जैन हाई स्कूल मदद के लिए आया आगे
रेवाड़ी 25 मार्च (नवीन शर्मा)इतिहास गवाह है जब जब देश पर संकट मंडराया है हम भारतीय सब कुछ भूलकर एक आवाज में खड़े हो जाते हैं कोरोना वायरस से बने हालत में शहर के नामी में शिक्षण संस्थान जैन हाई स्कूल ने डीसी रेवाड़ी को पत्र लिखकर हर तरह की मदद करने की पेशकश की है स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन ने लिखे पत्र में कहा कि आज देश और समाज से बड़ा कुछ नहीं है ना कोई अमीरी गरीबी या छोटे बड़े की सोच है इस बीमारी को खत्म करने के लिए अपने सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियां निभानी है जैन स्कूल ने प्रशासन से अपील की है कि वह हमारे संस्थान का किसी भी कार्य के लिए उपयोग कर सकते हैं हम पूरा सहयोग करेंगे स्कूल प्रबंधक लोगों के लिए अस्थाई मेडिकल या भोजनालय जैसी सेवा शुरू करना चाहता है हम तन मन धन से सहयोग करने के लिए तत्पर है हमें सेवा का मौका दिया जाए |