Monday, 29 June 2020

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन:- 29 जून 2020

कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बनाएं: डीसी
--सोमवार को जिला में 17 नए कॉविड पॉजिटिव केस हुए कंफर्म, दो नागरिक हुए ठीक
रेवाड़ी, 29 जून(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 5093 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 290 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 90 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक पांच मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 195 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 4671 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 132 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 878 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। 
जिलाधीश ने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 195 एक्टिव केस हैं, इनमें डब्लयूसीएमएस झज्जर में छह, पुष्पांजलि, पीजीआईएमएस रोहतक व एम्स झज्जर में एक-एक मरीज एडमिट है, जबकि 186 कॉविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सोमवार को लिए गए 82 सैंपल
  सीएमओ द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोवार को जिले से संबंधित दो कॉविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं, इनमें शहबाजपुर खालसा व नई बस्ती रेवाड़ी से संबंधित हैं। सोमवार को जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस कंफर्म हुए हैं। जिनमें सेक्टर-4ए धारूहेड़ा से तीन, महावीर नगर कालाका रोड़ रेवाड़ी व रतनथल से दो-दो, छोटा बाजार धारूहेड़ा, माढिय़ा कलां, विकास नगर, सेक्टर-4 रेवाड़ी, बिठवाना, बाला सराय नजदीक शनि मंदिर धारूहेड़ा चुंगी, नलबंधा रेवाड़ी, शक्ति नगर, सेक्टर-6 धारूहेड़ा व मंगलेश्वर से एक-एक संबधित  है। सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 82 सैंपल लिए गए हैं।