व आवाजाही पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंद लागू किया गया है। शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक किसी भी प्रकार के  अनावश्यक आवागमन तथा घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। 
जिलाधीश ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, क्रॉनिक बिमारियों से पीडि़त व्यक्ति, गर्भवती महिला, दस वर्ष की आयु तक के बच्चों के बाहर या खुले में आने पर भी प्रतिबंद रहेगा। मैडिकल इंमरजेंसी या अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की छूट होगी। उपरोक्त आदेशों की अनुपालना सभी कार्यकारी मजिस्टे्रट और डयूटी तैनात पुलिस अधिकारी अपने-अपने एरिया में लागू करवाएंगे। आदेशों की  अवहेलना करने पर आरोपी के विरूद्घ आईपीसी 1860 की धारा 188 , 269 व 270 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Sunday, 17 May 2020

आगामी आदेशों तक यथास्थिति बनी रहेगी, सरकार के आदेशानुसार तय होगी नई गाइडलाइन : जिलाधीश

--घबराएं नहीं, लॉकडाउन के नियमों की पालना करें, सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखें और कोरोना से सुरक्षित रहें- बोले जिलाधीश यशेन्द्र सिंह
रेवाड़ी, 17 मई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 17 मई से बढ़ाकर 31 मई 2020 तक कर दी है। जिला में लॉकडाउन के दौरान फिलहाल 17 मई तक के लिए पहले से जारी की गई गाइडलाइन की सभी को अनुपालना करनी होगी। जिलाधीश ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है स्वाभाविक है कि नई गाइडलाइन प्रशासन के लिए आएंगी। इसलिए केंद्र व राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले विस्तृत रूप से दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला में नई गाडइलाइन जारी की जाएगी।  नई गाइडलाइन बनने तक जिला में यथास्थिति जारी रहेगी। सभी जिलावासियों से सहयोग की अपेक्षा है।
जिलाधीश ने कहा कि कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए अभी तक किए गए उपायों में जिलावासियों ने अपेक्षा से अधिक सहयोग व मदद की है। जिलाधीश ने कहा कि जिलावासी घबराएं नहीं ,लॉकडाउन की अनुपालना करें, सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखें और कोरोना से सुरक्षित रहें। जिला में किसी भी आवश्यक वस्तु, खादय सामग्री, दवाई, उपचार आदि की कमी नहीं होने दी जाएगी। इंमरजेंसी के लिए आमजन को पास जारी किए जा रहे हैं। जिलाधीश ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

रेवाड़ी कोविड-19 हैल्थ बुलेटिन 17 मई

रेवाड़ी कोविड-19 हैल्थ बुलेटिन 17 मई
रेवाड़ी 17 मई(नवीन शर्मा)स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2130 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें नौ कोविड-19 पॉजिटिव हैं। जबकि 1988 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकि 133 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 1786 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मामला

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मामला
रेवाड़ी 17 मई (नवीन शर्मा)
रेवाड़ी में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव 
उत्तम नगर का रहने वाला है पॉजिटिव 
दिल्ली फायर बिग्रेड में कार्यरत है पॉजिटिव शख्श
जबकि मुरलीपुर निवासी की सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव

Saturday, 16 May 2020

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन :16 मई 2020

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 16 मई 2020
रेवाड़ी, 16 मई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2100 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें आठ कोविड-19 पॉजिटिव हैं। जबकि 1983 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकि 109 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 1798 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।
 सेक्टर चार निवासी तीन नागरिक कोविड-19 पॉजिटिव से संबधित कॉन्टैक्ट ट्रेंसिंग के आधार पर लिए गए सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।  मुरलीपुर गांव से मिले कोविड पॉजिटिव केस से संंबंधित कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लिए गए 12 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि खटावली निवासी कोविड पॉजिटिव से संबधित कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर अभी तक 56 सैंपल लिए जा चुके हैं और आठ सैंपल आईएलआई के आधार पर लिए गए हैं, रिपोर्ट का इंतजार है। रतनथल कंटेनमेंट जोन से कॉन्टैक्ट टे्रसिंग के आधार पर लिए गए 21 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कंटेनमेंट जोन मामडिया अहीर में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य चल रहा है

