Friday, 27 March 2020

श्री शिव कृष्ण गौशाला बालधन खुर्द ने डीसी यशेन्द्र सिंह को सौंपा एक लाख रुपए की राशि का चैक

श्री शिव कृष्ण गौशाला बालधन खुर्द ने डीसी यशेन्द्र सिंह को सौंपा एक लाख रुपए की राशि का चैक
रेवाड़ी, 27 मार्च(नवीन शर्मा)श्री शिव कृष्ण गौशाला बालधन खुर्द के प्रधान कृष्ण कुमार, सदस्य करतार सिंह व नवीन कुमार ने शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी में दान देने के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक डीसी यशेन्द्र सिंह को सौंपा। वहीं 51 सौ रुपए मिंटू यादव गांव बांस रतनथल व दो हजार रुपए कपिल ओबराय ने भी रिलिफ फंड में जमा कराए।
डीसी ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम व जरूरतमंदों की मदद के लिए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी शुरू किया गया है। यह खाता एचडीएफसी बैंक का है तथा खाता नंबर 50100106999322 व आइएफएससी कोड एचडीएफसी0004222 है। 
फोटो कैप्शन-शुक्रवार को उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को सहायता राशि का चैक सौंपते हुए श्री शिव कृष्ण गौशाला बालधन खुर्द के पदाधिकारीगण।
....................