रेवाड़ी कोरोना ब्रेकिंग जिले में कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में मिले 17 कोरोना संक्रमित मरीज, कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 97, शहर के हरिनगर में तीन, मोहल्ला तेजपुरा, कायस्थवाड़ा में दो-दो तथा जोगिया का मोहल्ला, दुर्गा कालोनी, कुतुबपुर, गुरावड़ा, झौलरी, गुलाबपुरा, सैक्टर-तीन ,हांसाका, कुंभावास, निजी अस्पताल में एक-एक नागरिक कोविड पॉजिटिव मिला है।