रेवाड़ी 4 जून (नवीन शर्मा)जिला नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि आज जिले में मिले 12 कोविड पॉजिटिव नागरिकों में चार रेवाड़ी शहर के इनमें दो दुर्गा कॉलोनी, एक भैरू चौक व एक नागरिक भाड़ावास रोड पर नया आदर्श नगर से है। एक नागरिक गांव गोकलगढ़, एक गुडियानी, एक लाधुवास गुर्जर, एक आसियाकी गोरवास और तीन नागरिक धारूहेड़ा के है। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के आदेशानुसार कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कार्य शुरू कर दिया है।