Tuesday, 24 March 2020

धारा 144 का उल्लंघन करने वाले आधे दर्जन दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज

-धारा 144 का उल्लंघन करने वाले आधे दर्जन दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज
-डीसी व एसपी ने दिनभर पूरे शहर का निरीक्षण किया
रेवाड़ी 24 मार्च(नवीन शर्मा) कोरोना वायरस के चलते लागू की गई धारा 144 के बावजूद जरूरत की चीजों की दुकानों के अलावा अन्य दुकानें खोलने वाले आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ मंगलवार को शहर थाना पुलिस  के केस दर्ज किये है। मंगलवार को उपायुक्त यशेन्द्र सिंह व एसपी नाजनीन भसीन ने पूरे शहर का दिनभर दौरा किया और जरूरत की दुकानों को छोड़कर बाकी की दुकानों खोलने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। ओर इसी दौरान जरूरत की चीजों के अलावा अन्य दुकान खोलने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज किये गए है। डीसी यशेन्द्र सिंह व एसपी नाजनीन भसीन ने बताया कि जिले की राजस्व सीमा में तुरंत प्रभाव से सभी प्राइवेट वाहनों को सड़क पर चलाने की पाबंदी है। कोई भी वाहन बिना अनुमति के नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद भी कुछ दुकानदारों द्वारा दुकाने खोलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पूरे शहर का निरीक्षण किया गया है। तमाम ड्यूटी मजिस्ट्रैट, अधिकारी व पुलिसबल लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए दिनरात जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि लोग घरों में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। इसमें आम जनता के साथ-साथ सभी व्यापारियों का भी सहयोग जरूरी है। क्योंकि इस समय जरा सी लापरवाही सब पर भारी पड़ सकती है। अफवाहों से बचते हुए प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को फोलो करें। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन हम सभी के लिए बहुत अहम है। इसलिए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए आम जनता प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बहुत ही जरूरी हो तभी एक ही व्यक्ति जरूरत की चीजो के लिए बाहर आएं। बेवजह भीड़ एकत्रित करना कानूनी अपराध की श्रेणी में है। इस महामारी से जंग लड़ने के लिए उठाया गया लॉकडाउन जैसा कदम आम जनता के हित में है। इसलिए सभी से अपील है कि वे खुद सुरक्षित रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखें, यह सब तभी सफल होगा, जब  घरों में रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह कुछ दिनों की पाबंदी है। इसके बाद सबकुछ सामान्य की तरह हो जाएगा।
-धारा 144 की उलंघना करने वाले इन दुकानदारों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
लॉकडाउन के बावजूद जरूरत की चीजों के अलावा दुकान खोलने वाले रेलवे चौक स्थित गोल हटी रेस्टोरेंट के मालिक मेहरवाड़ा निवासी मनीष चराया, बारा हजारी स्थित राजू प्रेशर कूकर रिपेरिंग हाउस संचालक बंजरवाड़ा निवासी  धर्मपाल, प्रजापति चौक पर मिष्ठान की दुकान खोलने वाले मध्यप्रदेश निवासी सुजान सिंह, सरकुलर रोड स्थित नसियाजी चौक पर फूल की दुकान खोलने वाले दिल्ली गेट जोगियों का मोहल्ला निवासी रमेश सैनी, नया बाजार में दुकान खुली रखने वाले वैद्यवाड़ा निवासी भगवान दास व मोती चौक पर मजमा लगाकर नारियल बेचते हुये भाड़ावास रोड़ न्यू आदर्श नगर निवासी राहुल के खिलाफ शहर थाना में केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।