Tuesday, 30 June 2020
Monday, 29 June 2020
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन:- 29 जून 2020
कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बनाएं: डीसी
--सोमवार को जिला में 17 नए कॉविड पॉजिटिव केस हुए कंफर्म, दो नागरिक हुए ठीक
रेवाड़ी, 29 जून(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 5093 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 290 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 90 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक पांच मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 195 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 4671 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 132 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 878 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं।
जिलाधीश ने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 195 एक्टिव केस हैं, इनमें डब्लयूसीएमएस झज्जर में छह, पुष्पांजलि, पीजीआईएमएस रोहतक व एम्स झज्जर में एक-एक मरीज एडमिट है, जबकि 186 कॉविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सोमवार को लिए गए 82 सैंपल
सीएमओ द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोवार को जिले से संबंधित दो कॉविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं, इनमें शहबाजपुर खालसा व नई बस्ती रेवाड़ी से संबंधित हैं। सोमवार को जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस कंफर्म हुए हैं। जिनमें सेक्टर-4ए धारूहेड़ा से तीन, महावीर नगर कालाका रोड़ रेवाड़ी व रतनथल से दो-दो, छोटा बाजार धारूहेड़ा, माढिय़ा कलां, विकास नगर, सेक्टर-4 रेवाड़ी, बिठवाना, बाला सराय नजदीक शनि मंदिर धारूहेड़ा चुंगी, नलबंधा रेवाड़ी, शक्ति नगर, सेक्टर-6 धारूहेड़ा व मंगलेश्वर से एक-एक संबधित है। सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 82 सैंपल लिए गए हैं।
Sunday, 28 June 2020
रविवार को जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस कंफर्म हुए हैं। जिनमें चार केस धारूहेड़ा, दो केस बुड़ौली तथा एक-एक केस भीमराव अंबेडकर कालोनी कुतुबपुर, बुड़ाना, कुंभावास, शिवनगर रेवाड़ी, साल्हावास, पिलानी (धामलावास पुलिस हिरासत में), भिवाड़ी (धारूहेड़ा फैक्ट्री में कार्यरत्त) व गुडियानी से संबधित है। जिले में कुल एक्टिव केस -180
एम्स द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की अनुपालना करें वरिष्ठ नागरिक : उपायुक्त
रेवाड़ी, 28 जून(नवीन शर्मा)उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स की ओर से कोरोना से बचाव के लिए 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुज़ुर्गों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को इनकी अनुपालना करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में इस समय लगभग 64 हजार वरिष्ठï नागरिक हैं।
उपायुक्त ने बताया कि एडवाइजरी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा वरिष्ठï नागरिकों को है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को और अधिक सावधान रहने की जरूरत है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर एम्स नई दिल्ली ने डायबिटीज, हाईपरटेंशन, क्रॉनिक हदृय, लीवर, किडनी, कैंसर, फेफड़ो, सीओपीडी या अन्य किसी बीमारी से पीडि़त हैं। ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एडवाइजारी जारी कर उन्हें सलाह दी गई है कि ऐसे वक्त में उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
क्या करें वरिष्ठ नागरिक
सीनियर सिटिजन को सलाह दी गई है कि घरों से बाहर न निकलें, घर में मेहमान के पास न जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालन करें। अपनी और अपने आसपास सफाई रखें। घर के भीतर रहकर खुद को एक्टिव रखें। योग व हल्के व्यायाम करते रहें। नाक-मुंह को ढककर रखें, गर्मी में पर्याप्त पानी पिएं। समय-समय पर हाथ धोते रहें। चश्मा व अन्य रोजाना काम में आने वाली चीजें भी साफ करते रहें। घर का बना पौष्टिक खाना खाएं और इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखने के लिए ताजा जूस पिएं, डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाई लेते रहें। बुखार ,सासं लेने में तकलीफ,खांसी, जुखाम आदि होने पर अपने नजदीक के अस्पताल में ईलाज करवाएं। अगर घर में कोई सदस्य नहीं होने पर वीडियो कॉलिंग से बात करें। अच्छा समय बिताने के लिए अपनी पुरानी हॉबी पेंटिंग, म्यूजिक, रीडिंग आदि को फिर से अपनाएं।
क्या न करें सीनियर सिटिजन
एडवाइजरी में बताया गया है कि वरिष्ठï नागरिक खांसी, जुकाम, पीडि़त,सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे व्यक्ति के पास न जाएं,। भीड़ वाले स्थान पर न जाएं। खांसी व छींक आने पर अपने हाथों को दूर रखें। आखं,नाक व मुंह पर हाथ न लगाएं। अपनी मर्जी से कोई भी दवा नहीं लें। किसी से हाथ या गले नहीं मिलें। घर में एकदम अकेले, आइसोलेट होकर भी न रहें। अगर किसी से मिलना बहुत जरूरी हो, तो उससे कम से कम एक मीटर दूर रहें। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें। जहां तक संभव हो मोबाइल से दूर रहें। अपनी चीजें दूसरों को न छूने दें। छींकने या खांसने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। बार-बार आंख, नाक व चेहरे को नहीं छूएं। फिलहाल रुटिन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचें। डॉक्टर से टेलीफोन पर परामर्श लें।
वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वालों के लिए भी एडवाइजरी जारी
एम्स ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करने वालों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि वरिष्ठï नागरिक की मदद करते समय हाथ अच्छी तरह धोंए, अपने मुंह नाक को कवर करें, वरिष्ठï नागरिक की चेयर, वाकिंग केन, वॉकर आदि को साफ रखें। वरिष्ठï नागरिकों को स्वच्छ रहने के लिए मदद करें। यह सुनिश्चित करें वह ठीक तरह से खाना व दवाई आदि ले रहे हैं।
एडवाइजरी में वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वालों से कहा गया है अगर खांसी, जुकाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ आदि बिमारी होने पर वरिष्ठ नागरिक नजदीक न जाएं और बिना हाथ धोंए वरिष्ठ नागरिक को टच न करें।
हेमलता बनी भाजपा महिला मोर्चा की प्रचार-प्रसार प्रदेश उपाध्यक्ष
रेवाड़ी, 28 जून (नवीन शर्मा)
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान की महिला विंग की प्रदेश कार्यकारिणी गठित। प्रचार-प्रसार की नई कार्यकारिणी में रेवाड़ी जिला के गांव पालड़ा निवासी भाजपा महिला मोर्चा रेवाड़ी की जिलाध्यक्ष हेमलता तंवर को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान में महिला प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलता तंवर ने हरियाणा प्रदेश प्रांत प्रभारी शैलेन्द्र विजयवर्गीय, प्रांत संयोजक रामेहर आचार्य व प्रांत अध्यक्ष राजेश बतौरा का उनकी नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया। हेमलता तंवर ने कहा की जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वह उसे पार्टी की निति एवं उदेश्यों का पालन करते हुए पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाऊंगी।
