Wednesday, 25 March 2020

-प्रधानमंत्री मोदी की अपील लॉक डाउन ,रेवाड़ी में हुई कर्फ्यू साबित

-मेडिकल स्टोर को छोड़ सब्जी मंडी व करियाणा स्टोर सहित समस्त दुकाने बंद
-पुलिस भी नजर आई मुस्तैद, नाकाबंदी कर शहर में घुसने वालों को खदेड़ा
-महर्षि वाल्मीकि ट्रस्ट के प्रधान व डॉक्टर ने लोगों को सेनेटाइजर व मास्क बाट किया जागरूक
रेवाड़ी 25 मार्च (नवीन शर्मा)प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम की गई अपील का रेवाड़ी में यह असर दिखाई दिया कि बुधवार को पूरे शहर में कर्फ्यू जैसा नजारा था लॉक डाउन के चलते लोग घरों से नहीं निकले केवल जरूरी सामान लाने ले जाने के लिए दुपहिया वाहन सड़कों पर दिखाई दिए ,जहां केवल मेडिकल स्टोर ही खुले रहें सब्जी मंडी व किराना स्टोर सहित शहर की समस्त दुकाने पूर्णता बंद रही ।शहर की सीमाओं पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई और वाहनों को शहर में नहीं घुसने दिया गया। वहीं पुलिस की मुस्तैदी ऐसी कि शहर में भी चल रहे टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों को पूरी चेकिंग के बाद आगे जाने दिया गया।
वहीं दूसरी ओर महर्षि वाल्मीकि ट्रस्ट के प्रधान सुनील ने मास्क बैठकर लोगों में जागरूकता जगाने का काम किया साथ ही हाथ जोड़ कर अपील की कि लोग 14 अप्रैल तक अपने घरों से ना निकले अगर लोग ऐसा करेंगे तो देश इस महामारी से लड़ने में कामयाब हो जाएगा |