Wednesday, 25 March 2020

12 मुकदमे दर्ज कर लॉकडाउन तोड़ने वाले 43 लोगो को लिया गया हिरासत में

- 26 वाहनों को किया इम्पाउंड, 43 के काटे गये चालान
रेवाड़ी 25 मार्च (नवीन शर्मा )कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन को तोड़ने वाले आम लोगों के खिलाफ जिला पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को लॉकडाउन को शत प्रतिशत लागू कराने के साथ-साथ पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्ताई से कार्रवाई की है। पुलिस ने 12 मामले दर्ज करते हुए 43 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही 26 वाहनों को भी जब्त कर 43 वाहनों के चालान भी किये है। इससे पहले पुलिस द्वारा मंगलवार को 6 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया था।  सभी संबंधित थाना पुलिस ने सभी मामलों में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसी यशेन्द्र सिंह व एसपी नाजनीन भसीन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए खुद लगातार बाजार व शहर व जिला के विभिन्न स्थानो का दौरा कर रहे है। इसी के चलते बुधवार को शहर पूर्ण लॉकडाउन रहा। सुबह से शाम तक पूरे शहर में वो ही लोग बाहर निकले जिन्हें बहुत ही जरूरी काम था। डीसी यशेन्द्र सिंह व एसपी नानजीन भसीन ने कहा कि कोरोना वायरस से आम जनता को बचाने के लिए देश व प्रदेश की सरकारों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने पूरा ताकत लगाई हुई है। इस ताकत को तभी बल मिलेगा, जब जनता इसी तरह प्रशासन का सहयोग करेगी। इसलिए लोग लॉकडाउन का पालन करें और खुद व अपने परिवार को घर में रखकर सेफ रखे।