जनभागीदारी से बनेगा आत्मनिर्भर भारत : डॉ बनवारी लाल
--सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनीं पीएम के मन की बात
--सरकार पूरी ढृढ़ता के साथ कोरोना से बचाव के लिए कर रही है प्रयास, दो गज की दूरी व मास्क को बनाए जीवन शैली का हिस्सा-बोले सहकारिता मंत्री
रेवाड़ी, 28 जून(नवीन शर्मा)सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविवार को अपने बावल स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। इस अवसर पर डॉ. बनवारी लाल ने मां भारती के महान योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश की सेनाओं का मनोबल ऊंचा हुआ है और हमारी सेनाएं दुश्मन को सबक सिखाने के लिए हर तरह से तैयार हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि पीएम ने अपने संबोधन में दुश्मन को साफ संदेश दे दिया है कि हम मित्रता निभाना जानते हैं अगर कोई हमें आँख दिखाएं तो हमारी बहादुर सेनाएं दुश्मन को सबक सिखाने के लिए भी तैयार हैं।
डॉ बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा और देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए हर नागरिक को अपनी भागीदारी निभानी होगी। कोरोना को मात देने के लिए दो गज की दूरी, घर से बाहर फेस मास्क जरूरी, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष का काढ़ा आदि की आदत डालें।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनका लाभ देश की जनता को मिल रहा है। आज पूरा विश्व कोविड-19 वैश्विक महामारी से त्रस्त है। ऐसे में पीएम मोदी ने समय रहते लॉक डाउन की घोषणा सहित अन्य प्रभावी कदम उठाकर कोरोना पर लगाम लगाकर देश के लोगों की जान बचाई, जिसकी सराहाना विश्व के अन्य देशों ने भी की है। कोरोना महामारी संकट का सरकार ने जिस तरह से मुकाबला किया है वह सराहनीय है। दुनियाभर में पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की तारीफ हो रही है, इससे पूरी दुनिया मे भारत का मान सम्मान बढ़ा है।
उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी के साथ-साथ मास्क को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आहवान जनता से किया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि बचाव करने की जरूरत है। इम्युनिटी पावर बढ़ाएं और आयुर्वेद को अपनाएं ताकि कोरोना से बचा जा सके।
प्रधानमंत्री ने लोकल के लिए वोकल, आत्मनिर्भर भारत बनाने के जो मूल मंत्र दिए हैं हमें उन्हें अपने जीवन में ढालना होगा। प्रधानमंत्री जी का मानना है कि देश का इतिहास है कि मुश्किल समय में देश और निखर कर सामने आया है। उन्होंने आमजन का आहवान किया कि हमें संकट की इस घड़ी में हार नहीं माननी है बल्कि संकट का डंटकर मुकाबला करते हुए विजयी बनना है। यहीं मां भारती के सच्चे सपूत की पहचान है।
हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड हेतु सौंपा 51 सौ रूपए का चैक
कोरोना संकट की घड़ी में भाड़ावास निवासी प्रदीप चौधरी और धामलावास निवासी विनीत यादव ने सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड हेतु 51 सौ रुपए की राशि का चैक सौंपा। डा. बनवारी लाल ने कहा कि अन्य लोगों को भी नेक कार्य के लिए आगे आना चाहिए।
फोटो कैप्शन : रविवार को अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल।
फोटो कैप्शन : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड हेतु सहायता राशि का चैक सौंपते हुए।
....................
Saturday, 27 June 2020
CRIME BULLETIN 27 JUNE 2020
रेवाड़ी 27 जून(नवीन शर्मा)
-महिला से दुष्कर्म व पैसे के लिए धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोसली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ दुष्कर्म करने तथा धमकी देकर पैसे लेने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कोसली थाना क्षेत्र निवासी गोलू उर्फ अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराया तथा रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
इस मामले की जांच कर रही महिला एएसआई मंजू ने बताया एक महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि जनवरी माह में अलसुबह वह अपने घर से प्लाट में पशुओं को चारा डालने के लिए जा रही थी। आरोपी गोलू ने उसे रास्ते में पकड़ लिया तथा गला दबा कर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी। आरोपी महिला को बात करने के लिए भी धमकी देता था। महिला का आरोप है कि गोलू ने बदनाम करने की धमकी देकर 10 हजार रुपये मांगने शुरू कर दिए। 24 फरवरी की रात को वह घर पर अकेली थी तथा आरोपी ने घर में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी महिला की अश्लील वीडियो पति को दिखाने की धमकी देकर घर में रखे 6 हजार रुपये ले गया। आरोपी का एक साथी मिंटू भी उसके साथ छेड़छाड़ करता। 22 जून को महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी तथा पुलिस को शिकायत दी गई। पीड़िता की शिकायत पुलिस ने दुष्कर्म करने व धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अनिल उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया।
-पेट्रोलपंप कर्मी की हत्या के मामले एक ओर आरोपी गिरफ्तार
-12 अप्रैल को हुई थी युवक की हत्या
बावल के गांव आनंदपुर में अप्रैल माह में एक पेट्रोल पंपकर्मी की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में बावल थाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरेापी की पहचान गांव आनंदपुर निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। इस मामले मे पुलिस गांव आनंदपुर निवासी कुलदीप को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। बावल थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि गांव आनंदपुर निवासी कबूल देवी ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसका बेटा विजय दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। 11 अप्रैल को विजय अपनी मोटरसाइकिल पर घर से ड्यूटी पर गया था। परंतु 12 अप्रैल को वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। पेट्रेाल पंप पर काम करने वाले बिरोद निवासी रोनी व आनंदपुर निवासी निलेश विजय को घायल हालत में घर लेकर आए थे। परिवार के लोगों ने विजय को रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया था। रोहतक ले जाते समय विजय ने अपनी मां कबूल देवी को बताया कि गांव निवासी रविंद्र उर्फ कालीचरण उसके बहला-फुसला कर पहाड़ी के पीछे ले गया। वहां पर कुलदीप, नितेश, पवन व टोनी पहले से मौजूद थे। आरोपियो उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया था तथा ऊपर कंबल डाल कर जम कर मारपीट की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विजय को घायल हालत में फेंक कर फरार हो गए थे। रोहतक ले जाते समय विजय की मौत हो गई थी। बावल थाना पुलिस ने कबूल देवी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस आरोपी कुलदीप को पहले गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार की शाम को दूसरे आरोपी रविंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया।