पहले लव मैरिज, फिर तलाक और अब चाकुओं से गोंदकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

-पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
-चाकू से गोदकर की थी हत्या, कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर
रेेवाड़ी 16 मई(नवीन शर्म्मा)
महेन्द्रगढ़ रोड स्थित राधा-कृष्ण कॉलोनी में अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में सीआईए रेवाड़ी व रामपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नांगल चौधरी के गांव बूढ़वाल निवासी नितिन के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग किया चाकू बरामद किया जायेगा। जानकारी देते हुये रामपुरा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि महेंद्रगढ़ के गांव पड़तल भोजावास निवासी मधु ने करीब साढ़े चार साल पहले नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव बूढवाल निवासी नितिन के साथ लव मैरिज की थी। एक साल पहले दोनों के बीच तलाक हो गया भी था तथा मधू वर्तमान में अपनी बेटी के साथ राधा-कृष्ण कॉलोनी में अपनी बहन राधा के पास रहती थी। गुरूवार की शाम आरोपी नितिन राधा के घर पहुंचा। इस दौरान नितिन व मधु के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और नितिन ने चाकू से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए रेवाड़ी व रामपुरा थाना पुलिस ने मिलकर देर शाम आरोपी पति नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी।

Friday, 15 May 2020

रेवाड़ी के लिए एक और बुरी खबर

रेवाड़ी15 मई 2020 (नवीन शर्मा)
रेवाड़ी के लिए एक और बुरी खबर
तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने
एक प्राणपुरा गांव व दो मामडिंया से मिले कोरोना पॉजिटिव
प्राणपुरा वाले केस की पुष्टि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत नही हो पाई है
इसलिए अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8 हुई है।

जिला में कोई नया कोविड-19 पॉजिटिव केस नहीं

रेवाड़ी हेल्थ बुलेटिन 15 मई
रेवाड़ी, 15 मई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2019 सैंपल लिए गए हैं, छह कोविड-19 पॉजिटिव हैं। जबकि 1889 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकि 124 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 1828 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

Thursday, 14 May 2020

रेवाड़ी हेल्थ बुलेटिन 14 मई 2020

रेवाड़ी हेल्थ बुलेटिन 14 मई 2020
रेवाड़ी 14 मई(नवीन शर्मा)स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 1958 सैंपल लिए गए हैं। छह कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 1816  की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकि 136 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1847 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

