Monday, 8 June 2020

आज हुए दोहरे हत्या के आरोपियों को दबोचने के लिए टीमें गठित: एसपी

-दोहरे हत्या के आरोपियों को दबोचने के लिए टीमें गठित: एसपी
रेवाड़ी 8 जून (नवीन शर्मा)गढ़ी बोलनी रोड स्थित अमंगनी सोसायटी के सामने सोमवार की शाम हुए दोहरे हत्याकांड में आपसी गैंगवार सामने आई है। मरने वाले दोनों शहर के ही रहने वाले है। एसपी नाजनीन भसीन ने बताया कि मरने वालों के नाम अमित निवासी गुर्जरवाड़ा व गोविंद निवासी अर्जुन नगर रेवाड़ी है। एसपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीमों के अलावा संबंधित थानों की पुलिस टीमों लगी हुई है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।