Tuesday, 24 March 2020

कोरोना अलर्ट: लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाएं अधिकारी :- जिलाधीश

कोरोना अलर्ट: लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाएं अधिकारी :जिलाधीश 
जिलाधीश यशेन्द्र  सिंह व एसपी नाजनीन भसीन ने दिए  अधिकारियों को निर्देश
रेवाड़ी 24 मार्च(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जिलावासियों से आह्वïान किया कि पूरे प्रदेश के साथ जिला में कोरोना वायरस महामारी को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरते और इसको लेकर पूरी तरह सावधानी बरतें और अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि जिलावासी अतिआवश्यक होने पर ही घरों से निकलें। 
जिलाधीश ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर लघु सचिवालय परिसर में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को लॉकडाउन के आदेशों  की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने को कहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि जिला में लॉ एंड आर्डर की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित  करवाई जाए तथा आदेशों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। 
डीएम यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला में धारा 144 लगी हुई है तथा पूरा जिला लॉकडाउन है, ऐसे में केवल अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित संस्थान आदि खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाह व भ्रांतियां फैलाने वाले लोगों को खिलाफ सख्त एक्शन लें।