रेवाड़ी, 5 जून(नवीन शर्मा)
-दुष्कर्म व गर्भपात कराने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म करने तथा उसका गर्भपात कराने के मामले में माडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी शहर निवासी दिव्यानंद उर्फ मनीष है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा था कि वह मूल रूप से जिला गुरुग्राम की रहने वाली है तथा वर्तमान में मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में किराए पर रहती है। आरोपी दिव्यानंद उसे शादी का झांसा देकर पिछले तीन साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई। परंतु हर बाद आरोपी उसे दवा देकर गर्भ गिरा देता था। अब आरोपी ने उसके साथ शादी करने से भी इंकार कर दिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी तुरंत प्रभाव से आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का कोरोना टेस्ट कराने के बाद क्वारंटाइन किया है। आरोपी की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
-अमनात में खयानत करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी द्वारा दी गई कार व मोबाइल फ़ोन वापस नहीं लौटाने के मामले में आरोपी को पुलसि ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरुग्राम के सेक्टर-37 निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। आरोपी पहले कंपनी में ही काम करता था। पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम निवासी विनोद यादव ने कहा था कि वह वर्तमान में धारूहेड़ा स्थित कंपनी में एचआर मैनेजर है। उसी कंपनी में ही आरोपी सुनील बिजनेस हैड के पद पर कार्यरत था। कंपनी ने सुनील को एक कार, दो मोबाइल व एक आइपैड दिया हुआ था। इसी साल जनवरी में कपंनी ने सुनील को बर्खास्त कर दिया था। परंतु सुनील ने कंपनी द्वारा दी गई कार, मोबाइल व अन्य सामान वापस नहीं लौटाया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विनोद यादव की शिकायत पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
-ट्रैक्टर से कुलच कर हत्या का प्रयास करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
गांव आनंदपुर में एक पूर्व सैनिक को ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या का प्रयास करने के मामले में तीन आरोपियों को को बावल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आनंदपुर निवासी संदीप, मांगेराम व दीपक के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में चांदूवास निवासी पूर्व सैनिक भूप सिंह ने कहा था कि उनके परिवार की करीब 15 एकड जमीन मुस्तर खाते की है तथा इसकी कोई तक्सीम नहीं हुई है। उनके परिवार के अशोक व अजीत ने अपने हिस्से की एक एकड़ जमीन गांव आंनदपुर निवासी सुरेंद्र व मांगेराम को बेची दी। 26 अप्रैल को सुरेंद्र उनके पास आया तथा जमीन की जुताई को लेकर बातचीत हुई। बातचीत के बाद सुरेंद्र से एक एकड़ जमीन पर जुताई करने सहमती हो गई। अगले दिन सुरेंद्र ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंच गया तथा दूसरी जमीन पर जुताई शुरू कर दी। भूप सिंह ने दूसरी जमीन पर जुताई करने पर एतराज किया तो आरोपी ने अपने परिवार के लोगों को वहां बुला लिया। विरोध करने पर आरोपी ने भूप सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ा कर मारने का प्रयास किया। सुरेंद्र के परिजनों ने भी भूप सिंह व उसके भतीजे सुभाष व अरविंद व भाई लालसिंह के साथ भी मारपीट की। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल भूप सिंह के बयान पर बावल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को बृहस्पतिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।
-पेट्रोलपंप कर्मी की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
गांव आनंदपुर में अप्रैल माह में एक पेट्रोल पंप कर्मी की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को बावल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव आनंदपुर निवासी कुलदीप के रूप में हुई है। गांव आनंदपुर निवासी कबूल देवी ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसका बेटा विजय दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। 11 अप्रैल को विजय अपनी मोटरसाइकिल पर घर से ड्यूटी पर गया था। परंतु 12 अप्रैल को वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। बिरोद निवासी रोनी व आनंदपुर निवासी निलेश विजय को घायल हालत में घर लेकर आए थे। परिवार के लोगों ने विजय को रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया था। रोहतक ले जाते समय विजय ने अपनी मां कबूल देवी को बताया कि गांव निवासी कुलदीप, रविंद्र उर्फ कालीचरण, नितेश, पवन व टोनी उसे पहाड़ी के पीछे ले गए थे जहां उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया था तथा हाथ-पांव भी बांध दिए थे। आरोपियों ने उसके साथ जम कर मारपीट की तथा वहीं छोड़ कर फरार हो गए। रोहतक ले जाते समय विजय की मौत हो गई थी। बावल थाना पुलिस ने कबूल देवी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस ने एक आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया।
