Saturday, 20 June 2020

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग:-युवक को चाकू मारकर किया घायल//हालत गम्भीर//रोहतक पीजीआई रेफर

होमगार्ड जवान को चाकू मारकर किया घायल, गम्भीर हालत के चलते किया रैफर
रेवाडी के दिल्ली रोड पर स्तिथ R.C होटल के पास एक युवक के चाकू मारे गए है। युवक का नाम नीरज जो बुड़ौली का रहने वाला बताया गया है। यह रेवाडी में होमगार्ड का जवान बताया गया है। इसको मौके से रेवाडी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां से इसको गम्भीर हालत के चलते PGI रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है। यह अभी कन्फर्म नही हो पाया कि घटना किस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।