रेवाड़ी जिला के 6 गांव कंटेनमेंट व 21 गांव बफर जोन में शामिल

गांव रतनथल, भैरमपुर, बास, उष्मापुर, कन्हौरा व हासावास कन्टेनमेंट जोन घोषित, 21 गांव बफर जोन में शामिल : जिलाधीश
--जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए घोषित किए कंटेनेमेंट व बफर जोन
--लोग घबराएं नहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों में सहयोग करें-बोले जिलाधीश यशेन्द्र सिंह 
रेवाड़ी, 14 मई(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोसली उपमंडल के गांव रतनथल में एक कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलते ही कोविड-19 वायरस के संक्रमण व फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वे घबराएं नहीं, कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेङ्क्षसग की अनुपालना करते हुए प्रशासन का साथ दें। प्रशासन और जिलावासी मिलकर जिला रेवाड़ी में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण व फैलाव को रोकने में सक्षम हैं। सभी मिलकर प्रयास करेंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि हम जरूर सफल होंगे।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोसली उपमंडल के छह गांवों रतनथल, भैरमपुर, बास, उष्मापुर, कन्हौरा व हासावास को कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलते ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कंटेनेमेंट जोन घोषित कर दिया गया है जबकि अन्य 21 गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है।
कंटेनेमेंट एरिया को किया गया सील
जिलाधीश ने बताया कि उपमंडल कोसली गांव रतनथल, भैरमपुर, बास, उष्मापुर, कन्हौरा व हांसावास को कंटेनेमेंट जोन घोषित किया गया है। कोविड-19  प्रोटोकॉल के तहत कंटेनेमेंट जोन को पूरी तरह सील करने के आदेश दिए गए हैं ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कन्टेनमेंट जोन को पूरी तरह सैनिटाइज करने, सभी संभावित के सैंपल लेने,आईएलआई खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के मरीजों के सैंपल लेने, डोट टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधीश ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कन्टेनमेंट जोन में मैडिकल प्रोटोकॉल के तहत कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे के लिए सभी उपायों को अमल में लाने के आदेश दिए गए हैं।
कंटेनेमेंट जोन में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होने के कारण, जिला खादय एवं आपूर्ति विभाग और बीडीपीओ नाहड़ को घर-घर आवश्यक खाद्य सामग्री पंहुचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधीश ने कहा कि कंटेनेमेंट जोन में बिजली, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं निबार्ध रूप से जारी रखने के संबधित विभागों को आदेश दिए हैं ताकि कंटेनेमेंट जोन में  किसी भी नागरिक कोई परेशानी न हो। जिलाधीश ने कहा कि नागरिक घबराएं नहीं, प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना से सुरक्षित रहें।
जिलाधीश ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए एहतियात के तौर पर कन्हौरी, सुर्खपुर, जखाला, मुबारिकपुर, गादला, गुरावड़ा, मालियाकी, जीवड़ा, पाल्हावास, चांदनवास, पैहराजवास, सैदपुर, कुतुबपुरी, सुर्खपुर टप्पा कोसली, शादीपुर, अहमदपुर पड़तल, गुडियानी, भूरियावास, कान्हड़वास, मुंदड़ा व सुमा खेड़ा गांव बफर जोन में शामिल किए गए हैं। 
जिलाधीश ने कहा कि कंटेनेमेंट जोन में सभी संबंधित विभागों की डयूटी आदेशित कर दी गई है। कंटेनेमेंट व बफर जोन के ओवरऑल प्रभारी अधिकारी एसडीएम कोसली कुशल कटारिया होंगे। कंटेनेमेंट व बफर जोन में उपरोक्त नियमों की अवहेलना करने का आरोपी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत दंड का भागी होगा। 
फोटो कैप्शन: यशेन्द्र सिंह जिलाधीश रेवाड़ी। 
....................

Wednesday, 13 May 2020

रेवाड़ी के लिए एक और बुरी खबर// मिला एक और कोरोना पॉजिटिव केस

रेवाड़ी के लिए एक और बुरी खबर// मिला एक और कोरोना पॉजिटिव केस
रेवाड़ी ब्रेकिंग(नवीन शर्मा)रेवाड़ी जिला के गांव रत्नथल में  मिला कोविड -19 पॉज़िटिव। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि अब जिला में कुल छहः कोविड-19 पॉजीटिव केस हो गए हैं। जिलाधीश ने तत्काल  स्वास्थ्य विभाग को रत्नथल  गांव को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कन्टेनमेंट जोन बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के उपाय करने के आदेश दिए है।

रेवाड़ी पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक//जाने किन बातों को लेकर हुई चर्चा

