Thursday, 25 June 2020

जीवन में कामयाबी के लिए नशा से रहे दूर:- एसपी


रेवाड़ी 25 जून(नवीन शर्मा)एसपी नाजनीन भसीन ने कहा की आम नागरिक व खासकर जिला के युवाआ नशा न करे और वो नशे से दूर रहे। इसी उद्देश्य को लेकर जिला पुलिस द्वारा 21 जून से 26 जनू तक विशेष अभियान चला कर लोगो को नशे से बचने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज अपने-अपने थाना अधिकार क्षेत्र में सरपंचों, मौजिज व्यक्तियों व आम नागरिकों से सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए संपर्क बना कर इस बारे में जागरूक करेंगे। इसके अलावा पुलिस नशा के खिलाफ पोस्टर, मैसेज, स्लोगन सोशल मीडिया, प्रिंट व एलेक्ट्रिक मीडिया के माध्यम से आम लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर बनाए ग्रुपों पर जागरूक सम्बंधित पोस्ट भेजकर भी लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा। इसके साथ-साथ पुलिस ने स्कूल, कालेजों के मुखियाओं से संपर्क कर घर बैठे छात्र-छात्राओं इस बारे में जागरूक करने के लिये उन्हें नशा के खिलाफ पोस्टर, मैसेज, स्लोगन व तस्वीरें बना कर सोशल मीडिया पर डालने के लिए प्रेरित करने के लिए भी प्रयास किया गया है । ताकि आम नागरिकों व विद्यार्थियों को नशा न करने, नशा छोड़ने व नशा के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा सके।