-लॉकडाउन तोड़ने वाले 26 वाहनों के किये चालान,दो को किया इम्पाउंड
-लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करों पर रेवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
-भारी मात्रा में शराब बरामद
रेवाड़ी 31 मार्च(नवीन शर्मा)लॉकडाउन के चलते बेवजह घर से बाहर निकले वाले वाहन चालकों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने 26 वाहनों के चालान किए ओर दो वाहनों को इम्पाउंड किया है। पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को लॉकडाउन में बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। वहीं फिर भी कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे है। लॉकडाउन को पूर्णतः लागू कराने के लिये ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी ओर लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात जाटूसाना थाना पुलिस ने गांव बेरली खुर्द स्थित एक फार्म पर रेड कर वहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। वहीं दूसरी और धारूहेड़ा थाना पुलिस ने जौनावास गांव से एक युवक को शराब बेचते हुये गिरफ्तार किया है। जाटूसाना थाना प्रभारी सर्वेष्ठा ने सूचना के आधार पर गांव बेरली खुर्द स्थित एक फार्म पर रेड की और वहां से 1216 बोतल देसी शराब, 378 बोतल अंग्रेजी शराब, 24 बोतल बीयर की बरामद की गई है। गांव बेरली खुर्द निवासी अमर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी और धारूहेड़ा थाना पुलिस ने गांव जोनावास निवासी युद्धबीर को शराब बेचते हुए 48 बोतल शराब के साथ गांव जोनावास से काबू किया है। उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।