मास्क, स्वच्छता और दो गज की दूरी को आदतों में शुमार करना होगा: डॉ बनवारी लाल 
-- फसल खरीद की पेमेंट समय पर करने और सभी किसानों की फसल खरीद सुनिश्चित करने के दिए निर्देश 
-- सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने कोरोना से बचाव व फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक 
रेवाड़ी, 13 मई(नवीन शर्मा)प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में कोविड-19 की रोकथाम और फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि कोविड-19 के ईलाज की अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है, इसलिए मास्क पहनना, स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दो गज की दूरी बनाए रखना ही कोरोना से बचाव का मूलमंत्र है । इसी मूल मंत्र को हमें अपनी आदतों में शुमार करना होगा। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आमजन को इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। 
   डॉ बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी जिला में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने के साथ-साथ जिला की सीमाओं पर और चौकसी बढ़ाने की जरूरत है ताकि रेवाड़ी को एक बार फिर ग्रीन जोन में शामिल हो सके। सहकारिता मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग को अन्य बिमारियों की रोकथाम के लिए ओपीडी, मलेरिया,डेंगू ,टीकाकरण जैसी अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी फोकस करना होगा।  बैठक में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिला में अभी तक कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों की विस्तार से जानकारी बैठक में रखी। उन्होंने सहकारिता मंत्री को बताया कि जिला में पांच कोविड-19 पॉजिटिव केस हैं और तीन कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी उपाय किए गए हैं। 
     डॉ बनवारी लाल ने फसल खरीद की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद की पेमेंट किसानों को समय पर करें। खरीद एजेंसियां यह भी सुनिश्चित करें कि सभी किसानों की फसल बिना किसी परेशानी के खरीदी जाए। बैठक में खरीद एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि गेहूं व सरसों की खरीद की पेमेंट समय पर की जा रही है। सरसों की अब तक 80 हजार मीट्रिक टन हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष एक लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई थी। उन्होंने बतया कि  गेंहू की अब तक 37 हजार मीट्रिक टन की खरीद हुई है जबकि पिछले वर्ष 62 हजार मीट्रिक टन की खरीद हुई थी। मंत्री ने बैठक में खरीद एजेंसियों को उठान कार्य में भी तेजी लाने को कहा। उपायुक्त ने बताया कि कु ंड कन्टेनमेंट जोन की समय सीमा पूरी हो गई है इसलिए उन गांवों की खरीद भी शुरू हो जाएगी। 
        सहकारिता मंत्री ने बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों को जिला में ओला वृष्टि व बरसात से खराब हुई फसलों की मुआवजा प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसान हित  सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। फसल खरीद और मुआवजा राशि वितरण की प्रक्रिया में कोताही बर्दास्त नहीं होगी। 

बैठक में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने सहकारिता मंत्री को आश्वासन दिया और  कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की  रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी संभव प्रयास किए जाएंगे और हमारा प्रयास रहेगा कि रेवाड़ी जल्द से जल्द कोरोना मुक्त जिला की श्रेणी में शामिल हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन, एडीसी राहुल हुड्डïा, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, सीएमओ डॉ सुशील माही सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

Tuesday, 12 May 2020

रेवाड़ी जिला के गांव खटावली में मिला कोविड -19 पॉज़िटिव

रेवाड़ी जिला के गांव खटावली में  मिला कोविड -19 पॉज़िटिव
रेवाड़ी ब्रेकिंग12मई(नवीन शर्मा) रेवाड़ी जिला के गांव खटावली में  मिला कोविड -19 पॉज़िटिव। कोविड पॉजिटिव केस दिल्ली पुलिस का जवान है। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को खटावली गांव को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कन्टेनमेंट जोन बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के उपाय करने के आदेश दिए है। रेवाड़ी जिला में अब पांच कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं। 

रेवाड़ी में अभी तक कोरोना के 4 पॉजीटिव केस //113 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार

रेवाड़ी में अभी तक कोरोना के 4 पॉजीटिव केस ,113 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार
रेवाड़ी, 12 मई(नवीन शर्मा) स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 1854 सैंपल लिए गए हैं। चार कोविड -19 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 1737 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकि 113 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1912 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

Monday, 11 May 2020

बिग ब्रेकिंग:-रेवाड़ी में एक और कोरोना का पॉजिटिव केस मिला

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग:-एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला
रेवाड़ी11 मई (नवीन शर्मा)3 मई को कापासेड़ा बॉर्डर से अपने भाई से मिलकर आई महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार शाम के समय महिला का देवर जोकि हरियाणा पुलिस में तैनात है पॉजिटिव पाया गया है ऐसे में रेवाड़ी में पॉजिटिव पाए जाने वालों का आंकड़ा 4 पर पहुंच गया है बता दें कि शुक्रवार को महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद देवर महिला से मिलने पहुंचा था ऐसे में स्वास्थ विभाग की ओर से एहतियातन सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति हरियाणा पुलिस में गुड़गांव में तैनात है और जिले के एक गांव का निवासी है इसकी पुष्टि नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉ सर्वजीत थापर ने की है ।रेवाड़ी में से पहले 2 महिलाओं व एक 10 साल की बच्ची सहित तीन लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं

