Thursday, 11 June 2020

हेल्थ बुलेटिन 11 जूनरेवाड़ी में आज पांच कोरोना संक्रमित ठीक हुए तो नये 6 केस सामने आए, आज मिले मरीजों में धारूहेड़ा से 4 ,गुड़ियानी व युगल विहार से 1-1 केस, जबकि ठीक हुए मरीजों में मधु विहार, आशियाक़ी गौरावास,कालुवास, धारूहेड़ा व भैरू चौक रेवाड़ी से 1-1 शामिल। जिला में अब कुल पॉजिटिव -72, ठीक हुए -25, एक्टिव केस- 47, पेंडिंग रिपोर्ट- 28, क्वारंटीन- 922