Monday, 23 March 2020

डीसी व एसपी ने लिया शहर का जायजा

डीसी व एसपी ने लिया शहर का जायजा 
-- डीसी ने कहा - लॉकडाउन जन हित में 
-- किरयाणा एसोसिएशन घर-घर करेगी खादय आपूर्ति के आइटम 
रेवाड़ी, 24 मार्च (नवीन शर्मा) डीसी यशेन्द्र सिंह व एसपी नाजनीन भसीन ने अधिकारियों के साथ शाम को शहर का दौरा करते हुए यथास्थिति का जायजा लिया। डीसी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पूरे प्रदेश के साथ रेवाड़ी में लॉकडाउन किया हुआ है। इसलिए जिलावासी अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। आवश्यक सामग्री की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। डीसी व एसपी ने शहर भाड़ावास चौक, मौती चौक मेन बाजार, झज्जर चौक,रेलवे रोड, धारूहेड़ा चुंगी, बस स्टैंड, मॉडल टॉउन सहित अन्य स्थानों पर पंहुच कर आमजन को अपने घरों में रहने का आहवान किया।
 उपायुक्त ने की किरयाणा मर्चेंट एसोसिएशन के साथ बैठक 
उपायुक्त ने  शहर की किरयाणा मर्चेंट एसोसियशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी ने कहा कि लाकडाउन में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। आप सभी मिलकर गाडिय़ों के माध्यम से रिहायशी क्षेत्रों में खादय सामग्री की बिक्री करने की व्यवस्था करें । इससे आप भी सुरक्षित रहोगे और ग्राहक भी कोरोना से सुरक्षित होगा। उपायुक्त ने कहा कि खादय सामग्री के दाम भी उचित रखें। कालाबाजारी और जमाखोरी से बचें।  इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्ïडा, एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम संजीव कुमार , डीएफएससी अशोक कुमार  सहित किरयाणा मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे । 
फोटो कैप्शन: शहर के मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह। 
फोटो कैप्शन : शहर का जायजा लेते हुए डीसी व एसपी  रेवाड़ी।