-घर में घुस कर युवती से छेड़छाड़ व धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
घर में घुस कर युवती से छेड़छाड़ करने तथा धमकी देने वाले आरोपी को कसौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सरीन उर्फ सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराया तथा रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा था कि आरोपी सोनू उर्फ सरीन लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है तथा उसका पीछा भी करता है। आरोपी अलग-अलग नंबरों से कॉल व मैसेज भेज कर उसे प्रताड़ित कर रहा है तथा धमकी भी देता है। आरोपी द्वारा उसकी मां को भी धमकियां दी जा रही है। 23 जून की रात को वह अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान आरोपी घर में घुस आया तथा उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। शोर मचाने पर उसकी मां मौके पर पहुंची तो आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। उन्होंने आरोपी के परिजनों से शिकायत दी तो उन्होंने भी पुलिस को शिकायत करने पर बदनाम करने की धमकी दी। कसौला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने एक आरोपी सरीन उर्फ साेनू को शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया।
Friday, 26 June 2020
रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव केंसो ने पकड़ी रफ़्तार, आज 19 कोरोना पॉजिटिव केस आये सामने,जिनमे शक्तिनगर से 5,रोलियावस से 4,अर्जुन नगर से 3, कायस्थवाडा व गुलाबी नगर से 2-2,आदर्श नगर व सेक्टर -3 से 1-1केस, साथ ही 1कसोला थाने का आरोपी भी शामिल है। रेवाड़ी में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या:-252, एक्टिव केस:-165
Thursday, 25 June 2020
एनएचएम कर्मचारियों ने आज रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया
रेवाड़ी 25 जून(नवीन शर्मा)एनएचएम कर्मचारियों का गुस्सा आज एक बार फिर उस वक्त फूट पड़ा, जब कोरोना के बीच भी वे अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते एनएचएम कर्मचारियों ने आज रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी करते हुए सीएमओ कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे अपनी लंबित मांगों को लेकर लंबे अरसे से आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि अभी तो सर्व कर्मचारी संघ के सहयोग से आज यह सांकेतिक आंदोलन किया गया है। अगर समय रहते सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो जल्द ही सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इतना ही नहीं, आशा वर्कर भी अपनी मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों के साथ उतर आई। उन्होंने भी चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे पूरी न होने पर वो भी घर बैठने को मजबूर होंगी।
आपको बता दें कि प्रदेश भर के साथ रेवाड़ी में हुए इस सांस्कृतिक आंदोलन के तहत एनएचएम कर्मचारियों ने अपने अपने स्तर पर आज तमाम सीएचसी और पीएचसी पर रोष व्यक्त किया।
जीवन में कामयाबी के लिए नशा से रहे दूर:- एसपी
रेवाड़ी 25 जून(नवीन शर्मा)एसपी नाजनीन भसीन ने कहा की आम नागरिक व खासकर जिला के युवाआ नशा न करे और वो नशे से दूर रहे। इसी उद्देश्य को लेकर जिला पुलिस द्वारा 21 जून से 26 जनू तक विशेष अभियान चला कर लोगो को नशे से बचने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज अपने-अपने थाना अधिकार क्षेत्र में सरपंचों, मौजिज व्यक्तियों व आम नागरिकों से सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए संपर्क बना कर इस बारे में जागरूक करेंगे। इसके अलावा पुलिस नशा के खिलाफ पोस्टर, मैसेज, स्लोगन सोशल मीडिया, प्रिंट व एलेक्ट्रिक मीडिया के माध्यम से आम लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर बनाए ग्रुपों पर जागरूक सम्बंधित पोस्ट भेजकर भी लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा। इसके साथ-साथ पुलिस ने स्कूल, कालेजों के मुखियाओं से संपर्क कर घर बैठे छात्र-छात्राओं इस बारे में जागरूक करने के लिये उन्हें नशा के खिलाफ पोस्टर, मैसेज, स्लोगन व तस्वीरें बना कर सोशल मीडिया पर डालने के लिए प्रेरित करने के लिए भी प्रयास किया गया है । ताकि आम नागरिकों व विद्यार्थियों को नशा न करने, नशा छोड़ने व नशा के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा सके।
CRIME BULLETIN 25 JUNE 2020
रेवाड़ी 25 जून
-सड़क हादसे का आरोपी, बस चालक काबू
फरवरी माह में बावल रोड पर चांदपुर की ढाणी के निकट मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मारने के मामले में माडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी बस चालक को काबू कर लिया है। हादसे में युवक की मौत हो गई थी। आरोपी चालक की पहचान महेंद्रगढ़ के नांगल पीपा निवासी सुंदर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराया है। आरोपी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही अदालत में पेश किया जाएगा तथा तब तक के लिए उसे क्वारंटाइन किया गया है। जानकारी अनुसार 14 फरवरी को गांव गंगाचया अहीर निवासी विवेक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बावल रोड से शहर की ओर आ रहा था। चांदपुर की ढाणी के निकट सामने से बस ने विवेक को टक्कर मार दी थी। घायल विवेक को रेवाड़ी अस्पताल में ले जाया गया था। वहां से चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। माडल टाउन थाना पुलिस ने गांव गंगायचा अहीर निवासी जयवीर की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद बुधवार की शाम को पुलिस ने आरोपी चालक को काबू कर लिया।
-बाइक चोरी के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
-एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद कर चुकी है पुलिस