कोरोना पॉजिटिव की अफवाह फैलाने वाला काबू

-अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर
रेवाड़ी 11 मई(नवीन शर्मा)जिला में कोरोना वायरस व लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने अफवाह फैलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शहर की नई बस्ती निवासी रोहित वर्मा के रूप में हुई। आरोपी वाट्सएप पर एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह फैला रहा था। मॉडल टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि माडल टाउन थाना के सुरक्षा एजेंट विजय कुमार को जानकारी मिली कि वाट्सएप पर शहर के धारूहेड़ा चौक पर एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने तथा एरिया को पुलिस द्वारा सील करने का मैसेज वायरल हो रहा है। जांच के बाद सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल करने वाले मोबाइल नंबर का पता लगाया गया। माडल टाउन थाना पुलिस ने सुरक्षा एजेंट विजय सिंह की शिकायत पर आरोपी रोहित वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार आरोपी  को अदालत में पेश किया गया, वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने कहा कि लॉकडाउन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर करने से पहले उसकी सत्यता को परख लें। अगर किसी तरह की भ्रम या फिर अफवाह वाली पोस्ट पाई गई तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए सलाखों के पीछे डाला जाएगा। लॉकडाउन को लेकर सरकार व जिला प्रशासन की तरह से समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जाती है। कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते है। ऐसे लोगों से सभी को सचेत रहना है। अगर इस तरह की पोस्ट किसी व्यक्ति को नजर भी आए तो वह तुरंत पुलिस को सूचित कर सकते है। पुलिस की एक टीम काफी समय से सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है। एसपी ने कहा कि पहले भी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर केस दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा है। अगर फिर किसी ने ऐसी हरकत की तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निजी स्थान पर भी प्लास्टिक कचरा जलाने पर लगेगा पांच सौ रूपए जुर्माना

निजी स्थान पर भी प्लास्टिक कचरा जलाने पर लगेगा पांच सौ रूपए जुर्माना: एडीसी
रेवाड़ी, 11 मई(नवीन शर्मा) कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर गांवों में कचरा प्रबन्धन जरूरी है। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा दिए गए आदेशों पर सभी ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन के निर्देश जारी किए। हरियाणा पंचायती राज प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत गांव में निजी स्थान पर प्लास्टिक कचरा जलाने पर पांच सौ रूपए जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी ग्राम पंचायतों को इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किए हैं।
  अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा है कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता की शर्तों को नियन्त्रित करना जरूरी है। किसी भी महामारी को रोकने में उपचारात्मक एवं निवारक उपचार करने होते हैं। कोविड-19 महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी ग्राम पंचायतों को अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी होगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्राम पंचायतों को पर्यावरण की शुद्वता एवं सुन्दरता के लिए प्लास्टिक कचरे के सही निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि कोई ग्राम पंचायत नियमों की पालना नही करती है तो हरियाणा पंचायतीराज अधिनियम में  प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत ठोस कचरा जैसे प्लास्टिक, पॉलिथिन इत्यादि फैलाने के दौरान जुर्माना लगाने के अधिकार दिए गए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्राम पंचायत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन उपनियम 2019 के तहत ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि गांवों में किसी भी वस्तु को लपेटने के काम आने वाला प्लास्टिक जिसकी मोटाई 50 माईक्रोन से कम न हो। पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक से बने उत्पादन का उपयोग, खाने या पीने की वस्तुओं के भण्डारण, ढुलाई, वितरण व पैकेजिंग मे न हो। तथा प्लास्टिक से निर्मित पाउच का उपयोग गुटका, पान मसाला व तम्बाकू के भण्डारण इत्यादि की पैकिंग या बिक्री के लिए नही किया जायेगा। प्लास्टिक कचरा जिसका पुन: नवीनीकरण किया जा सकता है, को पंजीकृत प्लास्टिक अपशिष्ट पुनर्नवीनीकरण करने वाली यूनिट के पास भेजा जाएगा। पुनर्नवीनीकरण नहीं होने वाले प्लास्टिक कचरे को रिफ्यूल ड्राईव फ्यूल प्लांट या किसी अन्य तकनीकी के लिए भेजा जाएगा। किसी भी प्रकार के प्लास्टिक के कचरे को खुले में नहीं जलाया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त के निर्देशानुसार बिना किसी लेबल के गलनशील प्लास्टिक की बिक्री करने वाले अधिकृत क्रेता/दुकानदार पर पांच सौ रूपए जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार से किसी भी निजी स्थान पर प्लास्टिक कचरा जलाने पर पांच सौ रूपए , सार्वजनिक स्थान पर प्लास्टिक कचरा जलाने पर एक हजार रूपए, संस्थान अथवा प्रतिष्ठान में प्लास्टिक कचरा जलाने पर दो हजार रूपए , इसके साथ-साथ प्लास्टिक कचरा फैलाने पर दो सौ रूपए जुर्माना, घरों से निकलने वाले कचरे से प्लास्टिक कचरे को अलग-अलग न करने पर सौ रूपए, फ्लैट/सोसायटी से निकलने वाले कचरे से प्लास्टिक कचरे को अलग-अलग न करने पर पांच सौ  रूपये, थोक कचरा उत्पादक/संस्थान से निकलने वाले कचरे से प्लास्टिक कचरे को अलग-अलग न करने पर दो हजार रूपए जुर्माना लगाने का प्रावधान रखा गया है।
फोटो कैप्शन : अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा।
.....................

मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता को साजिश बताना कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता -वंदना पोपली

मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता को साजिश बताना कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता -वंदना पोपली
रेवाड़ी 11 मई (नवीन शर्मा) कांग्रेस ने बार बार साबित किया है की उस का मुख्य उद्देश्य देश और प्रदेश की जनता ना होकर सिर्फ उनके मुद्दों पर राजनीति करना है जिस प्रकार से रणदीप सिंह सुरजेवाला भाजपा सरकार पर धान की खेती को लेकर आरोप लगा रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि वो किस तरह से प्रदेश के किसानों को अपनी राजनीति का मोहरा बनाना चाहते हैं लेकिन हरियाणा प्रदेश के किसान उनकी झूठी बातो में नहीं आने वाले है

 जिस प्रकार कांग्रेस की तरफ से  कुतर्क दिए जा रहे हैं वहीं कुतर्क कांग्रेस के नेताओ की पोल खोल देते हैं साथ ही साथ बताते हैं कि कांग्रेस की नीति और नीयत क्या है कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि  19 ब्लॉक में  धान की खेती पर रोक क्यों लगाई जा रही है प्रदेश मीडिया पैनेलिस्ट वंदना पोपली ने आरोप का जवाब देते हुए कहाँ है कि  2014 से पहले जब हुड्डा सरकार थी तब गिरते भूजल स्तर पर कोई एक्शन नहीं लिया गया लेकिन अब भाजपा की सरकार है और  माननीय मुख्यमंत्री जी बहुत दूरदर्शी हैं उनको मालूम है कि अगर आज गिरते भूजल स्तर  के लिए कोई एक्शन नहीं लिया गया तो आने वाले समय में किसानों को बहुत मुश्किल हो जाएगी अगर कांग्रेस ने अपने समय में ऐसा कोई एक्शन ले लिया होता तो हमारी सरकार को ऐसा नहीं करना पड़ता लेकिन हुड्डा सरकार का ध्यान कभी भी किसानों की तरफ रहा ही नहीं हमारी भाजपा सरकार किसानों को मौका दे रही है कि वह नई फसलों की तरफ आए। हमारी सरकार खरीद की भी गारंटी दे रही है। साथ ही साथ 7000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है जिससे किसानों को आर्थिक तौर पर तो फायदा होगा ही साथ ही साथ पानी की बचत भी होगी आने वाले समय में हमारी पीढ़ियां कोई मुश्किल ना झेले उसके लिए आज से कदम उठाने पड़ेंगे और वह हमारी सरकार बहुत अच्छे से कर रही है।

 

