Wednesday, 25 March 2020

एक एंबूलेंस चालक की अपील


कहा- आपके व आपके परिवार के साथ-साथ हमारी जिंदगी भी आपके हाथ
गलियों को रखे अतिक्रमणमुक्त, ताकि जरूरत पडऩे पर हर घर तक पहुंच सके एंबूलेस
रेवाड़ी, 25 मार्च (नवीन शर्मा) दोस्तों, आपके व आपके परिवार के साथ-साथ हमारी जिंदगी भी आपके हाथ में ही है। आप घर पर रहेंगे और संक्रमण से सुरक्षित रहोगे तो यह कोरोना आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आप स्वस्थ रहेंगे तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। दिन-रात मैं एक ही अपील करता रहता हूं कि कोई भी व्यक्ति कोरोना से पीडि़त न हो। आप अपनी गलियों को अतिक्रमणमुक्त रखें, ताकि जरूरत पडऩे पर प्रत्येक घर तक एंबूलेंस पहुंच सके। 
दोस्तों, मेरे पैर कांपते हैं, जब मैं अस्पताल की तरफ पैर करता हूं। परंतु मेरा कर्तव्य कहता है कि मैं अस्पताल में जाऊं और जितना मुझसे हो सकता है लोगों की सेवा करू, लोगों को जागरूक करू। हमारे बच्चों की जीवन रक्षा भी आप सभी के हाथ में है। अगर आप हमारे बच्चों को अनाथ होते नहीं देखना चाहते हो तो निवेदन है आप घर पर रहें। दोस्तों, अगर युद्ध की स्थिति होती तो शायद प्रधानमंत्री मोदी जी आपको स्वयं कहते हैं कि चलिए हथियार उठाइए और देश के लिए लड़े। परंतु इस कोरोना वायरस की भयानकता को समझिए। जान है तो जहान है। जीवन में गली में खड़े होने के लिए, दोस्तों से मिलने के लिए, रिश्तेदारों से मिलने के लिए बहुत समय आएगा। फिलहाल समय है आप स्वयं अपने घर पर रहे और दूसरों को भी घर पर रखने की कोशिश करें। ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।