Tuesday, 31 March 2020

-मानवता के नाते पूरे सेवा भाव से काम कर रही रेवाड़ी पुलिस

-मानवता के नाते पूरे सेवा भाव से काम कर रही रेवाड़ी पुलिस
-झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जरूरतबन्द लोगों को पहुंचाई जा रही मदद
रेवाड़ी 31 मार्च (नवीन शर्मा)कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की पालना कराने के लिए तो पुलिस 24 घंटे सड़कों पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर ही रही है। साथ ही पुलिसकर्मी इस लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा ना रह जाए, इसके लिए भी चिंतित है। जरूरतबन्द लोगो की सेवा करना ही मानवता है इसी भाव से कार्य करते हुए रेवाड़ी पुलिस हर उस जरूरतमंद के द्वार तक पहुंच रही है, जिससे इस समय जरूरत है। रेवाड़ी में पुलिसकर्मी अपने स्तर पर ही गरीबों के बीच राशन लेकर पहुंच रहे है। मंगलवार को भी रोहड़ाई, जाटूसाना, सदर, मॉडल टाउन, कोसली पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की और उन्हें खाने पीने की वस्तुओं सहित फल-फ्रूट भी उपलब्ध कराएं।