रेवाड़ी 15 जून (नवीन शर्मा)शहर के भार्गव मोहल्ला में एक युवक के साथ मारपीट करने के मामले में रामपुरा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हंस नगर निवासी अंशुल के रूप में हुई है। आरोपी का कोविड-19 का टेस्ट कराने के बाद क्वारंटाइन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी अनुसार अहीर चौपाल कुतुबपुर निवासी मुकुल शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि सात अक्टूबर 2019 की शाम को वह रेलवे रोड स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था। रास्ते में उसके दोस्त सूरज व यश मिल गए तथा वह खड़े होकर बात करने लगे। इसी दौरान पांचावाला मोहल्ला निवाीस नीरज, अंशुल, रितिक सैनी, सूरज राजपू, सोनू बेनीवाल व दो-तीन लड़के वहां पहुंच गए तथा उस पर रॉड से हमला कर दिया। मारपीट में वह घायल हो गया। उसके दोस्तों ने बीच-बचाव किया तथा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियाे ने मुकुल को जान से मारने की धमकी भी दी। रामपुरा थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ मारपीट व धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था तथा सोमवार की शाम को आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया।