-एडीजीपी ने पुलिसकर्मियों से मिलकर बढ़ाया हौंसला
-एसपी नाजनीन भसीन के साथ जिले की सीमा और नाको का निरीक्षण किया
रेवाड़ी 30 मार्च (नवीन शर्मा)लॉकडाउन की पूर्णतय सफलता सुनिश्चत करने के लिए सोमवार को साउथ रेंज रेवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा.आरसी मिश्रा एवं रेवाड़ी एसपी नाजनीन भसीन ने जिले की सीमा में स्थित राजस्थान के बॉर्डर के अलावा शहर में लगाए गए तमाम नाकों व बेसहारा लोगों के लिए बनाए गए राहत कैंप में पहुंच कर निरीक्षण किया। पुलिस ने बॉडर व जिले की सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना और उनका हौंसला बढ़ाते हुये उनकी प्रशंसा की।
एडीजीपी डा.आरसी मिश्रा ने कहा कि इस भयंकर बीमारी के बीच जिस तरह पुलिसकर्मी लॉकडाउन को सौ प्रतिशत सफल बनाने के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है, यह काबिले तारीफ है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली सुविधा की भी जानकारी ली। उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान शैल्टर होम का निरीक्षण करते हुए भी वहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले में लॉकडाउन पूरी तरह सफल है। पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर इसे पूर्णतय सफल बनाने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले की सीमा चारों तरफ से सील है। नाकों पर पर्याप्त पुलिसबल तैनात है। इसके अलावा हर चौक व चौराहों पर पुलिस तैनात है। आम जनता से भी यहीं अपील है कि जब तक लॉकडाउन है, वे बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले।