रेवाड़ी, 25 मार्च(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिलावासियों का आह्वïान करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिसटेंसिंग ही बचाव है। लोगों को चाहिए कि वे अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। जिला में आवश्यक खाद्य सामग्री, दूध, एलपीजी, एनर्जी, बिजली, पेयजल, दवाईयां, पशु चारा आदि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खादय सामग्री के साथ-साथ पशु चारा की दुकान भी खुली रहेंगी।
डीसी बुधवार को अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा पूरी गंभीरता से एतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से इस स्थिति में प्रशासन की ओर से किये जा रहे निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आमजन धैर्य और संयम बनाए रखें। किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि शहर में आवश्यक सामग्री के लिए दुकान खोल रहे दुकानदार ग्राहकों के बीच 6 फिट की दूरी का गैप बनाकर रखें, इस व्यवस्था से आप और ग्राहक दोनों कोरोना से सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि सीएमओ भी अस्पताल में ओपीडी के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था करवाए।
यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाई, एलपीजी, दूध,पशु चारा व अन्य जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है तथा इनके लिए दुकानों पर लाइन न लगाएं। प्रशासन द्वारा गाडिय़ों के माध्यम से होम डिलीवरी की व्यवस्था करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री एमआरपी दर पर ही मिलेगी।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसानों को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार के स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि इमरजेंसी के लिए वाहनों के पास के लिए ई-मेल आईडी vehiclepermissioncoronarwr@gmail.com पर आवेदन करें। आवेदन फार्म जिला की अधिकृत बैबसाईट रेवाड़ी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने स्पष्टï किया कि जिला में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है। जिला में 9 आइसोलेशन सैंटर और 5 क्वारंटाइन हाउस बनाए गए हैं। सिविल सर्जन को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा कोरोना वायरस बचाव से संबंधित सामान जैसे सैनिटाइजर, मास्क आदि की स्टॉक पूरा रखने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने कहा कि मैडिकल इमरजेंसी जैसे वाहनों को नहीं रोका जा रहा है। लेकिन नागरिक अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिना किसी कार्य के बाहर निकलने वालों को जरूर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इमरजेंसी वाले को कोई परेशानी नहीं होगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, सीटीएम संजीव कुमार, सीईओ जिप उदय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन-कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक की समीक्षा करते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह।