Tuesday, 23 June 2020

ज़िले में कोरोना के नए 7 मामले आए सामने

रेवाड़ी, 23 जून(नवीन शर्मा) जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 4435 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 209 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 80 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 128 एक्टिव केस रह गए हैं। 4061 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 165 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 945 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। मंगलवार को  जिले में सात नागरिक कोविड पॉजिटिव मिले हैं।

जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 128 एक्टिव केस हैं, इनमें डब्लयूसीएमएस झज्जर में 21, पुष्पांजलि में दो व पीजीआईएमएस रोहतक में एक मरीज एडमिट है, जबकि 104 कॉविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले में सात कोरोना पॉजिटिव केस कंफर्म हुए हैं। जिनमें धारूहेड़ा से चार, रामसिंहपुरा, लिलोढ़ व खलियावास से संबधित एक-एक है।

------------------------------------------------------------------