Thursday, 26 March 2020

लॉकडाउन के दौरान किराना, फल, सब्जी, दवाई आदि की दुकानें रहेंगी खुली// ग्रहकों के बीच रखें 6 फिट का गैप

लॉकडाउन के दौरान किराना, फल, सब्जी, दवाई, पशुचारा व पोल्ट्री फीड की दकानें खुली रहेंगी: जिलाधीश 
ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए करें प्रेरित, ग्राहकों के बीच रखें छह फीट गैप  
रेवाड़ी, 26 मार्च(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आमजन को खादय सामग्री, पशु चारा व दवाईयों की कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जिला में किराना, फल, सब्जी, दवाई, पशु चारा पोल्ट्री फीड की सभी दुकानें खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त रिहायशी क्षेत्रों में सब्जी और खादय सामग्री की ब्रिकी गाडिय़ों के माध्यम से भी की जा रही है। किसी भी नागरिक को लॉकडाउन के दौरान खादय सामग्री को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। शासन- प्रशासन स्तर पर सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी नागरिक को कोई परेशानी न हो। 
डीसी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए कारगर उपाय है। इसलिए लोगों को चाहिए कि अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और वे एक दूसरे से सम्पर्क  न करें तथा बातचीत करते समय लगभग 6 फिट का गैप मैनटेन करें। उन्होंने कहा कि हम जितना सोशल डिसटेंस मैनटेन करेंगे हम उतना ही ज्यादा कोरोना वायरस से बचे रहेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि शहर में आवश्यक सामग्री के लिए दुकान खोल रहे दुकानदार ग्राहकों के बीच 6 फिट की दूरी का गैप बनाकर रखें, इस व्यवस्था से आप और ग्राहक दोनों कोरोना से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में कई दुकानों पर ऐसी व्यवस्था की भी गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी पर कार्य करते हुए पूरी ऐतियात बरती जा रही है, लोगों को चाहिए कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें और धैर्य व संयम बनाए रखें।
डीसी ने कहा कि जिला में आवश्यक खाद्य सामग्री, दूध, एलपीजी, एनर्जी, बिजली, पेयजल, दवाईयां, पशु चारा आदि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जिला में खाद्य सामग्री के साथ-साथ पशु चारा की दुकान भी खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि जिला में आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाई, एलपीजी, दूध,पशु चारा व अन्य जरूरी सेवाएं निर्बाध जारी रहेंगी। किसी को भी बेवजह परेशान होने की जरूरत नहीं है तथा इनके लिए दुकानों पर लाइन न लगाएं और न ही अपने घरों में जरूरत से अधिक राशन का स्टाक करें। प्रशासन द्वारा गाडिय़ों के माध्यम से होम डिलीवरी की व्यवस्था करवाई गई है। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री एमआरपी दर पर ही मिलेगी।
उपायुक्त ने कहा कि आमजन इमरजेंसी के लिए वाहनों के पास के लिए ई-मेल आईडी vehiclepermissioncoronarwr@gmail.com पर आवेदन करें। आवेदन फार्म जिला की अधिकृत बैबसाईट रेवाड़ी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने स्पष्टï किया कि जिला में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है। जिला में 9 आइसोलेशन सैंटर और 5 क्वारंटाइन हाउस बनाए गए हैं।