रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड़ पर अमंगनी के पास एक कार कसौला की और जा रही थी, कि पीछे से आई एक गाड़ी व बाइक ने उसे ओवरटेक कर रुकवा लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
इसमे 2 व्यक्ति की मौत व एक घायल बताया जा रहा है।