Sunday, 28 June 2020

रविवार को जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस कंफर्म हुए हैं। जिनमें चार केस धारूहेड़ा, दो केस बुड़ौली तथा एक-एक केस भीमराव अंबेडकर कालोनी कुतुबपुर, बुड़ाना, कुंभावास, शिवनगर रेवाड़ी, साल्हावास, पिलानी (धामलावास पुलिस हिरासत में), भिवाड़ी (धारूहेड़ा फैक्ट्री में कार्यरत्त) व गुडियानी से संबधित है। जिले में कुल एक्टिव केस -180