मॉडल टाउन थाना क्षेत्र से सरस्वती विहार में घर के सामने से बाइक चोरी के मामले में माडल टाउन थाना पुलस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला सवाईमाधोपुर के गांव कुमरिया निवासी संजय व खेड़ा मुरार निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियो का कोविड-19 टेस्ट कराया है। रिपोर्ट आने के बाद दोनो आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा तथा तब तक के लिए उसे क्वारंटाइन किया गया है। चोरी के इस मामले की जांच कर रहे प्रधान सिपाही ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में सरस्वती विहार निवासी राजेश सैनी ने बताया था कि 26 मई की रात को उन्होंने अपनी बाइक घर के सामने खड़ी की थी। वहां से ही चोर उनकी बाइक चोरी कर फरार हो गए थे। राजेश सैनी की शिकायत पर माडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी रविंद्र उर्फ गोलू को चोरी की बाइक सहित काबू कर लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान रविंद्र ने चोरी की इस वारदात में इन दोनों आरोपियों के शामिल होने का खुलासा किया था। रविंद्र द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार लिया।
-महिला से मारपीट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
मॉडल टाउन थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ मारपीट करने के मामले में माडल टाउन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शहर निवासी जगदीश के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा था कि 31 मई को मोहल्ला निवासी लालू ने गली में आकर उन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए तथा उनका दरवाजा भी तोड़ दिया। आरोपी अपने परिवार के लोगों व रिश्तेदारों के साथ उनके घर में घुस गया तथा मारपीट की। मारपीट में उसे व उसकी बेटी को चोटें आई थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मारपीट की वारदात में शामिल आरोपी जगदीश को पुलिस ने बुधवार की शाम काबू कर लिया। आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराया गया है। आरोपी की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा तथा तब तक के लिए उसे क्वारंटाइन किया गया है।
-बाइक छीनने की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
-छीनी हुई बाइक बरामद
नारनौल रोड पर लिफ्ट लेकर एक शिक्षक से बाइक छीनने के मामले में खोल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस ने छीनी हुई बाइक भी बरामद कर ली है।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव बवाना गुर्जर निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराया है। आरोपी की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा तथा तब तक के लिए उसे क्वारंटाइन किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव चंदपुरा निवाा निवासी अनूप सिंह ने बताया कि वह एक स्कूल में शिक्षक है। अपनी शिकायत में अनूप ने बताया कि 21जून को वह अपनी बाइक पर रेवाड़ी से गांव जा रहा था। सहारनवास के निकट आरोपी धर्मेंद्र ने उनसे बाइक पर लिफ्ट ले ली। गोविंदपुरी के निकट पहुंचे तो पीछे बैठे धर्मेंद्र ने गोली मारने की धमकी देकर बाइक रूकवा ली थी।आरोपी गोली मारने की धमकी देकर अनूप से बाइक व 500 रुपये छीन कर फरार हो गया था। अनूप की शिकायत पर खोल थाना पुलिस ने छीना झपटी सहित विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद गत दिवस पुलिस ने आरोपी धर्मेद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा।
जिले में सैनिटाइजर की 50000 बोतल वितरित करेगी भाजपा :पालीवाल
रेवाड़ी 25 जून (नवीन शर्मा) भाजपा के जिलाध्यक्ष पंडित योगेंद्र पालीवाल ने बताया कि आज से भाजपा के पदाधिकारी जिले में जरूरतमंद नागरिकों को सैनिटाइजर वितरित करेंगे । कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर का उपयोग करना बहुत ही महत्वपूर्ण है उन्होंने बताया कि बीते गत दिनों में भी भाजपा ने नागरिकों को मास्क वितरित करें हैं इसी क्रम में अब है सैनिटाइजर वितरित करेंगे। भाजपा निरंतर कोरोना वायरस से बचाव की सामग्री वितरित कर रही है ताकि प्रत्येक नागरिक इस महामारी से बच सके उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में पहुंच कर जरूरतमंद लोगों को सैनिटाइजर देंगे। जिला अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि सभी मंडल अध्यक्ष ,मोर्चा के अध्यक्ष व वरिष्ठ पदाधिकारियों को सैनिटाइजर दे दिए गए हैं वह आगे बूथ स्तर तक सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम को चलाएंगे और लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार अंत्योदय के नारे को सार्थक कर रही है इसीलिए आम आदमी इस वायरस से बचें उसके लिए भाजपा ने मास्क वितरण, सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम चलाया हुआ है लॉकडाउन के दौरान भी भाजपा ने निरंतर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण का कार्यक्रम भी चलाया था
नशा सप्लाई नेटवर्क को तोडने की रणनीतियां रही कारगर:-डीजीपी हरियाणा
अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस: डीजीपी हरियाणा ने नशामुक्त समाज का किया आह्वान
चंडीगढ़, 25 जून -हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), श्री मनोज यादव ने नशा मुक्त और स्वस्थ समाज को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर निरंतर लगाम लगाते हुए इसे जड़ से मिटाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है।
आज यहां अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) के उपलक्ष्य में जारी एक संदेश में डीजीपी ने बताया कि लोगों को नशे से मुक्त कराने तथा इसकी अवैध तस्करी और इससे जुड़े खतरों के बारे में लोगों को अवगत व जागरूक करवाने के उद्देश्य हर वर्ष 26 जून को यह दिवस मनाया जाता है।
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और गृह मंत्री श्री अनिल विज की पहल पर नशे के खिलाफ जंग में खुफिया और सूचना के बेहतर आदान-प्रदान के लिए देश के उत्तरी राज्य एक मंच पर आए ताकि इसे जड़ से मिटाया जा सके। राज्य सरकार ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सक्रिय मुहिम द्वारा हरियाणा को पूरी तरह से नशा मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है।
*25640 किलोग्राम मादक पदार्थ किया जब्त*
डीजीपी ने बताया कि सरकार की प्रतिबद्धता और आमजन के सक्रिय समर्थन से पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा कारोबारियों द्वारा राज्य में नशीले पदार्थों की भारी खेप लाने के लगभग सभी प्रयासों को नाकाम करते हुए जनवरी 2019 से फरवरी 2020 के बीच 144.799 किलोग्राम अफीम, 183.495 किलोग्राम चरस/सुल्फा, 14355 किलो चूरा/डोडा पोस्त, 17.72 किलोग्राम स्मैक, 7064 किलोग्राम गांजा और 21.861 किलोग्राम हेरोइन सहित कुल 21,787 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। इसी अवधि में, पुलिस टीमों ने प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली करीब 18 लाख नशीली दवाएं भी जब्त की हैं। इसके अतिरिक्त, 23 मार्च से 31 मई तक चले लॉकडाउन 4.0 में 3,853 किलोग्राम ड्रग्स भी बरामद की गई है।
*पुलिस चला रही जागरूकता अभियान*
उन्होनें कहा कि सभी जिला पुलिस प्रमुखों को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ-साथ, सभी फील्ड इकाइयां नशामुक्ति जागरूकता अभियान भी चला रही हैं और राज्य भर में ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में नागरिकों विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।
