रेवाड़ी 25 जून(नवीन शर्मा)एनएचएम कर्मचारियों का गुस्सा आज एक बार फिर उस वक्त फूट पड़ा, जब कोरोना के बीच भी वे अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते एनएचएम कर्मचारियों ने आज रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी करते हुए सीएमओ कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे अपनी लंबित मांगों को लेकर लंबे अरसे से आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि अभी तो सर्व कर्मचारी संघ के सहयोग से आज यह सांकेतिक आंदोलन किया गया है। अगर समय रहते सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो जल्द ही सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इतना ही नहीं, आशा वर्कर भी अपनी मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों के साथ उतर आई। उन्होंने भी चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे पूरी न होने पर वो भी घर बैठने को मजबूर होंगी।
आपको बता दें कि प्रदेश भर के साथ रेवाड़ी में हुए इस सांस्कृतिक आंदोलन के तहत एनएचएम कर्मचारियों ने अपने अपने स्तर पर आज तमाम सीएचसी और पीएचसी पर रोष व्यक्त किया।