Saturday, 20 June 2020

सहकारिता मंत्री ने कहा; कोरोना से बचाव के लिए योग जरूरी

रेवाड़ी, 21 जून(नवीन शर्मा)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने आज चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर योग किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने देश और प्रदेश वासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और कहा कि विश्वव्यापी कोरोना संकट के चलते योग ही वह उत्तम साधन है, जिसके माध्यम से हम न केवल अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं, बल्कि कोरोनावायरस जैसी घातक महामारी से छुटकारा भी पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोग बेहद जरूरी है। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह हर दिन सुबह योग जरूर करें।