Tuesday, 24 March 2020

आमजन की मदद के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित:-जिलाधीश

आमजन की मदद के लिए जिला  नियंत्रण कक्ष स्थापित : जिलाधीश 
रेवाड़ी, 24 मार्च(नवीन शर्मा) जिला प्रशासन द्वारा आमजन की सुविधा के लिए कोरोना की रोकथाम से संबंधित जानकारी व मदद के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष/ वार रूम का टोल फ्री नंबर 1950, कोविड-19 हैल्प लाइन नंबर 01274-250764 व मोबाइल नंबर 9966777510 , एंबूलेंस सेवा के लिए 102 व 108 तथा सिविल सर्जन रेवाड़ी 01274-250764 है। 
जिलाधीश  यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आमजन कार्यालयों में आने की बजाए अपने घर सेे ही इन नंबर पर कोविड-19से संबंधित जानकारी व मदद लें और अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित रखें। जिलाधीश ने कहा कि इन सभी नंबरों पर 24 सौ घंटे सेवा जारी  रहेगी।