-पत्नी की हत्या के मामले में पति सहित दो गिरफ्तार
जाटूसाना थाना क्षेत्र में मिले एक महिला के शव के मामले में जाटूसाना थाना पुलिस ने उसके पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला के भाई ने उसके पति व दोस्त पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। गिरफ्तार किया गया आरोपी चरखी दादरी निवासी राजेश व रोहतक निवासी सुमित है। पुलिस ने दोनों का कोरोना टेस्ट कराया है। कुछ दिन पूर्व जाटूसाना थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिला था। महिला की शिनाख्त चरखी दादरी निवासी प्रमिला के रूप में हुई थी। प्रमिला के भाई दादरी के गांव घसोल निवासी अशोक ने शिकायत में अपने जीजा पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया था। शिकायत में अशोक ने कहा था कि प्रमिला की शादी वर्ष 2000 में फरुखनगर निवासी राजेश के साथ हुई थी। शादी के बाद राजेश ने फरूखनगर की जमीन बेच दी थी तथा परिवर के साथ दादरी में जमीन खरीद कर रहने लगा था। राजेश शराब पीने का आदी था तथा उसकी बहन के साथ आए दिन झगड़ा करता था। उन्हें संदेह है कि राजेश ने ही अपने साथियों के साथ मिल कर प्रमिला की हत्या की है तथा शव को यहां पर फेंक दिया। जाटूसाना थाना पुलिस ने अशोक की शिकायत पर राजेश पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को राजेश व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही अदालत में पेश किया जाएगा।
-सब्जी विक्रेता से मारपीट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
शहर की पुरानी सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता से मारपीट करने के आरोपी को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विकास नगर निवासी कमल सोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गुलाबी बाग निवासी जयभगवान अपने पिता के साथ पुरानी सब्जी मंडी में आलू-प्याज की रेहड़ी लगाता है। शिकायत में जयभगवान ने कहा है कि तीन जून को उसके पिता ने कमल से 200 रुपये के केले लिए थे। चार जुून को कमल उसके पास केले के 200 रुपये लेने के लिए आया था। उसने थोड़ी देर में अपने पिता से पैसे दिलाने की बात कही तो आरोपी गुस्स में आया तथा गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोपी ने रेहड़ी पर रखा चाकू से वार कर दिया। इसी दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। गत दिवस पुलिस ने आरोपी कमल को गिरफ्तार कर लिया।
-अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने सुनाई 20 साल की सजा
-दिसंबर 2018 में लापता हुई थी नाबालिग
जाटूसाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में गांव जखाला निवासी पवन कुमार को दोषी करार देते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह की अदालत ने बीस साल की सजा व 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माना नहीं भरने पर दोषी को तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। 28 दिसंबर 2018 की रात को जाटूसाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की 15 वर्षीय नाबालिग बेटी अचानक लापता हो गई। नाबालिग के पिता ने 1 जनवरी 2019 को पुलिस को दी शिकायत में गांव जखाला निवासी पवन पर नाबालिग को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। एक माह बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। नाबालिग के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपहरण के साथ-साथ आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया था। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट अदालत में दायर की। पुलिस द्वारा रखे गए साक्ष्यों व गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह की अदालत ने आरोपी को दोषी करार दिया। अदालत ने दोषी को 20 साल की कैद व 15 हजार रुपये का जुमार्ना की सजा सुनाई है। जुमार्ना नहीं भरने पर दोषी को तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।