Tuesday, 23 June 2020

श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के बलिदान दिवस पर किया याद

रेवाड़ी 23 जून(नवीन शर्मा)
भारत के अटूट हिस्से जम्मू कश्मीर को अपने रक्त से सीचने वाले, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद, कुशल संगठन, हम सबके  श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। पंचनद समिति जिलाध्यक्ष केशव चौधरी ने कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुख़र्जी को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर अंकित मान, नवीन, करण चावला भी उपस्थित रहें। केशव चौधरी ने कहा कि जहां बलिदान हुए मुख़र्जी वो कश्मीर हमारा है वो सारे का सारा हमारा है। राष्ट्रीय एकता को को अपनी सर्वोच्य प्राथमिकता रखकर आजीवन राज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहने वाले महान शिक्षाविद एवं भारतीय जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।