*नशे के खात्में के लिए आमजन करे सहयोग*
मादक पदार्थ तस्करी को जड़ से मिटाने के लिए समाज के समर्थन का आहवान करते हुए डीजीपी ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे को पूरी तरह से कुचलने के लिए समाज के हर वर्ग के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि वे हमारी युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए ड्रग पेडलर्स से संबंधित कोई भी जानकारी साझा कर पुलिस की मदद करें।
डीजीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता, जागरूकता रैलियों और अन्य साधनों के माध्यम से युवाओं को ड्रग्स सेवन से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। साथ ही प्रत्येक नागरिक का भी यह कर्तव्य है कि वह आम जनता के बीच नशे की लत के खिलाफ जागरूकता पैदा करने में योगदान दे।
मादक पदार्थों की बिक्री, खरीद और तस्करी संबंधी कोई भी जानकारी पुलिस को मोबाइल नंबर 7087089947, टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 और लैंड लाइन नंबर 01733-253023 पर सूचित की जा सकती है।
000
Tuesday, 23 June 2020
ज़िले में कोरोना के नए 7 मामले आए सामने
रेवाड़ी, 23 जून(नवीन शर्मा) जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 4435 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 209 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 80 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 128 एक्टिव केस रह गए हैं। 4061 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 165 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 945 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। मंगलवार को जिले में सात नागरिक कोविड पॉजिटिव मिले हैं।
जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 128 एक्टिव केस हैं, इनमें डब्लयूसीएमएस झज्जर में 21, पुष्पांजलि में दो व पीजीआईएमएस रोहतक में एक मरीज एडमिट है, जबकि 104 कॉविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले में सात कोरोना पॉजिटिव केस कंफर्म हुए हैं। जिनमें धारूहेड़ा से चार, रामसिंहपुरा, लिलोढ़ व खलियावास से संबधित एक-एक है।
------------------------------------------------------------------
श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के बलिदान दिवस पर किया याद
रेवाड़ी 23 जून(नवीन शर्मा)
भारत के अटूट हिस्से जम्मू कश्मीर को अपने रक्त से सीचने वाले, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद, कुशल संगठन, हम सबके श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। पंचनद समिति जिलाध्यक्ष केशव चौधरी ने कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुख़र्जी को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर अंकित मान, नवीन, करण चावला भी उपस्थित रहें। केशव चौधरी ने कहा कि जहां बलिदान हुए मुख़र्जी वो कश्मीर हमारा है वो सारे का सारा हमारा है। राष्ट्रीय एकता को को अपनी सर्वोच्य प्राथमिकता रखकर आजीवन राज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहने वाले महान शिक्षाविद एवं भारतीय जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
छात्रा ने मास्क बांटकर मनाया जन्मदिन, लोगों को किया जागरूक
रेवाड़ी 23 जून(नवीन शर्मा) कोरोना काल में जन्मदिन पर अब केक नही बल्कि संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में मास्क बांटने का प्रचलन शुरू हो गया है। पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए सिंगल यूज़ पॉलीथिन पर अंकुश लगाने के लिए कपड़े के थैले बनाकर लोगों को निःशुल्क भेंट कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने वाली छात्रा नंदिनी ने आज अपने जन्मदिन पर मज़दूरों को कपड़े के मास्क बनाकर भेंट कर कोरोना संक्रमण से अपना और अपनों का बचाव करने के लिए जागरूक किया। शहर के विकास नगर निवासी छात्रा नंदिनी और उसका छोटा भाई हर्ष पिछले दो वर्षों से हज़ारों कपड़े के थैले बनाकर निःशुल्क भेंट कर चुकी है। छात्रा नंदिनी ने मज़दूरों में मास्क बनकर अपना जन्मदिन कोरोना काल में सादगीपूर्ण मनाते हुए मज़दूरों को संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया।
Sunday, 21 June 2020
Saturday, 20 June 2020
सहकारिता मंत्री ने कहा; कोरोना से बचाव के लिए योग जरूरी
रेवाड़ी, 21 जून(नवीन शर्मा)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने आज चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर योग किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने देश और प्रदेश वासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और कहा कि विश्वव्यापी कोरोना संकट के चलते योग ही वह उत्तम साधन है, जिसके माध्यम से हम न केवल अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं, बल्कि कोरोनावायरस जैसी घातक महामारी से छुटकारा भी पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोग बेहद जरूरी है। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह हर दिन सुबह योग जरूर करें।
रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग:-युवक को चाकू मारकर किया घायल//हालत गम्भीर//रोहतक पीजीआई रेफर
होमगार्ड जवान को चाकू मारकर किया घायल, गम्भीर हालत के चलते किया रैफर
रेवाडी के दिल्ली रोड पर स्तिथ R.C होटल के पास एक युवक के चाकू मारे गए है। युवक का नाम नीरज जो बुड़ौली का रहने वाला बताया गया है। यह रेवाडी में होमगार्ड का जवान बताया गया है। इसको मौके से रेवाडी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां से इसको गम्भीर हालत के चलते PGI रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है। यह अभी कन्फर्म नही हो पाया कि घटना किस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
Wednesday, 17 June 2020
एक लाख मास्क वितरित करेगी भाजपा: पालीवाल
सभी जरूरतमंदों को मास्क वितरित करेंगे भाजपा कार्यकर्ता :पालीवाल
रेवाड़ी 18 जून(नवीन शर्मा)वीरवार को भाजपा जिला अध्यक्ष रेवाड़ी पंडित योगेंद्र पालीवाल ने जिला भाजपा कार्यालय से जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए उन्होंने बताया कि आज से भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग मंडलों में पूरे जिले में जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण करेंगे उसी की शुरुआत आज उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय से की ,उन्होंने बताया है कि कोरोना महामारी के शुरुआत से ही भाजपा के कार्यकर्ता घर के बने हुए मास्क लोगों को वितरित कर रहे हैं ,उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भारतीय जनता पार्टी सैनिटाइजर भी वितरित करेगी ताकि इस बीमारी से बचा जा सके भारतीय जनता पार्टी जिला रेवाड़ी कोरोना महामारी से बचने की सभी बचाव सामग्री वितरित करेगी उन्होंने बताया कि पहले भी भाजपा ने जिले में एक लाख मास्क बनाकर वितरित करें हैं उसी क्रम में आज से लगभग एक लाख और मास्क जिले में वितरित किए जाएंगे इस महामारी से बचने के यही आसान उपाय हैं हम सबको केंद्र, राज्य व जिला शासन व प्रशासन के निर्देश माननी चाहिए उन्होंने बताया कि लगातार जिले में कोरोनावायरस केस बढ़ते जा रहे हैं हम सबको इसके बचने के उपाय अपनाने होंगे ताकि हैं इससे संक्रमित ना हो और आगे भी लोगों को संक्रमित ना कर सकें|
