--अपने घर में रहकर अपने आपको कोरोना से सुरक्षित रखें: डॉ बनवारी लाल
--सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का बेहतर उपाय बोले सहकारिता मंत्री
--सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन आमजन के हित में , करें अनुपालना
रेवाड़ी, 24 मार्च(नवीन शर्मा) प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार सभी संभव कदम उठा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का बेहतर उपाय है। इसलिए सरकार ने आपकी व आपके परिवार की कोरोना से सुरक्षा के लिए लॉकडाउन करना पड़ा। लॉक डाउन हमारे सब के हित में है इसकी पालना करें और अपने साथियों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से घरों से बाहर न निकलने की अपील करें। उन्होंने कहा कि आवश्यक खादय सामग्री, दवाई, एलपीजी, दूध व अन्य जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए तत्काल 12 सौ करोड़ रूपये बतौर राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीपीएल परिवारों को अपै्रल माह का राशन फ्री मिलेगा। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी अनुबंधित कर्मी को नहीं हटाएगी। बिजली ,पानी,सीवरेज आदि के पुराने बिल 31 मार्च तक देय थे अब बिना सरचार्ज के 30 अप्रैल तक ई-पेमेंट की अवधि15 अपै्रल तक बढ़ा दी है। रेवाड़ी जिला प्रशासन भी दिन-रात कोरोना की रोकथाम के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है। आमजन शासन व प्रशासन का कोरोना को मात देने में सहयोग करे।