Friday, 27 March 2020

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कोरोना की रोकथाम के लिए सांसद निधि से दिए 25 लाख रूपये

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कोरोना की रोकथाम के लिए सांसद निधि से दिए 25 लाख रूपये
--लॉकडाउन के दौरान हर जरूरतमंद तक पंहुचेगी सरकार, अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले, यहीं कोरोना से बचाव का तरीका 
रेवाड़ी, 27 मार्च(नवीन शर्मा) केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम व उपचार के लिए अपनी  सांसद निधि से 25 लाख रूपये की ग्रांट जारी की है। 
  केंद्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र से सांसद ने गुरूग्राम लोक सभा क्षेत्र के अंतगर्त रेवाड़ी व बावल विधान सभा क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम व उपचार के लिए 25 लाख रूपये की ग्रांट जारी करते हुए कहा कि लॉकडाउन के  दौरान किसी भी नागरिक को कोई परेशानी आने दी जाएगी। सरकार हर जरूरत मंद व्यक्ति तक पंहुच रही है।
  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन आपकी व आपके परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए लागू किया गया है। सभी ने मिलकर कोरोना को हराना है। राव इंद्रजीत सिहं ने कहा कि वे निरंतर प्रशासन के संपर्क में हैं और आमजन को किसी भी आवश्यक खादय सामग्री, दुध, एलपीजी, पशु चारा, दवाई आदि की परेशानी न हो इसकी वे निरंतर मानिटरिंग कर रहे हैं। क्षेत्रवासी धैर्य और संयम के साथ मिलकर इन 21 दिनों मे कोरोना को हराने  की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़े।