श्रमिकों व मजदूरों के वेतन का भुगतान समय पर करें उधमी : डीसी
--मकान मालिक किरायदारों को न निकाले और इस महीने का किराया बाद में लें
--संकट की घड़ी में सभी से सहयोग की अपेक्षा, शिकायत मिली तो होगी क़ानूनन कार्यवाही बोले डीसी यशेन्द्र सिंह
रेवाड़ी, 29 मार्च(नवीन शर्मा) डीसी यशेन्द्र सिंह ने जिला में रह रहे छात्रों, श्रमिकों, मजदूरों का आह्वान किया कि वे संकट की इस घड़ी में घबराए नहीं, धैर्य व संयम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन संकट की इस घड़ी में आपके साथ है। लॉकडाउन के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन, श्रम विभाग व कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूरों के रहन-सहन व खान-पान से संबंधित सुविधाओं के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। जो जहाँ है, वही रहे। कोई भी मकान मालिक किराये का बहाना बनाकर लॉकडाउन के दौरान किसी भी किरायेदार को नहीं निकाल सकता।
डीसी ने कहा कि 31 मार्च तक कर्मियों, श्रमिकों व मजदूरों का वेतन उनके खातों में डलवा दिया जाएगा, जिसके लिए सहायक श्रम आयुक्त रेवाड़ी को जिला के सभी उद्योगपतियों को उनके अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों व श्रमिकों के वेतन का भुगतान 31 मार्च तक उनके बैंक खातें में स्थानांतरित कराने के लिए निर्देशित किया जा चुका है ताकि श्रमिकों व कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े।
....................