सभी जरूरतमंदों को मास्क वितरित करेंगे भाजपा कार्यकर्ता :पालीवाल
रेवाड़ी 18 जून(नवीन शर्मा)वीरवार को भाजपा जिला अध्यक्ष रेवाड़ी पंडित योगेंद्र पालीवाल ने जिला भाजपा कार्यालय से जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए उन्होंने बताया कि आज से भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग मंडलों में पूरे जिले में जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण करेंगे उसी की शुरुआत आज उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय से की ,उन्होंने बताया है कि कोरोना महामारी के शुरुआत से ही भाजपा के कार्यकर्ता घर के बने हुए मास्क लोगों को वितरित कर रहे हैं ,उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भारतीय जनता पार्टी सैनिटाइजर भी वितरित करेगी ताकि इस बीमारी से बचा जा सके भारतीय जनता पार्टी जिला रेवाड़ी कोरोना महामारी से बचने की सभी बचाव सामग्री वितरित करेगी उन्होंने बताया कि पहले भी भाजपा ने जिले में एक लाख मास्क बनाकर वितरित करें हैं उसी क्रम में आज से लगभग एक लाख और मास्क जिले में वितरित किए जाएंगे इस महामारी से बचने के यही आसान उपाय हैं हम सबको केंद्र, राज्य व जिला शासन व प्रशासन के निर्देश माननी चाहिए उन्होंने बताया कि लगातार जिले में कोरोनावायरस केस बढ़ते जा रहे हैं हम सबको इसके बचने के उपाय अपनाने होंगे ताकि हैं इससे संक्रमित ना हो और आगे भी लोगों को संक्रमित ना कर सकें|