आवश्यक सेवाओं की सप्लाई करने वाली कंपनियों को लॉकडाउन से दी गई छूट : डीसी
रेवाड़ी, 27 मार्च(नवीन शर्मा)उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान कोविड की रोकथाम के लिए आवश्यक वस्तुओं का निर्माण, सप्लाई व भंडारण करने वाली कंपनियों को लॉकडाउन से छूट दी गई है।
डीसी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फूड, फूड उत्पाद, दूध व दूध से उत्पाद, कृषि, सब्जी, फल, फेस मास्क, हेंड सैनिटाइजर, एल्कोहल व बलीच बेसड, फूड के लिए पैकिंग इंडस्ट्रीज, फार्मा इंडस्ट्रीज, पोल्ट्री, मीट, फिशरीज प्रोसैसिंग यूनिट, फूड इराडिएंटस यूनिट, कैटल, पॉल्ट्री फीड, पशु चारा मैन्यूफैक्चरिंग व टांसपोर्ट, इंडस्ट्रीयल यूनिट, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, वाटर प्यूरिफायर व प्यूरिफाईड वाटर, पब्ल्कि हेल्थ सर्विस में प्रयोग होने वाले एक्यूपमेंट व मैटिरियल, एनर्जी जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन व ट्रांसमिशन, आईटी सर्विस, आईटी एनेबल्ड सर्विस, आवश्यक सेवाओं से संबंधित डाटा सैंटर, प्रोडक्शन, ट्रासपोर्टेशन व सप्लाई चेन, ई-कॉमर्स ऑफ ऑल एसेंनशियल गुडस, पैस्ट, इंसेक्ट कंट्रोल व मैडिकल एक्यूपमैंट, जरूरी वस्तुओं से संबंधित वेयर हाउस, ग्रोसरी व ग्रेन आदि को लॉकडाउन के दौरान छूट प्रदान की गई है।