Tuesday, 16 June 2020
Monday, 15 June 2020
मारपीट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 15 जून (नवीन शर्मा)शहर के भार्गव मोहल्ला में एक युवक के साथ मारपीट करने के मामले में रामपुरा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हंस नगर निवासी अंशुल के रूप में हुई है। आरोपी का कोविड-19 का टेस्ट कराने के बाद क्वारंटाइन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी अनुसार अहीर चौपाल कुतुबपुर निवासी मुकुल शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि सात अक्टूबर 2019 की शाम को वह रेलवे रोड स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था। रास्ते में उसके दोस्त सूरज व यश मिल गए तथा वह खड़े होकर बात करने लगे। इसी दौरान पांचावाला मोहल्ला निवाीस नीरज, अंशुल, रितिक सैनी, सूरज राजपू, सोनू बेनीवाल व दो-तीन लड़के वहां पहुंच गए तथा उस पर रॉड से हमला कर दिया। मारपीट में वह घायल हो गया। उसके दोस्तों ने बीच-बचाव किया तथा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियाे ने मुकुल को जान से मारने की धमकी भी दी। रामपुरा थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ मारपीट व धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था तथा सोमवार की शाम को आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया।
डबल मर्डर के मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार
-दोहरे हत्या कांड में एक आरोपी को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
-सीआईए रेवाड़ी व कसौला थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
रेवाड़ी 15 जून (नवीन शर्मा)एक सप्ताह पहले गढ़ी बोलनी रोड पर स्थित मोडावाला चौक पर दो युवकों की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सीआईए रेवाड़ी व कसौला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरुग्राम के गांव भोड़ाकलां की ढाणी निवासी राहुल के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसका कोरोना टेस्ट कराने के बाद उसे क्वारेंटाइन कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में एक महिला आरोपी वैशाली को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सीआईए इंचार्ज विद्या सागर व कसौला थाना प्रभारी सर्वेष्ठा ने संयुक्त रूप से बताया कि शहर के गुर्जरवाड़ा निवासी अमित व अर्जुन नगर निवासी गोविंद की 8 जून को गढ़ी बोलनी रोड पर मोडावाला चौक पर बलेनो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया था कि मृतक अमित व आरोपी वैशाली के बीच काफी समय से बातचीत हो रही थी और वैशाली ने ही 8 जून को अमित को मिलने के लिए बुलाया था। गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपी राहुल वैशाली को गुरुग्राम के खांडसा से बाइक पर बैठाकर कसौला चौक लेकर आया था। बाद में बलेनो कार में सवार बदमाशों ने मोडावाला चौक पर अमित व कार में सवार गोविंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने दोहरे हत्या कांड से जुड़ी आरोपी वैशाली को गिरफ्तार कर लिया था। वैशाली की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था कि उक्त आरोपी ही उसे बाइक पर बैठाकर कसौला चौक तक लेकर आया था और जैसे ही अमित व उसके साथी की गोली मारकर हत्या की गई तो वह वापस वैशाली को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया था। आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर क्वारेंटाइन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसे रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर हत्या के इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।
Sunday, 14 June 2020
रेवाड़ी कोरोना ब्रेकिंग जिले में कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में मिले 17 कोरोना संक्रमित मरीज, कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 97, शहर के हरिनगर में तीन, मोहल्ला तेजपुरा, कायस्थवाड़ा में दो-दो तथा जोगिया का मोहल्ला, दुर्गा कालोनी, कुतुबपुर, गुरावड़ा, झौलरी, गुलाबपुरा, सैक्टर-तीन ,हांसाका, कुंभावास, निजी अस्पताल में एक-एक नागरिक कोविड पॉजिटिव मिला है।
Thursday, 11 June 2020
हेल्थ बुलेटिन 11 जूनरेवाड़ी में आज पांच कोरोना संक्रमित ठीक हुए तो नये 6 केस सामने आए, आज मिले मरीजों में धारूहेड़ा से 4 ,गुड़ियानी व युगल विहार से 1-1 केस, जबकि ठीक हुए मरीजों में मधु विहार, आशियाक़ी गौरावास,कालुवास, धारूहेड़ा व भैरू चौक रेवाड़ी से 1-1 शामिल। जिला में अब कुल पॉजिटिव -72, ठीक हुए -25, एक्टिव केस- 47, पेंडिंग रिपोर्ट- 28, क्वारंटीन- 922
Wednesday, 10 June 2020
रेवाड़ी दोहरे हत्याकांड में लेडी डॉन गिरफ्तार
-दोहरे हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
-सीआईए व कसौला थाना पुलिस ने मिलकर वैशाली को किया काबू
रेवाड़ी 10 जून (नवीन शर्मा)दो दिन पहले गढ़ी बोलनी रोड पर स्थित बैरियावास चौक पर हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में सीआईए रेवाड़ी व कसौला थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वारदात में अहम रोल अदा निभाने वाली न्यू आदर्श नगर निवासी वैशाली को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गिरफ्तार करने के बाद उसका कोरोना का टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट आने तक उसे क्वारंटाइन किया गया है।
सीआईए प्रभारी विद्या सागर व कसौला थाना प्रभारी सर्वेष्ठा ने बताया कि न्यू आदर्श नगर निवासी वैशाली दो दिन पहले गढ़ी बोलनी रोड स्थित मोडावाला चौक पर हुए दोहरे हत्याकांड की वारदात में शामिल थी। अभी यही खुलासा हुआ कि वह मृतक अमित के संपर्क में थी और वारदात वाले दिन वैशाली ने ही अमित को कॉल कर बुलाया था। उसके बाद बदमाशों ने अमित और उसके साथी गोविंद की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। दोहरे हत्या कांड की इस वारदात से जुड़े बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Tuesday, 9 June 2020
CRIME BULLETIN 9 JUNE 2020
रेवाड़ी 9 जून (नवीन शर्मा)
-महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