वंदना पोपली ने प्रेस नोट के माध्यम से  रणदीप सुरजेवाला के आरोप को पूर्णतया निराधार तथा राजनीति से प्रेरित बताया की 19 ब्लॉकों में अगर धान पैदा करेंगे किसान तो उनको एमएसपी पर नहीं ख़रीदा जाएगा चूँकि  कांग्रेस को वैसे भी झूठ फैलाने में महारत हासिल है जब सरकार में थे तब कुछ किया नहीं आज हमारी सरकार किसानों के भले के लिए कुछ करने जा रही है तो लोगों को गुमराह कर रहे है भाजपा सरकार किसानों का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदेगी  इसलिए कांग्रेस से अनुरोध है कि झूठ फैलाना बंद कर दीजिए यही कारण है कि  लोगों ने आप को नकारा है

 

दादूपुर नलवी रिचार्ज नहर परियोजना को बंद करने को लेकर खट्टर सरकार को घेरने में लगे कांग्रेस नेता सुरजेवाला शायद भूल गए है कि दादुपुर नलवी नहर के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया आपकी ही हुड्डा सरकार के दौरान शुरु हुई  हुड्डा सरकार ने किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जिसका नतीजा मामला कोर्ट में गया और नहर का निर्माण अटका रहा 10 साल तक सरकार रही लेकिन आप लोग नहर नहीं तैयार करवा पाए। हमारी सरकार द्वारा दादुपुर नलवी परियोजना को रद्द करने के बाद किसानों को उनकी जमीन वापिस मिल गई है वो उस पर फिर से खेती कर पा रहे हैं। जहाँ तक पानी की बात है भाजपा  सरकार जल्दी ही प्रदेश में SYL का पानी लेकर आएगी। लखवार और किशाऊ डैम पर भी हमने सार्थक काम शुरू करवाया है।

झूठ फ़ैलाने में माहिर कांग्रेस नेता शायद भूल गए जितना किसानों को MSP बीजेपी सरकार द्वारा दिया गया है,उतना पहले कभी नहीं दिया गया। ‘मेरा पानीमेरी विरासत’ योजना  मौका हैं किसानों के लिए पिछले कई दशकों से चले आ रहे चक्र से निकलने का ।  हमारी सरकार इसको लेकर किसानों की पूरी मदद कर रही हैं । माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर किसानो का किसी भी प्रकार से नुक्सान नहीं होने देंगे ।

Sunday, 10 May 2020

कोविड-19 पॉजिटिव मिले तीन नागरिकों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 26 लोगों के और सैंपल लिए गए

रेवाड़ी 10 मई(नवीन शर्मा) कोविड-19 पॉजिटिव मिले तीन नागरिकों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर रविवार को 26 और नागरिकों के सैंपल लिए गए हैं । इसके अतिरिक्त  कन्टेनमेंट जोन में खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ आदि से पीडि़त सात नागरिकों  के सैंपल लिए गए हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कराया गया एम्स भर्ती

दिल्ली:पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  में भर्ती कराया गया है।रात करीब नो बजे लाया गया ऐम्स

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन :10 मई 2020

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन :10 मई 2020
रेवाड़ी,10 मई(नवीन शर्मा)स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 1803 सैंपल लिए गए हैं। तीन कोविड पॉजिटिव हैं। जबकि 1381 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकि 419 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1979 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

बिग ब्रेकिंग रेवाड़ी:- बिठवाना सब्जी मंडी 12 से 14 मई तक रहेगी बंद

--सब्जी मंडी में सब्जी व फलों की दुकानों का होगा सैनिटाईजेशन 
रेवाड़ी 10 मई(नवीन शर्मा)एसडीएम रविन्द्र यादव ने बताया कि बिठवाना सब्जी मंडी 12 मई से लेकर 14 मई तक तीन दिन के लिए बंद रहेगी। बिठवाना सब्जी मंडी में तीन दिनों तक फल व सब्जी की दुकानों का विशेष सैनिटाईजेशन होगा। तीन दिन तक चलने वाले सैनिटाईजेशन अभियान के दौरान बिठवाना सब्जी मंडी में सब्जी व फल की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। 
एसडीएम रविन्द्र यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्घ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सचिव मार्केट कमेटी रेवाड़ी को निर्देश दिए कि वे आदेशों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी व सचिव नप रेवाड़ी को बिठवाना सब्जी मंडी को सैनेटाइज करवाने के निर्देश भी दिए।