-आरोपी को महिला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोसली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान झज्जर जिले के गांव धनिया निवासी सत्यनारायण के रूप में हुई है। आरोपी का कोरोना टेस्ट कराने के बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। महिला थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी शादी काफी समय पहले झज्जर जिले में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते उनका तालाक का केस चल रहा है। ससुराल में विवाद के बाद पीड़िता अपने मायके आकर रहने लग गई। पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी मां व सौतेले भाई दोनों गलत काम करते है। उसकी मां के पास झज्जर जिले के ही गांव गांव धनिया निवासी सत्यनारायण का आना-जाना था। उसकी मां व सौतेले भाई के अलावा सत्यनारायण साथ बैठकर शराब पीते थे। सत्यनारायण उसपर गलत नीयत रखता था और इसकी के चलते उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। बीते दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
-दुष्कर्म व हत्या के मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
-वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
एक व्यक्ति की हत्या करने तथा उसकी बेटी के साथ गैंगरेप करने की वारदात में शामिल एक और आरोपी को खोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चरखी दादरी जिला निवासी राकेश के रूप में हुई है। इस मामले में आरोपी योगेश, महेश व कुलदीप को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी देते हुये खोल थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दिसंबर 2012 में खोल थाना एरिया के एक गांव निवासी व्यक्ति लापता हो गया था। उसके परिवारवालों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बाद में पता चला था कि उसने चरखी दादरी निवासी एक व्यक्ति से 8 लाख रुपए का कर्ज लिया हुआ था और कर्ज नहीं चुकाने के चलते वह लापता हुआ। मामले में पीड़ित व्यक्ति की बेटी ने कुछ समय पहले शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि कर्ज नहीं चुकाने की एवेज में उसकी नाबालिग उम्र में ही आरोपी ने अपने बेटे योगेश से जबरन शादी करा दी। बाद में उस व्यक्ति ने अपने दोनों बेटों के साथ उसके साथ रेप किया। परेशान होकर वह मायके लौट आई। उसके बाद भी वो लोग उसे परेशान करते रहे, जिसके चलते उसने पुलिस में शिकायत दी तो गुस्साएं योगेश व उसके परिवार के अन्य लोगों ने कहा कि जिस तरह तेरे पिता को जान से मारा है उसी प्रकार तुझे भी मार देंगे। पीड़िता ने अपने साथ हुए गैंग रेप व पिता की हत्या करने के मामले में पुलिस को शिकायत दी। खोल थाना पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट, सामुहिक दुष्कर्म व हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया तथा सोमवार को आरोपी राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया।
-दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
गांव जाटूवास में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जाटूवास निवासी अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी का कोरोना टेस्ट कराया है। रिपोर्ट आने के बाद ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मॉडल टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि 7 जून रविवार को गांव जाटूवास में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर थी। विवाहिता के पिता पलवल निवासी शीशपाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसने अपनी बेटी की शादी 20 फरवरी 2018 को गांव जाटूवास निवासी अनिल के साथ की थी। शादी के समय उसने काफी दान दहेज भी दिया था, लेकिन इससे नाखुश ससुरालपक्ष की तरफ से उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जा रहा था। शीशपाल का आरोप है कि इसी के चलते ससुरालियों ने 7 जून को उसे मार दिया। मृतिका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। देर शाम आरोपी पति अनिल को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रेवाड़ी में 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल
जिला प्रशासन व धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक
--धर्म प्रतिनिधि सर्वसम्मति से बोले 30 जून तक बंद रखेंगे धार्मिक स्थल
-- प्रशासन ने धर्म प्रतिनिधियों के फैसले पर जताई सहमति
रेवाड़ी 9 जून(नवीन शर्मा)जिले में धार्मिक व पूजा स्थलों को खोलने को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय में जिला प्रशासन और धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के बीच विचार-विमर्श हुआ। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला में धार्मिक स्थल खोलने को लेकर धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों से उनकी राय पूछी तो ज्यादातर धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी भी फैल रहा है, ऐसे में धार्मिक स्थलों को खोलना उचित नहीं होगा। कई धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी संचालन समितियां पहले ही 30 जून तक धार्मिक स्थलों को बंद रखने का निर्णय ले चुकी हैं।
प्रतिनिधियों ने 30 जून तक यथास्थिति बनाने का किया आहवान
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की अनुपालना के साथ धार्मिक स्थल खोलने के लिए तैयार है। इस पर सेक्टर तीन मंदिर से एस के जोशी, चर्च के प्रतिनिधि रेबिन मसिह, मोलवी उमर, सरदार कृपाल सिंह,नवनीत सोनी, मंहत सतीश कुमार, ईश्वर सिंह, प. पहलाद शर्मा, प. प्रेम पुजारी, रमजान खान, अरूण गुप्ता, संत सतविंद्र सिंह, संत जगदेव सिंह, पवन वत्स, शिव चंद ईष्टïधारी, प्रमोद कुमार, ललीत मदन, रेनूकौर, आर एस यादव, नेतराम शर्मा, जतिन राजीव, महेंद्र सिंह सहित अन्य प्रतिनिधियों ने एकमत से धार्मिक व पूजा स्थलों को जिला प्रशासन से 30 जून तक यथास्थिति बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करवाना कठिन कार्य है। इसलिए 30 जून तक धार्मिक स्थल बंद रहेंगे तो अच्छा है। सभी धर्मो के अनुयायी घरों में रहकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
धर्म प्रतिनिधि करें आमजन को जागरूक-बोले डीसी
जिलाधीश ने धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के निर्णय पर सहमति जताते हुए कहा कि प्रशासन धार्मिक मामलों पर आपके निर्णय का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने में आपका योगदान अहम है और भविष्य में भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रहेगी। उन्होंने कहा कि आपकी बात समाज में सम्मान से सुनीं और मानी जाती है, इसलिए आप अनुयायियों को दो गज दूरी बनाए रखने, मास्क पहनकर ही घर से निकलें,खुले में न थूकें , बार-बार हाथ साबुन से धोते रहें आदि के बारे में जागरूक करें। कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सभी के सहयोग से ही सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्डा,डीएम रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, सीटीएम संजीव कुमार, सीएमजीजीए सौम्या गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।.
Monday, 8 June 2020
मनेठी एम्स निर्माण में देरी कमजोर प्रतिनिधित्व का नतीजा:-रजवन्त डहीनवाल
एम्स निर्माण में देरी सरकार की मंशा पर बड़ा सवाल
रेवाड़ी 8 जून (नवीन शर्मा)इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने दक्षिणी हरियाणा के मनेठी बनने वाले एम्स निर्माण में हो रही देरी को लेकर सरकार ओर इलाके के प्रतिनिधित्व पर सवाल उठाया और कहा कि इस 4 जुलाई 2015 को एम्स की घोषणा हुई थी इतने साल बीत जाने के बाद भी मनेठी में एम्स के निर्माण कार्य तो दूर जमीन का अधिग्रहण नही किया गया तो ये कमी सरकार के साथ साथ इलाके के कमजोर प्रतिनिधित्व की भी है इसके साथ ही दक्षिणी हरियाणा की जनता के साथ बड़ा धोखा भी है जो चुनावों में एम्स निर्माण की बात कहकर उनकी वोट बटोरने काम किया था। अगर उनकी मंशा सही है तो दक्षिणी हरियाणा के सभी सांसदों व विधायकों को मनेठी में बनने वाले एम्स को लेकर एकमत होना चाहिए इसके साथ ही सरकार पर दबाब बनाकर जल्दी से निर्माण कार्य चालू करवाना चाहिए! एम्स निर्माण में देरी कमजोर प्रतिनिधित्व का नतीजा है !चुने सांसदों व विधायको का दायित्व बनता है कि वो अपने इलाके में कैसे भी कर के विकास कार्य करवाये ! इनेलो प्रवक्ता ने कहा
सरकार से सवाल किया कि स्वेच्छा से किसानों ने एम्स के लिए सरकारी पोर्टल पर लगभग 193 एकड़ जमीन देने के बाद भी सरकार व प्रशासन इस मामले को लेकर सोये हुए है !ये सोचने का विषय है!
रजवन्त डहीनवाल ने कहा कि
कोविड-19 संक्रमण के द्वारा आई वैश्विक महामारी के इलाज के लिए उच्च स्तर के मेडिकल संस्थानों की आज और भी ज्यादा जरूरत है! ऐसी स्थिति में मनेठी एम्स के निर्माण में जितनी देरी होगी वह हरियाणा व नजदीक लगते राजस्थान प्रदेश के लिए उतनी ही हानिकारक स्थिति होगी
इनेलो प्रवक्ता ने केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार से आग्रह किया कि वो वोट बैंक की राजनीति करने बजाय दक्षिणी हरियाणा के मनेठी में एम्स निर्माण जल्दी से कराए व इलाके की जनता के सामने अपनी मंशा स्पष्ट करे व इलाके की भोली भाली जनता को गुमराह न करे क्योंकि आज अगर इस इलाके में एम्स होता तो यहाँ के लोगो को इलाज के लिए दूर नही जाना पड़ता !
आज हुए दोहरे हत्या के आरोपियों को दबोचने के लिए टीमें गठित: एसपी
-दोहरे हत्या के आरोपियों को दबोचने के लिए टीमें गठित: एसपी
रेवाड़ी 8 जून (नवीन शर्मा)गढ़ी बोलनी रोड स्थित अमंगनी सोसायटी के सामने सोमवार की शाम हुए दोहरे हत्याकांड में आपसी गैंगवार सामने आई है। मरने वाले दोनों शहर के ही रहने वाले है। एसपी नाजनीन भसीन ने बताया कि मरने वालों के नाम अमित निवासी गुर्जरवाड़ा व गोविंद निवासी अर्जुन नगर रेवाड़ी है। एसपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीमों के अलावा संबंधित थानों की पुलिस टीमों लगी हुई है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रेवाड़ी में खुलेंगे शॉपिंग मॉल,एसओपी जारी : जिलाधीश
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने अनलॉक-1 के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की अनुपालना के साथ दी छूट
--सुबह नौ बजे से शाम आठ बजे तक मिली छूट
रेवाड़ी 8 जून(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने सरकार के आदेशानुसार जिले में (कंटेनमेंट जोन को छोडक़र) मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार शॉपिंग मॉल खोलनेकी तुरंत प्रभाव से छूट दी है। जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा है कि शॉपिंग मॉल में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी को मानक संचालन प्रक्रिया की पालना करनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रात्रि नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाईट कफ्र्यू रहेगा, जिसकी सभी को पालना करनी होगी। आदेशों की अवहेलना करने वाला आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत दंड का भागी होगा।
ग्राहकों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करें
जिलाधीश ने कहा कि शॉपिंग मॉल के एंट्री गेट पर हैंड सैनेटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। मॉल में सोशल डिस्टेंसिंग छह फीट यानि दो गज की दूरी की पूर्ण रूप से पालना होनी चाहिए। थूकना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मॉल में कार्य करने वाले कर्मचारियों व अन्य स्टाफ को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा तथा मॉल में आने वाले सभी लोगों को भी एप डाउनलोड करवानी होगी। एप के बारे में जागरूकता नोटिस चस्पा करें ताकि ग्राहकों को इस बारे में जागरूक किया जा सके। एस्कालेटर पर ग्राहकों एक पायदान गैप रखना होगा।
बिना फेस मास्क मॉल में नहीं होगी एंट्री
जिलाधीश ने कहा कि मॉल में एंट्री करने वाले सभी लोगों को मुंह पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा चाहे वो वर्कर, कस्टमर या कोई भी विजिटर हो। बिना मास्क मॉल में एंट्री बैन रहेगी । उन्होंने कहा कि अधिक आयु के कर्मचारी, गर्भवती महिलाओं और क्रॉनिक बिमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को काम पर न बुलाया जाए।
मॉल में गेमिंग एक्टिविटी, चिल्ड्रन प्ले एरिया, सिनेमा हॉल रहेंगे बंद
जिलाधीश ने कहा कि मॉल में गेमिंग एक्टिविटी, चिल्ड्रन प्ले एरिया व सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मॉल में स्थित शॉप, स्टॉल कैफेटेरिया आदि पर दो गज की दूरी और 50 प्रतिशत से सीट खाली रखनी होंगी। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी। एयरकंडीशनिंग व वेंटिलेशन का सीपीडब्ल्यूडी की गाइडलाइन के अनुसार उपयोग करना होगा।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि उपरोक्त आदेशों व एसओपी की विस्तृत रूप से जानकारी लिए जिला रेवाड़ी की वेबसाइट https://rewari.gov.in/
पर देखें|
रेवाड़ी में ताबड़तोड़ फायरिंग
रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड़ पर अमंगनी के पास एक कार कसौला की और जा रही थी, कि पीछे से आई एक गाड़ी व बाइक ने उसे ओवरटेक कर रुकवा लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
इसमे 2 व्यक्ति की मौत व एक घायल बताया जा रहा है।
Subscribe to:
Comments (Atom)